वो एक्टर जिसके एक पंच की वजह से जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे थे अमिताभ बच्चन, हाथ से चली गई थी सारी फिल्में

एक्टर पुनीत इस्सर को 'महाभारत' में 'दुर्योधन' के रोल के लिए जाना जाता है. पुनीत इस्सर ने फिल्मों और टीवी दोनों जगह काम किया है और खूब नेम-फेम कमाया है. हालांकि, पुनीत इस्सर के साथ एक ऐसा वाकया हुआ था, जिसने उनरी पूरी जिंदगी बदल दी थी. उन्हें काम मिलना तक बंद हो गया था. वो 6 साल तक बिना काम के थे. पुनीत इस्सर के एक पंच से अमिताभ बच्चन हो गए थे घायल दरअसल, 1982 में पुनीत और अमिताभ बच्चन फिल्म कुली में काम कर रहे थे. इस फिल्म में पुनीत विलेन के रोल में थे. एक एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान पुनीत को अमिताभ बच्चन को एक पंच मारना था. इस फाइट सीक्वेंस में पुनीत का वो पंच अमिताभ को इतना ज्यादा तेज लगा कि अमिताभ को हॉस्पिटल में भर्ती करवाना पड़ा. वो जिंदगी और मौत से जूझ रहे थे. अमिताभ को क्लिनिकली डेड घोषित कर दिया गया था. इस हादसे से पूरा देश शॉक्ड रह गया था.           View this post on Instagram                       A post shared by ABHISHAR "GEETA" SHUKLA (@abhishar_geeta_shukla) पुनीत ने बताया था कि इस हादसे के बाद उनके हाथ से काम चला गया था. Digital Commentary, से बातचीत में पुनीत ने वो फेज याद किया था. उस मुश्किल फेज ने पुनीत को बहुत कुछ सिखाया. एक्टर को काम मिलना हो गया था बंद पुनीत ने कहा, 'इस हादसे के बाद लोग मुझसे डरने लगे थे. उन्होंने कहा कि मैं 8th डिग्री ब्लैक बेल्ट होल्डर कहा. लोगों ने थ्योरीज बनानी शुरू कर दी थी. अगर इतना हल्का पंच अमिताभ बच्चन को घायल कर सकता है तो अगर वो पूरा जोर लगाते तो क्या होता.' इसके बाद पुनीत 6 साल तक बेरोजगार थे. लेकिन पुनीत ने उम्मीद नहीं छोड़ी. पुनीत ने कहा, 'हो सकता है कि ये बहुत मुश्किल पीरियड था. लेकिन इसने मुझे बेहतर एक्टर और इंसान बनाया.' पुनीत इस्सर ने द बंगाल फाइल्स, गर्व, वंशज, पुराना मंदिर, सनम बेवफा जैसी फिल्में की हैं.  

Sep 11, 2025 - 14:30
 0
वो एक्टर जिसके एक पंच की वजह से जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे थे अमिताभ बच्चन, हाथ से चली गई थी सारी फिल्में

एक्टर पुनीत इस्सर को 'महाभारत' में 'दुर्योधन' के रोल के लिए जाना जाता है. पुनीत इस्सर ने फिल्मों और टीवी दोनों जगह काम किया है और खूब नेम-फेम कमाया है. हालांकि, पुनीत इस्सर के साथ एक ऐसा वाकया हुआ था, जिसने उनरी पूरी जिंदगी बदल दी थी. उन्हें काम मिलना तक बंद हो गया था. वो 6 साल तक बिना काम के थे.

पुनीत इस्सर के एक पंच से अमिताभ बच्चन हो गए थे घायल

दरअसल, 1982 में पुनीत और अमिताभ बच्चन फिल्म कुली में काम कर रहे थे. इस फिल्म में पुनीत विलेन के रोल में थे. एक एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान पुनीत को अमिताभ बच्चन को एक पंच मारना था. इस फाइट सीक्वेंस में पुनीत का वो पंच अमिताभ को इतना ज्यादा तेज लगा कि अमिताभ को हॉस्पिटल में भर्ती करवाना पड़ा. वो जिंदगी और मौत से जूझ रहे थे. अमिताभ को क्लिनिकली डेड घोषित कर दिया गया था. इस हादसे से पूरा देश शॉक्ड रह गया था.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ABHISHAR "GEETA" SHUKLA (@abhishar_geeta_shukla)

पुनीत ने बताया था कि इस हादसे के बाद उनके हाथ से काम चला गया था. Digital Commentary, से बातचीत में पुनीत ने वो फेज याद किया था. उस मुश्किल फेज ने पुनीत को बहुत कुछ सिखाया.

एक्टर को काम मिलना हो गया था बंद

पुनीत ने कहा, 'इस हादसे के बाद लोग मुझसे डरने लगे थे. उन्होंने कहा कि मैं 8th डिग्री ब्लैक बेल्ट होल्डर कहा. लोगों ने थ्योरीज बनानी शुरू कर दी थी. अगर इतना हल्का पंच अमिताभ बच्चन को घायल कर सकता है तो अगर वो पूरा जोर लगाते तो क्या होता.'

इसके बाद पुनीत 6 साल तक बेरोजगार थे. लेकिन पुनीत ने उम्मीद नहीं छोड़ी. पुनीत ने कहा, 'हो सकता है कि ये बहुत मुश्किल पीरियड था. लेकिन इसने मुझे बेहतर एक्टर और इंसान बनाया.' पुनीत इस्सर ने द बंगाल फाइल्स, गर्व, वंशज, पुराना मंदिर, सनम बेवफा जैसी फिल्में की हैं.

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow