‘लाइफ तो चलती है...’, ब्लॉग बनाने पर ट्रोल हुईं दीपिका कक्कड़ की ननद, अब दिया मुहंतोड़ जवाब
Saba Ibrahim Troll: टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ का हाल ही में स्टेज 2 का लिवर कैंसर हुआ था. जिसके बाद  एक्ट्रेस की सर्जरी हुई है. अस्पताल में 11 दिन गुजारने के बाद अब एक्ट्रेस घर लौट आई है. वहीं जब दीपिका अस्पताल में भर्ती थी तो उनकी ननद सबा इब्राहिम डेली व्लॉगिंग कर रही थी. हाल ही में सबा भी एक बेटे की मां बनी है. अपनी ये जर्नी उन्होंने फैंस के साथ शेय़र की. लेकिन इसको लेकर उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है. अब ट्रोल करने वालों को सबा ने करारा जवाब दिया है. सबा ने दिया ट्रोलर्स को जवाब सबा इब्राहिम ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है. इस व्लॉग में सबा कहती हैं कि जब से भाभी गर आई हैं, सब अच्छा हो गया है. अब सब नॉर्मल है और रूहान भी काफी खुश है. कुछ लोग मुझे बोलते हैं कि घर में इतनी दिक्कतें चल रही हैं फिर आप वीडियोज बना रहे हैं. तो उन्हें बता दूं कि, ‘काम सबके लिए जरूरी है.’           View this post on Instagram                       A post shared by Saba khalid Ibrahim (@saba_ka_jahaan) ‘लाइफ चलती रहती है और काम जरुरी’ सबा ने आगे ये भी कहा कि, ‘खुशी हो या गम, काम तो करना ही पड़ता है. जिंदगी यही है. कुछ लोग इसे नहीं समझते हैं. वो नहीं समझते कि इंसान से परिवार भी जुड़ा होता है. लाइफ चलती रहती है और काम करना भी जरुरी है.’ बता दें कि सबा हाल ही में एक बेटे की मां बनी हैं. जिसकी फोटो उन्होंने फैंस के साथ भी शेयर की है. कितनी है सबा इब्राहिम की नेटवर्थ? बता दें कि सबा इब्राहिम के यूट्यूब चैनल का नाम ‘सबा का जहान’ है. जो उन्होंने साल 2017 में शुरू किया था. आज इसपर 3.66 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. सबा हर महीने यूट्यूब ऐड्स, स्पॉन्सरशिप और ब्रांड कॉलेबोरेशन से 10 से 15 लाख तक कमाती हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी नेटवर्थ करीब 17 करोड़ रुपए हैं. सबा के मुंबई में दो घर और एक रेस्टोरेंट भी है. ये भी पढ़ें - करण जौहर के शो 'द ट्रेटर्स' की विनर बनीं उर्फी जावेद, जीती 1 करोड़ की प्राइज मनी? खुद ही खोल दी पोल  
                                Saba Ibrahim Troll: टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ का हाल ही में स्टेज 2 का लिवर कैंसर हुआ था. जिसके बाद एक्ट्रेस की सर्जरी हुई है. अस्पताल में 11 दिन गुजारने के बाद अब एक्ट्रेस घर लौट आई है. वहीं जब दीपिका अस्पताल में भर्ती थी तो उनकी ननद सबा इब्राहिम डेली व्लॉगिंग कर रही थी. हाल ही में सबा भी एक बेटे की मां बनी है. अपनी ये जर्नी उन्होंने फैंस के साथ शेय़र की. लेकिन इसको लेकर उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है. अब ट्रोल करने वालों को सबा ने करारा जवाब दिया है.
सबा ने दिया ट्रोलर्स को जवाब
सबा इब्राहिम ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है. इस व्लॉग में सबा कहती हैं कि जब से भाभी गर आई हैं, सब अच्छा हो गया है. अब सब नॉर्मल है और रूहान भी काफी खुश है. कुछ लोग मुझे बोलते हैं कि घर में इतनी दिक्कतें चल रही हैं फिर आप वीडियोज बना रहे हैं. तो उन्हें बता दूं कि, ‘काम सबके लिए जरूरी है.’
View this post on Instagram
‘लाइफ चलती रहती है और काम जरुरी’
सबा ने आगे ये भी कहा कि, ‘खुशी हो या गम, काम तो करना ही पड़ता है. जिंदगी यही है. कुछ लोग इसे नहीं समझते हैं. वो नहीं समझते कि इंसान से परिवार भी जुड़ा होता है. लाइफ चलती रहती है और काम करना भी जरुरी है.’ बता दें कि सबा हाल ही में एक बेटे की मां बनी हैं. जिसकी फोटो उन्होंने फैंस के साथ भी शेयर की है.
कितनी है सबा इब्राहिम की नेटवर्थ?
बता दें कि सबा इब्राहिम के यूट्यूब चैनल का नाम ‘सबा का जहान’ है. जो उन्होंने साल 2017 में शुरू किया था. आज इसपर 3.66 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. सबा हर महीने यूट्यूब ऐड्स, स्पॉन्सरशिप और ब्रांड कॉलेबोरेशन से 10 से 15 लाख तक कमाती हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी नेटवर्थ करीब 17 करोड़ रुपए हैं. सबा के मुंबई में दो घर और एक रेस्टोरेंट भी है.
ये भी पढ़ें -
करण जौहर के शो 'द ट्रेटर्स' की विनर बनीं उर्फी जावेद, जीती 1 करोड़ की प्राइज मनी? खुद ही खोल दी पोल
What's Your Reaction?