'ये हमारे शहीद जवानों की बेइज्जती है', पाकिस्तानी सेलेब्स के इंस्टा पर से हटा बैन तो AICWA ने लिखा PM Modi को लेटर

AICWA's Letter To PM Modi: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी सेलेब्स का सोशल मीडिया और सभी पाकिस्तानी चैनल बैन हो गए थे. अब तीन महीने बाद एक बार फिर पाक सेलेब्स का सोशल मीडिया अकाउंट भारतीय यूजर्स को शो होने लगा है. वहीं पाकिस्तानी चैनल्स पर लगा बैन भी हट गया है. ऐसे में AICWA ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर पाकिस्तानी अकाउंट्स पर दोबारा बैन लगाने की मांग की है. ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने पीएम मोदी को लिखे लेटर में कहा- 'AICWA भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से सीधे और तत्काल अपील करता है कि वे भारत में सभी पाकिस्तानी नागरिकों, कलाकारों, प्रभावशाली लोगों और एंटरटेनमेंट ऑर्गनाइजेशन का सोशल मीडिया और मीडिया चैनलों पर तुरंत बैन लगाएं.' PRESS RELEASEDate: 2nd July 2025From: All Indian Cine Workers Association (AICWA)Subject: Urgent Appeal to Honourable Prime Minister Shri Narendra Modi Ji Regarding the Reappearance of Pakistani Artists’ Social Media & Channels in India – AICWA Demands Immediate and… pic.twitter.com/YQf0d6wZRz — All Indian Cine Workers Association (@AICWAOfficial) July 2, 2025 'हमारे शहीद सैनिकों की कुर्बानी की बेइज्जती है'एसोसिएशन ने लिखा- 'ये बेहद चिंताजनक और बिल्कुल बर्दाश्त से बाहर है कि मावरा होकेन, युमना जैदी जैसे पाकिस्तानी कलाकारों और कई पाकिस्तानी चैनलों के सोशल मीडिया अकाउंट एक बार फिर भारत में दिखाई दे रहे हैं. ये सिर्फ एक डिजिटल प्रेजेंस नहीं है, ये हमारे शहीद सैनिकों की कुर्बानी की सीधी तौर पर बेइज्जती है और पाकिस्तान के किए गए आतंकी हमलों में अपने करीबियों को खोने वाले हर भारतीय पर इमोशनल अटैक है.' 'कई पाकिस्तानी कलाकारों ने बेशर्मी से भारत के खिलाफ बोला है'लेटर में आगे लिखा है- 'देश को ये नहीं भूलना चाहिए कि पाकिस्तान एक आतंकवादी राष्ट्र था, है और रहेगा. 26/11 के मुंबई हमलों से लेकर पुलवामा, उरी और पहलगाम तक, पाकिस्तान ने लगातार आतंकवाद के जरिए भारत से जंग छेड़ी है. हमारे हजारों बहादुर सैनिकों ने इस धरती की रक्षा करते हुए सीमाओं पर अपनी जान कुर्बान की है और सैकड़ों निर्दोष नागरिक पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के शिकार हुए हैं. हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर के बाद, पश्चाताप दिखाने के बजाय, कई पाकिस्तानी कलाकारों ने बेशर्मी से भारत के खिलाफ बोला है.' AICWA ने कहा- 'आज भारतीय डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उनकी मौजूदगी हर उस सैनिक के साथ धोखा है जो शहीद हो गया और हर उस परिवार के साथ जो अभी भी शोक मना रहा है. जब तक हमारे दुश्मनों के हाथों पर पाकिस्तानी खून है, तब तक भारत की धरती पर पाकिस्तान का कोई निशान नहीं रहने दिया जाएगा. न हमारी स्क्रीन पर, न हमारी फिल्मों में, न ही हमारे सोशल मीडिया पर.' AICWA ने पीएम मोदी से की दोबारा बैन की मांगएसोसिएशन ने पीएम मोदी से अपील करते हुए लिखा- 'हम माननीय प्रधानमंत्री और भारत सरकार से आग्रह करते हैं कि सभी पाकिस्तानी सोशल मीडिया अकाउंट और मीडिया चैनलों पर तुरंन नेशनवैाइड डिजिटल ब्लैकआउट लागू करें. भारतीय मीडिया, ओटीटी प्लेटफॉर्म और विज्ञापन में पाकिस्तानी नागरिकों से जुड़े सभी कॉलाबोरेश या प्रमोशन पर बैन लगाएं. भारतीय सशस्त्र बलों और हमारे शहीदों के परिवारों के सम्मान के प्रतीक के तौर पर पाकिस्तान से स्थायी सांस्कृतिक अलगाव की घोषणा करें.'

Jul 2, 2025 - 19:30
 0
'ये हमारे शहीद जवानों की बेइज्जती है', पाकिस्तानी सेलेब्स के इंस्टा पर से हटा बैन तो AICWA ने लिखा PM Modi को लेटर

AICWA's Letter To PM Modi: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी सेलेब्स का सोशल मीडिया और सभी पाकिस्तानी चैनल बैन हो गए थे. अब तीन महीने बाद एक बार फिर पाक सेलेब्स का सोशल मीडिया अकाउंट भारतीय यूजर्स को शो होने लगा है. वहीं पाकिस्तानी चैनल्स पर लगा बैन भी हट गया है. ऐसे में AICWA ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर पाकिस्तानी अकाउंट्स पर दोबारा बैन लगाने की मांग की है.

ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने पीएम मोदी को लिखे लेटर में कहा- 'AICWA भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से सीधे और तत्काल अपील करता है कि वे भारत में सभी पाकिस्तानी नागरिकों, कलाकारों, प्रभावशाली लोगों और एंटरटेनमेंट ऑर्गनाइजेशन का सोशल मीडिया और मीडिया चैनलों पर तुरंत बैन लगाएं.'

'हमारे शहीद सैनिकों की कुर्बानी की बेइज्जती है'
एसोसिएशन ने लिखा- 'ये बेहद चिंताजनक और बिल्कुल बर्दाश्त से बाहर है कि मावरा होकेन, युमना जैदी जैसे पाकिस्तानी कलाकारों और कई पाकिस्तानी चैनलों के सोशल मीडिया अकाउंट एक बार फिर भारत में दिखाई दे रहे हैं. ये सिर्फ एक डिजिटल प्रेजेंस नहीं है, ये हमारे शहीद सैनिकों की कुर्बानी की सीधी तौर पर बेइज्जती है और पाकिस्तान के किए गए आतंकी हमलों में अपने करीबियों को खोने वाले हर भारतीय पर इमोशनल अटैक है.'

'कई पाकिस्तानी कलाकारों ने बेशर्मी से भारत के खिलाफ बोला है'
लेटर में आगे लिखा है- 'देश को ये नहीं भूलना चाहिए कि पाकिस्तान एक आतंकवादी राष्ट्र था, है और रहेगा. 26/11 के मुंबई हमलों से लेकर पुलवामा, उरी और पहलगाम तक, पाकिस्तान ने लगातार आतंकवाद के जरिए भारत से जंग छेड़ी है. हमारे हजारों बहादुर सैनिकों ने इस धरती की रक्षा करते हुए सीमाओं पर अपनी जान कुर्बान की है और सैकड़ों निर्दोष नागरिक पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के शिकार हुए हैं. हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर के बाद, पश्चाताप दिखाने के बजाय, कई पाकिस्तानी कलाकारों ने बेशर्मी से भारत के खिलाफ बोला है.'

AICWA ने कहा- 'आज भारतीय डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उनकी मौजूदगी हर उस सैनिक के साथ धोखा है जो शहीद हो गया और हर उस परिवार के साथ जो अभी भी शोक मना रहा है. जब तक हमारे दुश्मनों के हाथों पर पाकिस्तानी खून है, तब तक भारत की धरती पर पाकिस्तान का कोई निशान नहीं रहने दिया जाएगा. न हमारी स्क्रीन पर, न हमारी फिल्मों में, न ही हमारे सोशल मीडिया पर.'

AICWA ने पीएम मोदी से की दोबारा बैन की मांग
एसोसिएशन ने पीएम मोदी से अपील करते हुए लिखा- 'हम माननीय प्रधानमंत्री और भारत सरकार से आग्रह करते हैं कि सभी पाकिस्तानी सोशल मीडिया अकाउंट और मीडिया चैनलों पर तुरंन नेशनवैाइड डिजिटल ब्लैकआउट लागू करें. भारतीय मीडिया, ओटीटी प्लेटफॉर्म और विज्ञापन में पाकिस्तानी नागरिकों से जुड़े सभी कॉलाबोरेश या प्रमोशन पर बैन लगाएं. भारतीय सशस्त्र बलों और हमारे शहीदों के परिवारों के सम्मान के प्रतीक के तौर पर पाकिस्तान से स्थायी सांस्कृतिक अलगाव की घोषणा करें.'

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow