विक्रांत मैसी का बेटा ना तो हिंदू है, न मुसलमान, न क्रिश्चियन! वरदान के धर्म को लेकर एक्टर ने लिया बड़ा फैसला
12वीं फेल मूवी से पॉपुलैरिटी हासिल करने वाले विक्रांत मैसी इन दिनों प्रोफेशनल नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. विक्रांत ने शीतल ठाकुर के संग 14 फरवरी 2022 में सात फेरे लिए थे. पीछले साल ही विक्रांत की वाइफ ने बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम कपल ने वरदान रखा. हाल ही में एक्टर ने खुलासा किया है कि बेटे की परवरिश वो एकदम अलग तरीके से कर रहे हैं. विक्रांत और शीतल ने बेटे के बर्थ सर्टिफिकेट पर उसका धर्म नहीं लिखवाया है.रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट में विक्रांत ने कहा कि धर्म एक व्यक्तिगत पसंद है. जीवन जीने का मेरे लिए ये एक तरीका है. हर किसी को अपना धर्म चुनने का अधिकार होना चाहिए, ऐसा मुझे लगता है. मेरे घर में आपको हर धर्म के लोग मिलेंगे. मैं मानता हूं कि धर्म को इंसानों ने बनाया है. मैं पूजा करता हूं, गुरुद्वारा भी जाता हूं, दरगाह जाता हूं. इन सबसे मुझे शांति मिलती है.विक्रांत ने कहा कि मैं चाहता हूं कि मेरा बेटा बिना किसी धार्मिक लेबल और भेदभाव के बड़ा होना चाहिए. View this post on Instagram A post shared by Vikrant Massey (@vikrantmassey) जब वो बड़ा होगा और सारी चीजों को समझने लगेगा तो अपनी पसंद खुद चुन लेगा.एक्टर ने कहा कि बेटे के बर्थ सर्टिफिकेट पर हमने धर्म के कॉलम को खाली छुड़वा दिया. ऐसे में जब उसका जन्म प्रमाण पत्र बनकर आया तब उस पर धर्म नहीं लिखा था. विक्रांत ने आगे कहा कि मुझे पता चले कि मेरा बेटा किसी इंसान के साथ उसके व्यवहार के आधार पर बिहेव कर रहा है तो मुझे बहुत दुख होगा.क्योंकि अपने बेटे की परवरिश मैं ऐसे नहीं कर रहा हूं. बता दें विक्रांत ऐसे परिवार से ताल्लुक रखते हैं, जहां लोग धर्म और जात-पात में विश्वास नहीं रखते हैं. एक्टर के पिता ईसाई, मां सिख और बड़ा भाई मुस्लिम है. ये भी पढ़ें:-टॉप क्रिकेटर के संग बॉबी डार्लिंग ने किया 'वन नाइट स्टैंड'? नाम जान आप भी हो जाएंगे हैरान

12वीं फेल मूवी से पॉपुलैरिटी हासिल करने वाले विक्रांत मैसी इन दिनों प्रोफेशनल नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. विक्रांत ने शीतल ठाकुर के संग 14 फरवरी 2022 में सात फेरे लिए थे. पीछले साल ही विक्रांत की वाइफ ने बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम कपल ने वरदान रखा.
हाल ही में एक्टर ने खुलासा किया है कि बेटे की परवरिश वो एकदम अलग तरीके से कर रहे हैं. विक्रांत और शीतल ने बेटे के बर्थ सर्टिफिकेट पर उसका धर्म नहीं लिखवाया है.रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट में विक्रांत ने कहा कि धर्म एक व्यक्तिगत पसंद है. जीवन जीने का मेरे लिए ये एक तरीका है.
हर किसी को अपना धर्म चुनने का अधिकार होना चाहिए, ऐसा मुझे लगता है. मेरे घर में आपको हर धर्म के लोग मिलेंगे. मैं मानता हूं कि धर्म को इंसानों ने बनाया है. मैं पूजा करता हूं, गुरुद्वारा भी जाता हूं, दरगाह जाता हूं. इन सबसे मुझे शांति मिलती है.विक्रांत ने कहा कि मैं चाहता हूं कि मेरा बेटा बिना किसी धार्मिक लेबल और भेदभाव के बड़ा होना चाहिए.
View this post on Instagram
जब वो बड़ा होगा और सारी चीजों को समझने लगेगा तो अपनी पसंद खुद चुन लेगा.एक्टर ने कहा कि बेटे के बर्थ सर्टिफिकेट पर हमने धर्म के कॉलम को खाली छुड़वा दिया. ऐसे में जब उसका जन्म प्रमाण पत्र बनकर आया तब उस पर धर्म नहीं लिखा था.
विक्रांत ने आगे कहा कि मुझे पता चले कि मेरा बेटा किसी इंसान के साथ उसके व्यवहार के आधार पर बिहेव कर रहा है तो मुझे बहुत दुख होगा.क्योंकि अपने बेटे की परवरिश मैं ऐसे नहीं कर रहा हूं. बता दें विक्रांत ऐसे परिवार से ताल्लुक रखते हैं, जहां लोग धर्म और जात-पात में विश्वास नहीं रखते हैं. एक्टर के पिता ईसाई, मां सिख और बड़ा भाई मुस्लिम है.
ये भी पढ़ें:-टॉप क्रिकेटर के संग बॉबी डार्लिंग ने किया 'वन नाइट स्टैंड'? नाम जान आप भी हो जाएंगे हैरान
What's Your Reaction?






