वॉर 2 और कुली के बॉक्स ऑफिस क्लैश से पहले ऋतिक रोशन ने लिखा पोस्ट, रजनीकांत को दी बधाई

सुपरस्टार रजनीकांत ने एक्टिंग इंडस्ट्री में 50 साल पूरे कर लिए हैं. आज उनकी जिंदगी का एक बेहद खास दिन है और इसी खुशी में उन्हें सभी काफी विश भी भेज रहे हैं. उन ही में एक विश उनके एक स्टूडेंट की तरफ से आई है. लेजेंडरी एक्टर रजनीकांत की इस अचीवमेंट के लिए बॉलीवुड एक्र ऋतिक रोशन ने एक प्यारा और इमोशनल नोट अपने इंस्पिरेशन के लिए लिखा. बता दें कि ऋतिक रोशन की अपकमिंग एक्शन वॉर 2 और रजनीकांत की कुली एक साथ बॉक्स ऑफिस पर 14 अगस्त को ही रिलीज हो रही है. ऋतिक रोशन ने रजनीकांत के लिए लिखा वॉर 2 के रिलीज होने के एक दिन पहले ऋतिक रोशन ने X पर एक स्वीट नोट लेजेंडरी एक्टर के लिए लिखा. 50 साल रजनीकांत के इंडियन फिल्म इंडस्ट्री पर पूरे करते हुए, ऋतिक ने रजनीकांत के लिगेसी और ऑन स्क्रीन मैजिक को शॉट आउट दिया. ऋतिक ने रजनीकांत को अपना फर्स्ट टीचर बताया और कहा कि कैसी उनकी एक्टिंग जर्नी रजनीकांत के साथ शुरू हुई. ऋतिक ने लिखा, 'मैंने अपना फर्स्ट स्टेप एक्टर के तौर पर आपके साथ लिया, मेरे फर्स्ट टीचर हो और आप एक इंस्पिरेशन और स्टैंडर्ड सेट करते हो. बधाई हो 50 साल ऑन स्क्रीन मैजिक पूरे करते हुए.' 1986 की फिल्म 'भगवान दादा' जिनको नहीं पता है उनके लिए बता दें कि ऋतिक रोशन ने रजनीकांत के साथ 'भगवान दादा' 1986 की मूवी में चाइल्ड एक्टर के तौर पर साथ काम किया था. वॉर 2 और कुली के बॉक्स ऑफिस क्लैश से पहले ऋतिक ने मेगास्टार रजनीकांत के लिए हाटवॉर्मिंग जेस्चर से लोग काफी खुश हैं. दोनो की अपकमिंग फिल्म अब दोनों फिल्मों की बात करें तो ऋतिक फिर से अपने पॉपुलर कैरेक्टर मेजर कबीर के साथ ऑन स्क्रीन नजर आएंगे. वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की वॉर सिक्स्थ इंस्टॉलमेंट है. इस फिल्म में ऋतिक के साथ जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी लीड रोल में नजर आएंगे. अयान मुखर्जी ने इस फ़िल्म को डायरेक्ट किया है और वॉर 2 को आदित्य चोपड़ा की यशराज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है. यह फ़िल्म 14 अगस्त को थियेटर में हिंदी, तेलुगु और तमिल में रिलीज़ होगी.  कुली भी 14 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है. रजनीकांत के साथ इस मूवी में नागार्जुन, सौबिन शाहिर, उपेंद्र, श्रुति हसन,सत्यराज और आमिर खान नजर आएंगे.

Aug 13, 2025 - 20:30
 0
वॉर 2 और कुली के बॉक्स ऑफिस क्लैश से पहले ऋतिक रोशन ने लिखा पोस्ट, रजनीकांत को दी बधाई

सुपरस्टार रजनीकांत ने एक्टिंग इंडस्ट्री में 50 साल पूरे कर लिए हैं. आज उनकी जिंदगी का एक बेहद खास दिन है और इसी खुशी में उन्हें सभी काफी विश भी भेज रहे हैं. उन ही में एक विश उनके एक स्टूडेंट की तरफ से आई है. लेजेंडरी एक्टर रजनीकांत की इस अचीवमेंट के लिए बॉलीवुड एक्र ऋतिक रोशन ने एक प्यारा और इमोशनल नोट अपने इंस्पिरेशन के लिए लिखा.

बता दें कि ऋतिक रोशन की अपकमिंग एक्शन वॉर 2 और रजनीकांत की कुली एक साथ बॉक्स ऑफिस पर 14 अगस्त को ही रिलीज हो रही है.

ऋतिक रोशन ने रजनीकांत के लिए लिखा

वॉर 2 के रिलीज होने के एक दिन पहले ऋतिक रोशन ने X पर एक स्वीट नोट लेजेंडरी एक्टर के लिए लिखा. 50 साल रजनीकांत के इंडियन फिल्म इंडस्ट्री पर पूरे करते हुए, ऋतिक ने रजनीकांत के लिगेसी और ऑन स्क्रीन मैजिक को शॉट आउट दिया. ऋतिक ने रजनीकांत को अपना फर्स्ट टीचर बताया और कहा कि कैसी उनकी एक्टिंग जर्नी रजनीकांत के साथ शुरू हुई.

ऋतिक ने लिखा, 'मैंने अपना फर्स्ट स्टेप एक्टर के तौर पर आपके साथ लिया, मेरे फर्स्ट टीचर हो और आप एक इंस्पिरेशन और स्टैंडर्ड सेट करते हो. बधाई हो 50 साल ऑन स्क्रीन मैजिक पूरे करते हुए.'

1986 की फिल्म 'भगवान दादा'

जिनको नहीं पता है उनके लिए बता दें कि ऋतिक रोशन ने रजनीकांत के साथ 'भगवान दादा' 1986 की मूवी में चाइल्ड एक्टर के तौर पर साथ काम किया था. वॉर 2 और कुली के बॉक्स ऑफिस क्लैश से पहले ऋतिक ने मेगास्टार रजनीकांत के लिए हाटवॉर्मिंग जेस्चर से लोग काफी खुश हैं.

दोनो की अपकमिंग फिल्म

अब दोनों फिल्मों की बात करें तो ऋतिक फिर से अपने पॉपुलर कैरेक्टर मेजर कबीर के साथ ऑन स्क्रीन नजर आएंगे. वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की वॉर सिक्स्थ इंस्टॉलमेंट है. इस फिल्म में ऋतिक के साथ जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी लीड रोल में नजर आएंगे. अयान मुखर्जी ने इस फ़िल्म को डायरेक्ट किया है और वॉर 2 को आदित्य चोपड़ा की यशराज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है. यह फ़िल्म 14 अगस्त को थियेटर में हिंदी, तेलुगु और तमिल में रिलीज़ होगी. 

कुली भी 14 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है. रजनीकांत के साथ इस मूवी में नागार्जुन, सौबिन शाहिर, उपेंद्र, श्रुति हसन,
सत्यराज और आमिर खान नजर आएंगे.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow