विजय देवरकोंडा की 'किंगडम' का चल गया जादू, फिल्म की ओपनिंग रही धमाकेदार, ये रिकॉर्ड भी बनाया

विजय देवरकोंडा की ‘किंगडम’ साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक थी. कई बार फिल्म की रिलीज डेट टली उसके बाद, फाइनली ये स्पाई-एक्शन ड्रामा 31 जुलाई को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई. फिल्म को दर्शको से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. इसी के साथ इसने शानदार ओपनिंग की है. चलिए यहां जानते हैं ‘किंगडम’ का पहले दिन का कलेक्शन कितना रहा है? ‘किंगडम’ ने कितने करोड़ से की ओपनिंग? विजय देवरकोंडा की पिछली कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर काफी निराशाजनक परफॉर्म किया था. वहीं एक्टर को ‘किंगडम’ से काफी उम्मीदें थीं.वैसे इस फिल्म का रिलीज से पहले ही अच्छा-खासा बज बन गया था.  सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद इसे क्रिटिक्स और दर्शकों  से शानदार रिस्पॉन्स मिला. फिल्म की सोशल मीडिया पर भी काफी तारीफ हो रही है. कई फैंस ने ‘किंगडम’ को विजय देवरकोंडा का पावरफुल कमबैक कहा है. इसी के साथ फिल्म ने पहले दिन धमाकेदार कलेक्शन भी किया है. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘किंगडम’ ने रिलीज के पहले दिन 15.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. हालांकि ये शुरुआती आंकड़ें हैं ऑफिशियल डाटा आने के बाद इनमें थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है. ‘किंगडम’ बनी विजय के करियर की दूसरी बड़ी ओपनरविजय देवरकोंडा की ‘किंगडम’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है. हालांकि ये एक्टर के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बनने से चूक गई है. विजय की हाईएस्ट ओपनिंग फिल्म लाइगर है जिसने 15.95 करोड़ की कमाई की थी. हालांकि ये डिजास्टर साबित हुई थी. वहीं ‘किंगडम’ अब एक्टर की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है. एक्टर की टॉप 4 ओपनर में ये शामिल हैं. लाइगर- 15.95 करोड़ ‘किंगडम’- 15.50 करोड़ट खुशी- 15.25 करोड़ द फैमिली स्टार- 5.75 करोड़ फिल्म के बारे में'जर्सी' फेम गौतम तिन्ननुरी द्वारा निर्देशित, 'किंगडम' में विजय देवरकोंडा ने एक कांस्टेबल की भूमिका निभाई है जो एक सीक्रेट मिशन के लिए अंडरकवर जाता है. फिल्म में भाग्यश्री बोरसे, सत्य देव और अयप्पा पी शर्मा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. अनिरुद्ध रविचंदर का म्यूजिक फिल्म का प्लस पॉइंट है. उनके म्यूजिक और बैकग्राउंड स्कोर को काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म के पहले पार्ट की खूब तारीफ हुई है वहीं सेकंड हाफ को मिक्स्ड रिव्यू मिला है, इसके बावजूद, 'किंगडम' ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. ये भी पढ़ें:-'सैयारा' बनी तूफान, घटती कमाई के बावजूद 14वें दिन 'कबीर सिंह' सहित इन 3 फिल्मों का किया शिकार, जानें-टोटल कलेक्शन  

Aug 1, 2025 - 08:30
 0
विजय देवरकोंडा की 'किंगडम' का चल गया जादू, फिल्म की ओपनिंग रही धमाकेदार, ये रिकॉर्ड भी बनाया

विजय देवरकोंडा की ‘किंगडम’ साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक थी. कई बार फिल्म की रिलीज डेट टली उसके बाद, फाइनली ये स्पाई-एक्शन ड्रामा 31 जुलाई को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई. फिल्म को दर्शको से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. इसी के साथ इसने शानदार ओपनिंग की है. चलिए यहां जानते हैं ‘किंगडम’ का पहले दिन का कलेक्शन कितना रहा है?

किंगडम ने कितने करोड़ से की ओपनिंग?
विजय देवरकोंडा की पिछली कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर काफी निराशाजनक परफॉर्म किया था. वहीं एक्टर को ‘किंगडम’ से काफी उम्मीदें थीं.वैसे इस फिल्म का रिलीज से पहले ही अच्छा-खासा बज बन गया था.  सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद इसे क्रिटिक्स और दर्शकों  से शानदार रिस्पॉन्स मिला. फिल्म की सोशल मीडिया पर भी काफी तारीफ हो रही है. कई फैंस ने ‘किंगडम’ को विजय देवरकोंडा का पावरफुल कमबैक कहा है. इसी के साथ फिल्म ने पहले दिन धमाकेदार कलेक्शन भी किया है.

  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘किंगडम’ ने रिलीज के पहले दिन 15.50 करोड़ का कलेक्शन किया है.
  • हालांकि ये शुरुआती आंकड़ें हैं ऑफिशियल डाटा आने के बाद इनमें थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है.

किंगडम बनी विजय के करियर की दूसरी बड़ी ओपनर
विजय देवरकोंडा की ‘किंगडम’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है. हालांकि ये एक्टर के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बनने से चूक गई है. विजय की हाईएस्ट ओपनिंग फिल्म लाइगर है जिसने 15.95 करोड़ की कमाई की थी. हालांकि ये डिजास्टर साबित हुई थी. वहीं ‘किंगडम’ अब एक्टर की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है. एक्टर की टॉप 4 ओपनर में ये शामिल हैं.

  • लाइगर- 15.95 करोड़
  • ‘किंगडम’- 15.50 करोड़ट
  • खुशी- 15.25 करोड़
  • द फैमिली स्टार- 5.75 करोड़

फिल्म के बारे में
'जर्सी' फेम गौतम तिन्ननुरी द्वारा निर्देशित, 'किंगडम' में विजय देवरकोंडा ने एक कांस्टेबल की भूमिका निभाई है जो एक सीक्रेट मिशन के लिए अंडरकवर जाता है. फिल्म में भाग्यश्री बोरसे, सत्य देव और अयप्पा पी शर्मा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. अनिरुद्ध रविचंदर का म्यूजिक फिल्म का प्लस पॉइंट है. उनके म्यूजिक और बैकग्राउंड स्कोर को काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म के पहले पार्ट की खूब तारीफ हुई है वहीं सेकंड हाफ को मिक्स्ड रिव्यू मिला है, इसके बावजूद, 'किंगडम' ने दर्शकों का दिल जीत लिया है.

ये भी पढ़ें:-'सैयारा' बनी तूफान, घटती कमाई के बावजूद 14वें दिन 'कबीर सिंह' सहित इन 3 फिल्मों का किया शिकार, जानें-टोटल कलेक्शन

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow