रणबीर कपूर की 'रामायण' ने रिलीज से पहले ही कमा लिए 1000 करोड़, सिर्फ झलक भर से हुआ फिल्म को तगड़ा फायदा!
रणबीर कपूर, यश और साई पल्लवी की अपकमिंग फिल्म ‘रामायण’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.वहीं मेकर्स ने 3 जुलाई को ‘रामायण’ का टीजर रिलीज किया था, जिसमें फिल्म में राम और रावण की भूमिका निभा रहे रणबीर कपूर और यश की पहली झलक देखने को मिली थी. ये फिल्म दो पार्ट में रिलीज होगी. पहले पार्ट की लागत 835 करोड़ और दूसरे की 700 करोड़ बताई जा रही है. बता दें कि इस फिल्म के डायरेक्टर नितेश तिवारी और प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा हैं. नितेश तिवारी की इस महत्वाकांक्षी फिल्म को नमित मल्होत्रा के प्राइम फोकस स्टूडियो ने प्रोड्यूस किया है. इसी के साथ बता दें कि ‘रामायण’ ने महज अपनी पहली झलक से ही 1000 करोड़ की कमाई कर ली है. चलिए यहां जानते हैं इसने ये कमाल कैसे किया है? 'रामायण' की पहली वीडियो से ही मेकर्स की हुई बल्ले-बल्लेगौरतलब है कि ‘रामायण’ की पहली झलक सामने आते ही नमित मल्होत्रा के प्राइम फोकस स्टूडियो को इसका जबरदस्त फायदा मिला और फिल्म रिलीज से पहले ही स्टूडियो की किस्मत शेयर बाजार में चमकती नजर आई. दरअसल इस फिल्म के टीजर की वजह से प्राइम फोकस स्टूडियो के मार्केट कैप में जबरदस्त तेजी आई है. बता दें कि प्राइम फोकस, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में लिस्टेड है. कंपनी के बोर्ड द्वारा 462.7 मिलियन इक्विटी शेयर जारी करने की मंज़ूरी मिलने के बाद कंपनी को भारी मुनाफ़ा हुआ. इससे कंपनी के शेयरों की कीमत में 30% की बढ़ोतरी हुई और 25 जून से 1 जुलाई के बीच शेयर की कीमत 113.47 रुपये से बढ़कर 149.69 रुपये हो गई. लेकिन, रामायण के पहले लुक ने नमित मल्होत्रा के प्राइम फोकस स्टूडियोज़ के लिए एक और बड़ा मुनाफ़ा दर्ज किया. 'रामायण' ने रिलीज से पहले कमा लिए 1000 करोड़3 जुलाई को रामायण की पहली झलक जारी होने के बाद, इसके शेयरों में और भी तेज़ी आ गई. 3 जुलाई तक, प्राइम फ़ोकस के शेयर 176 रुपये पर पहुंच गया. जिससे कंपनी का मार्केट कैप्टिलाइजेशन 4,638 करोड़ से बढ़कर 5,641 करोड़ रुपये के हाईस्ट लेवल पर पहुंच गया. यानी सिर्फ़ दो दिनों में1,000 करोड़ रुपये से ज़्यादा की बढ़ोतरी हुई. आख़िरकार, शेयर की कीमत 169 रुपये पर स्थिर हो गई, और मार्केट कैप लगभग 5,200 करोड़ पर स्थिर हो गया. रणबीर कपूर ने प्राइम फोकस में किय़ा है इनवेस्टरामायण में राम का किरदार निभा रहे एक्टर रणबीर कपूर भी फिल्म के प्रोडक्शन हाउस में इनवेस्टर बनने के लिए तैयार हैं, कंपनी के बोर्ड द्वारा नए शेयर जारी करने की मंजूरी मिलने के बाद, रणबीर प्रस्तावित आवंटियों में शामिल थे, बिज़नेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, रणबीर कंपनी के 12.5 लाख शेयर खरीदेंगे. हालाँकि यह जानकारी नहीं है कि रणबीर इन शेयरों को किस कीमत पर खरीदेंगे, लेकिन उनके मौजूदा बाजार मूल्य के हिसाब से उनका निवेश लगभग ₹20 करोड़ है. View this post on Instagram A post shared by Ravie Dubey (@ravidubey2312) रामायण के बारे में सब कुछनितेश तिवारी द्वारा निर्देशित, रामायण दो भागों वाली फिल्म होगी, जिसका पहला भाग 2026 की दिवाली पर और दूसरा भाग 2027 में रिलीज़ होगा. फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम, यश रावण, साईं पल्लवी सीता, रवि दुबे लक्ष्मण और सनी देओल हनुमान की भूमिका में नजर आएंगे. ये भी पढ़ें: Special Ops 2 की रिलीज डेट बदली, जानें- किस दिन से देख पाएंगे केके मेनन की सीरीज

रणबीर कपूर, यश और साई पल्लवी की अपकमिंग फिल्म ‘रामायण’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.वहीं मेकर्स ने 3 जुलाई को ‘रामायण’ का टीजर रिलीज किया था, जिसमें फिल्म में राम और रावण की भूमिका निभा रहे रणबीर कपूर और यश की पहली झलक देखने को मिली थी. ये फिल्म दो पार्ट में रिलीज होगी. पहले पार्ट की लागत 835 करोड़ और दूसरे की 700 करोड़ बताई जा रही है.
