ये 5 एक्टर्स पहली ही फिल्म से बने थे सुपरस्टार, अब तो लोग नाम तक भूल गए

बॉलीवुड एक ऐसी जगह है जहां किस्मत किसी भी मोड़ पर पलट सकती है. कुछ सितारे ऐसे होते हैं जो अपनी पहली ही फिल्म से रातों-रात सुपरस्टार बन जाते हैं और ऐसा लगता है कि उनका करियर अब बुलंदियोंं पर ही रहेगा. लेकिन इंडस्ट्री की सच्चाई ये है कि शुरुआती सफलता के बाद भी टिके रहना आसान नहीं होता है. कुछ ऐसे ही सितारे हैं, जिन्होंने धमाकेदार शुरुआत की , लेकिन फिर धीरे-धीरे गुमनामी में खो गए. यहां तक की ये भी हो सकता है कि आज की पीढ़ी उन लोगों के नाम तक नहीं जानती होंगी. राहुल रॉय का स्टारडम से लेकर गुमनामी तक का सफर राहुल रॉय ने साल 1990 में महेश भट्ट की सुपरहिट फिल्म आशिकी से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. इस फिल्म को और इसके गानों को आज भी क्लासिक कल्ट में गिना जाता है. राहुल एक रोमांटिक हीरो के तौर पर घर-घर मशहूर हुए थे, लेकिन आशिकी के बाद उनकी कोई भी फिल्म दर्शकों को पसंद नहीं आई थी. एक के बाद एक फ्लॉप फिल्मों ने उनके करियर को धीमा कर दिया और यहां तक की कुछ समय बाद वह इंडस्ट्री से गायब ही हो गए. बाद में उन्होंने कुछ रिएलिटी शोज और छोटे प्रोजेक्ट्स में भी काम किया लेकिन वो पहले जैसा मुकाम वापस से हासिल न कर पाए. कुमार गौरव कुमार गौरव का फिल्मी डेब्यू 1981 में लव स्टोरी से हुआ था, जो उस समय दर्शकों की धड़कन बन गई थी. उनके चॉक्लेटी लुक्स और मासूमियत ने लड़कियों को दीवाना बना दिया था. लेकिन अफसोस इस बात का है कि इसके बाद उनके करियर ने रफतार नहीं पकड़ी और कोई भी उनकी फिल्म खास नहीं चल पाई. फिर समय के साथ वो भी धीरे-धीरे गुमनामी में खो गए. अब वो बिजनेस कर रहे हैं. ग्रेसी सिंह लगान जैसी फिल्म में आमिर खान की एक्ट्रेस बनने का मौका मिलना बड़ी बात थी. इसके बाद मुन्नाभाई एमबीबीएस में भी दर्शकों ने उनकी एक्टिंग को खूब पसंद किया. लेकिन अफोसस इन सभी हिट फिल्मों के बाद उन्हें अच्छी स्क्रिप्ट्स नहीं मिलीं और उनका करियर रुक सा गया , जिसके चलते उन्होंने बी-ग्रेड फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया. जिसके वजह से उनका करियर ढलता गया और वो फिल्मी दुनिया की रफ्तार से काफी पीछे रह गई. भूमिका चावला तेरे नाम साल 2003 में सलमान खान के साथ नजर आईं भूमिका चावला को दर्शकों ने बेहद पसंद किया है. यह फिल्म सुपरहिट रही और भूमिका रातों-रात बड़ी स्टार बन गईं. लेकिन इसके बाद उनके हिस्से ऐसी फिल्म नहीं आई जो उनके करियर को आगे तक ले जा सके. एक-एक कर कई फिल्में फ्लॉप होती गईं और फिर उन्होंने साउथ इंडस्ट्री की ओर कदम रख लिया, लेकिन वहां भी उन्हें कम ही पहचान मिल पाई, उसके बाद फिर वो गायब ही हो गईं. अनु अग्रवाल आशिकी की हीरोइन अनु अग्रवाल को लोग आज भी उसी फिल्म की वजह से पहचानते हैं. लेकिन वो पहचान ज्यादा वक्त तक नहीं टिक पाई. वो फिल्म सुपरहिट रही , लेकिन अनु को इंडस्ट्री में फिर काम करने का वो वाला माहौल नहीं मिल पाया, जिसकी उन्हें उम्मीदें थीं. कुछ और फिल्मों में नजर आने के बाद उन्होंने फिर फिल्मी दुनिया से पूरी तरह से ही दूरी बना ली और अब वो एक शांत लाइफ जी रही हैं, वो योग व सोशल वर्क से भी जुड़ गई हैं.  इन सभी सितारों ने एक शानदार शुरुआत की थी, लेकिन बिना मजबूत स्क्रिप्ट, सही गाइडेंस और इंडस्ट्री की पॉलीटिक्स को समझे बिना सक्सेस ज्यादा समय तक टिक नहीं पाती है. इन सितारों के नाम एक दौर में सबकी जुबां पर हुआ करते थे, लेकिन आज इनके नाम कोई शायद ही जानता होगा. 

