वो एक्ट्रेस जिसने खूबसूरती से लोगों के दिलों पर चलाई थीं छुरिया, आज ऐसी दिखती हैं तुलिप जोशी
एक्ट्रेस तुलिप जोशी ने YRF की फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था. वो फिल्म 'मेरे यार की शादी है' में नजर आई थीं. इस फिल्म से उन्हें काफी स्पॉटलाइट मिली. लेकिन फिर कुछ साल काम करने के बाद एक्ट्रेस ग्लैमर की दुनिया से गायब हो गईं. उन्हें आखिरी बार सलमान खान की फिल्म जय हो में देखा गया था. इस फिल्म में उनकी कैमियो अपीरियंस थी. अब तुलिप क्या करती हैं, ये जानने के लिए भी फैंस बैचेन रहते हैं. तुलिप ने चार साल रिलेशनशिप में रहने के बाद कैप्टन विनोद नायर संग शादी कर ली थी. अब तुलिप ग्लैमर की दुनिया छोड़ पति के साथ बिजनेस चलाती हैं. वो अपना ज्यादातर समय कंपनी को मैनेज करने में लगाती हैं. तुलिप जोशी को ऐसे मिली पहचान तुलिप जोशी का जन्म मुंबई में हुई था. 11 सितंबर को उनका बर्थडे है. उनके पिता हिंदू गुजराती हैं और मां क्रिश्चियन हैं. तुलिप ने फेमिना मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया था. हालांकि, वो फाइनल तक नहीं पहुंच पाई थी. लेकिन उनकी खूबसूरती ने सुर्खियां बटोर ली थीं. तुलिप को कई टीवी कमर्शियल मिले थे. View this post on Instagram A post shared by Tulip Joshi (@tulipkjoshi) इसके बाद उन्होंने यश चोपड़ा के बेटे आदित्य चोपड़ा का वेडिंग रिसेप्शन अटेंड किया था. जहां उन्हें काफी अटेंशन मिली थी. इसके बा उन्हें फिल्म मेरे यार की शादी है के लिए ऑडिशन देने के लिए कहा गया था. तुलिप ने ऑडिशन दिया और उन्हें वो फिल्म मिल गई. अब तुलिप काफी बदल गई हैं. सोशल मीडिया पर वो अपने लुक्स की फोटोज शेयर करती रहती हैं. तुलिप को पहचान पाना भी मुश्किल है. बढ़ती उम्र के साथ उनकी खूबसूरती भी बढ़ती जा रही है. तुलिप अपनी फिटनेस पर काफी फोकस रहती हैं. तुलिप का स्टाइल जबरदस्त है. इन फिल्मों में दिखीं तुलिप जोशी तुलिप ने विलेन, दिल मांगे मोर, मिशन 90 डेज, धोखा, कभी कहीं, सुपरस्टार, डैडी कूल, रनवे, होस्टल, यारा ओ दिलदारा, आई एम सिंह, जट्ट एयरवेज जैसी फिल्में की हैं.

एक्ट्रेस तुलिप जोशी ने YRF की फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था. वो फिल्म 'मेरे यार की शादी है' में नजर आई थीं. इस फिल्म से उन्हें काफी स्पॉटलाइट मिली. लेकिन फिर कुछ साल काम करने के बाद एक्ट्रेस ग्लैमर की दुनिया से गायब हो गईं. उन्हें आखिरी बार सलमान खान की फिल्म जय हो में देखा गया था. इस फिल्म में उनकी कैमियो अपीरियंस थी.
अब तुलिप क्या करती हैं, ये जानने के लिए भी फैंस बैचेन रहते हैं. तुलिप ने चार साल रिलेशनशिप में रहने के बाद कैप्टन विनोद नायर संग शादी कर ली थी. अब तुलिप ग्लैमर की दुनिया छोड़ पति के साथ बिजनेस चलाती हैं. वो अपना ज्यादातर समय कंपनी को मैनेज करने में लगाती हैं.
तुलिप जोशी को ऐसे मिली पहचान
तुलिप जोशी का जन्म मुंबई में हुई था. 11 सितंबर को उनका बर्थडे है. उनके पिता हिंदू गुजराती हैं और मां क्रिश्चियन हैं. तुलिप ने फेमिना मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया था. हालांकि, वो फाइनल तक नहीं पहुंच पाई थी. लेकिन उनकी खूबसूरती ने सुर्खियां बटोर ली थीं. तुलिप को कई टीवी कमर्शियल मिले थे.
View this post on Instagram
इसके बाद उन्होंने यश चोपड़ा के बेटे आदित्य चोपड़ा का वेडिंग रिसेप्शन अटेंड किया था. जहां उन्हें काफी अटेंशन मिली थी. इसके बा उन्हें फिल्म मेरे यार की शादी है के लिए ऑडिशन देने के लिए कहा गया था. तुलिप ने ऑडिशन दिया और उन्हें वो फिल्म मिल गई. अब तुलिप काफी बदल गई हैं. सोशल मीडिया पर वो अपने लुक्स की फोटोज शेयर करती रहती हैं. तुलिप को पहचान पाना भी मुश्किल है. बढ़ती उम्र के साथ उनकी खूबसूरती भी बढ़ती जा रही है. तुलिप अपनी फिटनेस पर काफी फोकस रहती हैं. तुलिप का स्टाइल जबरदस्त है.
इन फिल्मों में दिखीं तुलिप जोशी
तुलिप ने विलेन, दिल मांगे मोर, मिशन 90 डेज, धोखा, कभी कहीं, सुपरस्टार, डैडी कूल, रनवे, होस्टल, यारा ओ दिलदारा, आई एम सिंह, जट्ट एयरवेज जैसी फिल्में की हैं.
What's Your Reaction?