बता दें कि इस फिल्म के डायरेक्टर नितेश तिवारी और प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा हैं. नितेश तिवारी की इस महत्वाकांक्षी फिल्म को नमित मल्होत्रा के प्राइम फोकस स्टूडियो ने प्रोड्यूस किया है. इसी के साथ बता दें कि ‘रामायण’ ने महज अपनी पहली झलक से ही 1000 करोड़ की कमाई कर ली है. चलिए यहां जानते हैं इसने ये कमाल कैसे किया है?
'रामायण' की पहली वीडियो से ही मेकर्स की हुई बल्ले-बल्ले
गौरतलब है कि ‘रामायण’ की पहली झलक सामने आते ही नमित मल्होत्रा के प्राइम फोकस स्टूडियो को इसका जबरदस्त फायदा मिला और फिल्म रिलीज से पहले ही स्टूडियो की किस्मत शेयर बाजार में चमकती नजर आई. दरअसल इस फिल्म के टीजर की वजह से प्राइम फोकस स्टूडियो के मार्केट कैप में जबरदस्त तेजी आई है.
- बता दें कि प्राइम फोकस, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में लिस्टेड है. कंपनी के बोर्ड द्वारा 462.7 मिलियन इक्विटी शेयर जारी करने की मंज़ूरी मिलने के बाद कंपनी को भारी मुनाफ़ा हुआ.
- इससे कंपनी के शेयरों की कीमत में 30% की बढ़ोतरी हुई और 25 जून से 1 जुलाई के बीच शेयर की कीमत 113.47 रुपये से बढ़कर 149.69 रुपये हो गई.
- लेकिन, रामायण के पहले लुक ने नमित मल्होत्रा के प्राइम फोकस स्टूडियोज़ के लिए एक और बड़ा मुनाफ़ा दर्ज किया.
'रामायण' ने रिलीज से पहले कमा लिए 1000 करोड़
3 जुलाई को रामायण की पहली झलक जारी होने के बाद, इसके शेयरों में और भी तेज़ी आ गई.
- 3 जुलाई तक, प्राइम फ़ोकस के शेयर 176 रुपये पर पहुंच गया.
- जिससे कंपनी का मार्केट कैप्टिलाइजेशन 4,638 करोड़ से बढ़कर 5,641 करोड़ रुपये के हाईस्ट लेवल पर पहुंच गया.
- यानी सिर्फ़ दो दिनों में1,000 करोड़ रुपये से ज़्यादा की बढ़ोतरी हुई.
- आख़िरकार, शेयर की कीमत 169 रुपये पर स्थिर हो गई, और मार्केट कैप लगभग 5,200 करोड़ पर स्थिर हो गया.
रणबीर कपूर ने प्राइम फोकस में किय़ा है इनवेस्ट
रामायण में राम का किरदार निभा रहे एक्टर रणबीर कपूर भी फिल्म के प्रोडक्शन हाउस में इनवेस्टर बनने के लिए तैयार हैं, कंपनी के बोर्ड द्वारा नए शेयर जारी करने की मंजूरी मिलने के बाद, रणबीर प्रस्तावित आवंटियों में शामिल थे, बिज़नेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, रणबीर कंपनी के 12.5 लाख शेयर खरीदेंगे. हालाँकि यह जानकारी नहीं है कि रणबीर इन शेयरों को किस कीमत पर खरीदेंगे, लेकिन उनके मौजूदा बाजार मूल्य के हिसाब से उनका निवेश लगभग ₹20 करोड़ है.
View this post on Instagram
रामायण के बारे में सब कुछ
नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित, रामायण दो भागों वाली फिल्म होगी, जिसका पहला भाग 2026 की दिवाली पर और दूसरा भाग 2027 में रिलीज़ होगा. फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम, यश रावण, साईं पल्लवी सीता, रवि दुबे लक्ष्मण और सनी देओल हनुमान की भूमिका में नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें: Special Ops 2 की रिलीज डेट बदली, जानें- किस दिन से देख पाएंगे केके मेनन की सीरीज
What's Your Reaction?






