रणबीर-आलिया के नए घर का वीडियो वायरल, एक्ट्रेस बोलीं- 'पर्सनल स्पेस में ना घुसे, तुरंत डिलीट करें'
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर मुंबई में एक नया घर बना रहे हैं जिसकी कीमत 250 करोड़ रुपए बताई जा रही है. हाल ही में इस अंडर कंस्ट्रक्शन घर की तस्वीरें और वीडियो भी सामने आई थीं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थीं. अब आलिया भट्ट बिना परमिशन लिए उनके अंडर कंस्ट्रक्शन घर को रिकॉर्ड करने वालों पर भड़क गई हैं. आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए उनके घर की तस्वीरें और वीडियो बनाने वालों को खरी-खोटी सुनाई है. एक्ट्रेस ने इसे प्राइवेसी का उल्लंघन करना बताया है. इसके साथ ही आलिया ने अपील की है कि जिस किसी ने भी उनके नए घर के विजुअल्स शेयर किए हैं, तुरंत डिलीट कर दें. View this post on Instagram A post shared by Alia Bhatt ???? (@aliaabhatt) 'ये एक सीरियस सिक्योरिटी का इशू है'आलिया भट्ट ने पोस्ट में लिखा- मैं समझती हूं कि मुंबई जैसे शहर में जगह सीमित है. कभी-कभी आपकी खिड़की से किसी और के घर का नजारा दिखता है. लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि किसी को प्राइवेट घरों की वीडियो बनाने और उन्हें ऑनलाइन डालने का राइट है. हमारे अंडर कंस्ट्रक्शन घर का एक वीडियो हमारी जानकारी या सहमति के बिना, कई पब्लिकेशन्स ने रिकॉर्ड और पब्लिश किया है. ये साफ तौर पर प्राइवेसी का उल्लंघन और ये एक सीरियस सिक्योरिटी का इशू है.' 'किसी के पर्सनल स्पेस का वीडियो बनाना कंटेंट नहीं है'एक्ट्रेस ने आगे लिखा- 'बिना परमिशन के किसी के पर्सनल स्पेस का वीडियो बनाना या उसकी तस्वीरें लेना कंटेंट नहीं है. ये एक उल्लंघन है. इसे कभी भी नॉर्मल नहीं माना जाना चाहिए. जरा सोचिए, क्या आप अपने घर के अंदर के वीडियो को बिना आपकी जानकारी के पब्लिकली शेयर किया जाना बर्दाश्त करेंगे? हममें से कोई भी ऐसा नहीं करेगा.' आलिया भट्ट ने की रिक्वेस्टआखिर में आलिया ने कहा- 'एक विनम्र लेकिन सख्त अपील है कि अगर आपको ऑनलाइन ऐसा कोई कंटेंट मिलता है, तो प्लीज उसे फॉरवर्ड या शेयर न करें. और मीडिया के हमारे उन दोस्तों से, जिन्होंने ये तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए हैं, मैं आपसे रिक्वेस्ट करती हूं कि इन्हें तुरंत हटा दें. थैंक्यू.'

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर मुंबई में एक नया घर बना रहे हैं जिसकी कीमत 250 करोड़ रुपए बताई जा रही है. हाल ही में इस अंडर कंस्ट्रक्शन घर की तस्वीरें और वीडियो भी सामने आई थीं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थीं. अब आलिया भट्ट बिना परमिशन लिए उनके अंडर कंस्ट्रक्शन घर को रिकॉर्ड करने वालों पर भड़क गई हैं.
आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए उनके घर की तस्वीरें और वीडियो बनाने वालों को खरी-खोटी सुनाई है. एक्ट्रेस ने इसे प्राइवेसी का उल्लंघन करना बताया है. इसके साथ ही आलिया ने अपील की है कि जिस किसी ने भी उनके नए घर के विजुअल्स शेयर किए हैं, तुरंत डिलीट कर दें.
View this post on Instagram
'ये एक सीरियस सिक्योरिटी का इशू है'
आलिया भट्ट ने पोस्ट में लिखा- मैं समझती हूं कि मुंबई जैसे शहर में जगह सीमित है. कभी-कभी आपकी खिड़की से किसी और के घर का नजारा दिखता है. लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि किसी को प्राइवेट घरों की वीडियो बनाने और उन्हें ऑनलाइन डालने का राइट है. हमारे अंडर कंस्ट्रक्शन घर का एक वीडियो हमारी जानकारी या सहमति के बिना, कई पब्लिकेशन्स ने रिकॉर्ड और पब्लिश किया है. ये साफ तौर पर प्राइवेसी का उल्लंघन और ये एक सीरियस सिक्योरिटी का इशू है.'
'किसी के पर्सनल स्पेस का वीडियो बनाना कंटेंट नहीं है'
एक्ट्रेस ने आगे लिखा- 'बिना परमिशन के किसी के पर्सनल स्पेस का वीडियो बनाना या उसकी तस्वीरें लेना कंटेंट नहीं है. ये एक उल्लंघन है. इसे कभी भी नॉर्मल नहीं माना जाना चाहिए. जरा सोचिए, क्या आप अपने घर के अंदर के वीडियो को बिना आपकी जानकारी के पब्लिकली शेयर किया जाना बर्दाश्त करेंगे? हममें से कोई भी ऐसा नहीं करेगा.'
आलिया भट्ट ने की रिक्वेस्ट
आखिर में आलिया ने कहा- 'एक विनम्र लेकिन सख्त अपील है कि अगर आपको ऑनलाइन ऐसा कोई कंटेंट मिलता है, तो प्लीज उसे फॉरवर्ड या शेयर न करें. और मीडिया के हमारे उन दोस्तों से, जिन्होंने ये तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए हैं, मैं आपसे रिक्वेस्ट करती हूं कि इन्हें तुरंत हटा दें. थैंक्यू.'
What's Your Reaction?