Jul 23, 2025 - 19:30
 0
ये 5 एक्टर्स पहली ही फिल्म से बने थे सुपरस्टार, अब तो लोग नाम तक भूल गए

बॉलीवुड एक ऐसी जगह है जहां किस्मत किसी भी मोड़ पर पलट सकती है. कुछ सितारे ऐसे होते हैं जो अपनी पहली ही फिल्म से रातों-रात सुपरस्टार बन जाते हैं और ऐसा लगता है कि उनका करियर अब बुलंदियोंं पर ही रहेगा. लेकिन इंडस्ट्री की सच्चाई ये है कि शुरुआती सफलता के बाद भी टिके रहना आसान नहीं होता है.

कुछ ऐसे ही सितारे हैं, जिन्होंने धमाकेदार शुरुआत की , लेकिन फिर धीरे-धीरे गुमनामी में खो गए. यहां तक की ये भी हो सकता है कि आज की पीढ़ी उन लोगों के नाम तक नहीं जानती होंगी.


राहुल रॉय का स्टारडम से लेकर गुमनामी तक का सफर

राहुल रॉय ने साल 1990 में महेश भट्ट की सुपरहिट फिल्म आशिकी से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. इस फिल्म को और इसके गानों को आज भी क्लासिक कल्ट में गिना जाता है. राहुल एक रोमांटिक हीरो के तौर पर घर-घर मशहूर हुए थे, लेकिन आशिकी के बाद उनकी कोई भी फिल्म दर्शकों को पसंद नहीं आई थी. एक के बाद एक फ्लॉप फिल्मों ने उनके करियर को धीमा कर दिया और यहां तक की कुछ समय बाद वह इंडस्ट्री से गायब ही हो गए. बाद में उन्होंने कुछ रिएलिटी शोज और छोटे प्रोजेक्ट्स में भी काम किया लेकिन वो पहले जैसा मुकाम वापस से हासिल न कर पाए.


कुमार गौरव

कुमार गौरव का फिल्मी डेब्यू 1981 में लव स्टोरी से हुआ था, जो उस समय दर्शकों की धड़कन बन गई थी. उनके चॉक्लेटी लुक्स और मासूमियत ने लड़कियों को दीवाना बना दिया था. लेकिन अफसोस इस बात का है कि इसके बाद उनके करियर ने रफतार नहीं पकड़ी और कोई भी उनकी फिल्म खास नहीं चल पाई. फिर समय के साथ वो भी धीरे-धीरे गुमनामी में खो गए. अब वो बिजनेस कर रहे हैं.

ग्रेसी सिंह

लगान जैसी फिल्म में आमिर खान की एक्ट्रेस बनने का मौका मिलना बड़ी बात थी. इसके बाद मुन्नाभाई एमबीबीएस में भी दर्शकों ने उनकी एक्टिंग को खूब पसंद किया. लेकिन अफोसस इन सभी हिट फिल्मों के बाद उन्हें अच्छी स्क्रिप्ट्स नहीं मिलीं और उनका करियर रुक सा गया , जिसके चलते उन्होंने बी-ग्रेड फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया. जिसके वजह से उनका करियर ढलता गया और वो फिल्मी दुनिया की रफ्तार से काफी पीछे रह गई.


भूमिका चावला

तेरे नाम साल 2003 में सलमान खान के साथ नजर आईं भूमिका चावला को दर्शकों ने बेहद पसंद किया है. यह फिल्म सुपरहिट रही और भूमिका रातों-रात बड़ी स्टार बन गईं. लेकिन इसके बाद उनके हिस्से ऐसी फिल्म नहीं आई जो उनके करियर को आगे तक ले जा सके. एक-एक कर कई फिल्में फ्लॉप होती गईं और फिर उन्होंने साउथ इंडस्ट्री की ओर कदम रख लिया, लेकिन वहां भी उन्हें कम ही पहचान मिल पाई, उसके बाद फिर वो गायब ही हो गईं.

अनु अग्रवाल

आशिकी की हीरोइन अनु अग्रवाल को लोग आज भी उसी फिल्म की वजह से पहचानते हैं. लेकिन वो पहचान ज्यादा वक्त तक नहीं टिक पाई. वो फिल्म सुपरहिट रही , लेकिन अनु को इंडस्ट्री में फिर काम करने का वो वाला माहौल नहीं मिल पाया, जिसकी उन्हें उम्मीदें थीं. कुछ और फिल्मों में नजर आने के बाद उन्होंने फिर फिल्मी दुनिया से पूरी तरह से ही दूरी बना ली और अब वो एक शांत लाइफ जी रही हैं, वो योग व सोशल वर्क से भी जुड़ गई हैं. 

इन सभी सितारों ने एक शानदार शुरुआत की थी, लेकिन बिना मजबूत स्क्रिप्ट, सही गाइडेंस और इंडस्ट्री की पॉलीटिक्स को समझे बिना सक्सेस ज्यादा समय तक टिक नहीं पाती है. इन सितारों के नाम एक दौर में सबकी जुबां पर हुआ करते थे, लेकिन आज इनके नाम कोई शायद ही जानता होगा. 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow