रुबीना दिलैक की बहन और पापा का हुआ एक्सीडेंट, पहाड़ों पर जाते वक्त पीछे से गाड़ी ने मारी टक्कर
एक्ट्रेस रुबीना दिलैक की छोटी बहन ज्योतिका दिलैक यूट्यूबर हैं. उनकी बहन ज्योतिका को बिग बॉस में भी देखा गया था, जब रुबीना बिग बॉस में थीं, तब वो गेस्ट के तौर पर पहुंचीं थी. हाल ही में रुबीना की बहन ने अपने यूट्यूब व्लॉग में बताया कि उनका एक्सीडेंट हो गया था. हालांकि, इस एक्सीडेंट में उन्हें चोट नहीं लगी और वो ठीक हैं. शिमला जाते वक्त हुआ एक्सीडेंट ज्योतिका दिलैक अपने पति रजत और पापा के साथ चंडीगढ़ से शिमला जा रही थीं. इसी दौरान रास्ते में उनकी गाड़ी को पीछे से एक गाड़ी ने टक्कर मार दी. इससे वो सभी बहुत डर गए. उनकी गाड़ी में बहुत बड़ा डेंट आ गया. कार की डिक्की खुल भी नहीं पा रही है. एक्सीडेंट जहां हुआ उस रास्ते पर काम चल रहा था और कीचड़ भी बहुत था. रुबीना की बहन और पापा बिल्कुल ठीक हैं. उन्हें कोई चोट नहीं लगी. इसके बाद वो ठीक से अपने घर चले गए. बता दें कि रुबीना दिलैक की बहन हाल ही में ट्रिप पर थाईलैंड गई थीं. इस ट्रिप से वो वापस घर लौट रही थीं. वहीं उनके पापा चंडीगढ़ में अपने सेब की खेती मंडी में बेचकर लौट रहे थे. सभी साथ में एक ही कार में थे. रुबीना दिलैक की बात करें तो वो टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. उन्होंने शो छोटी बहू से शुरुआत की थी. इस शो में वो राधिका के रोल में थीं और शो जबरदस्त हिट हुआ था. रुबीना को शक्ति: अस्तित्व के एहसास, जीनी और जूजू, बिग बॉस, लाफ्टर शेफ जैसे शोज में देखा गया. अब वो पति पत्नी और पंगा में नजर आ रही हैं. इस शो में वो अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ में हैं. ये भी पढ़ें- लबूबू को देख अजीब हरकते करने लगा भारती सिंह का बेटा गोला, कॉमेडियन ने जलाई डॉल

एक्ट्रेस रुबीना दिलैक की छोटी बहन ज्योतिका दिलैक यूट्यूबर हैं. उनकी बहन ज्योतिका को बिग बॉस में भी देखा गया था, जब रुबीना बिग बॉस में थीं, तब वो गेस्ट के तौर पर पहुंचीं थी. हाल ही में रुबीना की बहन ने अपने यूट्यूब व्लॉग में बताया कि उनका एक्सीडेंट हो गया था. हालांकि, इस एक्सीडेंट में उन्हें चोट नहीं लगी और वो ठीक हैं.
शिमला जाते वक्त हुआ एक्सीडेंट
ज्योतिका दिलैक अपने पति रजत और पापा के साथ चंडीगढ़ से शिमला जा रही थीं. इसी दौरान रास्ते में उनकी गाड़ी को पीछे से एक गाड़ी ने टक्कर मार दी. इससे वो सभी बहुत डर गए. उनकी गाड़ी में बहुत बड़ा डेंट आ गया. कार की डिक्की खुल भी नहीं पा रही है. एक्सीडेंट जहां हुआ उस रास्ते पर काम चल रहा था और कीचड़ भी बहुत था. रुबीना की बहन और पापा बिल्कुल ठीक हैं. उन्हें कोई चोट नहीं लगी.
इसके बाद वो ठीक से अपने घर चले गए. बता दें कि रुबीना दिलैक की बहन हाल ही में ट्रिप पर थाईलैंड गई थीं. इस ट्रिप से वो वापस घर लौट रही थीं. वहीं उनके पापा चंडीगढ़ में अपने सेब की खेती मंडी में बेचकर लौट रहे थे. सभी साथ में एक ही कार में थे.
रुबीना दिलैक की बात करें तो वो टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. उन्होंने शो छोटी बहू से शुरुआत की थी. इस शो में वो राधिका के रोल में थीं और शो जबरदस्त हिट हुआ था. रुबीना को शक्ति: अस्तित्व के एहसास, जीनी और जूजू, बिग बॉस, लाफ्टर शेफ जैसे शोज में देखा गया. अब वो पति पत्नी और पंगा में नजर आ रही हैं. इस शो में वो अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ में हैं.
ये भी पढ़ें- लबूबू को देख अजीब हरकते करने लगा भारती सिंह का बेटा गोला, कॉमेडियन ने जलाई डॉल
What's Your Reaction?






