रश्मिका मंदाना ने कर ली सीक्रेट सगाई! एयरपोर्ट पर फ्लॉन्ट की रिंग, इस एक्टर संग जुड़ रहा नाम
साउथ और बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की कुछ तस्वीरें इस वक्त खासी चर्चा में बनी हुई हैं. दरअसल इन फोटोज एक्ट्रेस अपने हाथ की उंगली में पहनी एक डायमंड रिंग फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं. इसे देखकरक यूजर्स कयास लगा रहे हैं कि रश्मिका ने सीक्रेटली सगाई कर ली है. कुछ तो ये भी कह रहे हैं कि उनकी सगाई एक्टर विजय देवरकोंडा संग हो गई है. रश्मिका मंदाना ने कर ली सीक्रेट सगाई? सोशल मीडिया पर वायरल हो रही रश्मिका मंदाना की ये तस्वीरें दुबई एयरपोर्ट की हैं. जहां वो साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवॉर्ड्स (SIIMA)2025 के लिए पहुंची थी. इन तस्वीरों में रश्मिका का कैजुअल लुक देखने को मिला. उन्होंने व्हाइट कलर की ओवरसाइड शर्ट और ब्लू जींस पहनी हुई है. एक्ट्रेस ने अपना लुक बालों में बन और आंखों पर चश्मा लगाकर पूरा किया. Touchdown Dubai! @iamRashmika is all set to dazzle at @siima Awards 2025 ✨ #SIIMA2025 #RashmikaMandanna pic.twitter.com/03GxIUIRf7 — Rashmika Trends (@RashmikaTrends) September 5, 2025 रश्मिका की रिंग पर अटकी यूजर्स की निगाहें लेकिन इन सब में यूजर्स की निगाहें सिर्फ रश्मिका के हाथ में नजर आ रही डायमंड रिंग पर ही अटकी हुई है. जिसे वो मीडिया को पोज देते हुए फ्लॉन्ट करती हुई नजर आई. ऐसे में यूजर्स का मानना है कि अब रश्मिका ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड विजय देवरकोंडा संग सगाई कर ली है. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है. View this post on Instagram A post shared by Snehkumar Zala (@sneyhzala) रश्मिका मंदाना-विजय देवरकोंडा का है अफेयर? बता दें कि पिछले लंबे वक्त से ये चर्चा चल रही है कि रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों को कई बार वेकेशन और लंच डेट पर एकसाथ स्पॉट भी किया जा चुका है. वर्क फ्रंट की बात करें तो विजय देवरकोंडा को आखिरी बार तेलुगु फिल्म 'किंगडम' में नजर आए थे. वहीं रश्मिका फिल्म 'कुबेरा' में दिखाई दी थीं. जल्द ही वो 'द गर्लफ्रेंड' और 'थामा' में नजर आने वाली हैं. ये भी पढ़ें - ‘वो अपने खर्चे खुद...’ शूट पर कैसा होता है जाह्नवी कपूर का बर्ताव, पिता बोनी कपूर ने खोला राज

साउथ और बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की कुछ तस्वीरें इस वक्त खासी चर्चा में बनी हुई हैं. दरअसल इन फोटोज एक्ट्रेस अपने हाथ की उंगली में पहनी एक डायमंड रिंग फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं. इसे देखकरक यूजर्स कयास लगा रहे हैं कि रश्मिका ने सीक्रेटली सगाई कर ली है. कुछ तो ये भी कह रहे हैं कि उनकी सगाई एक्टर विजय देवरकोंडा संग हो गई है.
रश्मिका मंदाना ने कर ली सीक्रेट सगाई?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही रश्मिका मंदाना की ये तस्वीरें दुबई एयरपोर्ट की हैं. जहां वो साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवॉर्ड्स (SIIMA)2025 के लिए पहुंची थी. इन तस्वीरों में रश्मिका का कैजुअल लुक देखने को मिला. उन्होंने व्हाइट कलर की ओवरसाइड शर्ट और ब्लू जींस पहनी हुई है. एक्ट्रेस ने अपना लुक बालों में बन और आंखों पर चश्मा लगाकर पूरा किया.
Touchdown Dubai! @iamRashmika is all set to dazzle at @siima Awards 2025 ✨ #SIIMA2025 #RashmikaMandanna pic.twitter.com/03GxIUIRf7 — Rashmika Trends (@RashmikaTrends) September 5, 2025
रश्मिका की रिंग पर अटकी यूजर्स की निगाहें
लेकिन इन सब में यूजर्स की निगाहें सिर्फ रश्मिका के हाथ में नजर आ रही डायमंड रिंग पर ही अटकी हुई है. जिसे वो मीडिया को पोज देते हुए फ्लॉन्ट करती हुई नजर आई. ऐसे में यूजर्स का मानना है कि अब रश्मिका ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड विजय देवरकोंडा संग सगाई कर ली है. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है.
View this post on Instagram
रश्मिका मंदाना-विजय देवरकोंडा का है अफेयर?
बता दें कि पिछले लंबे वक्त से ये चर्चा चल रही है कि रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों को कई बार वेकेशन और लंच डेट पर एकसाथ स्पॉट भी किया जा चुका है. वर्क फ्रंट की बात करें तो विजय देवरकोंडा को आखिरी बार तेलुगु फिल्म 'किंगडम' में नजर आए थे. वहीं रश्मिका फिल्म 'कुबेरा' में दिखाई दी थीं. जल्द ही वो 'द गर्लफ्रेंड' और 'थामा' में नजर आने वाली हैं.
ये भी पढ़ें -
‘वो अपने खर्चे खुद...’ शूट पर कैसा होता है जाह्नवी कपूर का बर्ताव, पिता बोनी कपूर ने खोला राज
What's Your Reaction?






