'मिहिर-तुलसी का प्यार अब...', अमर उपाध्याय ने दिया 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' को लेकर बड़ा अपडेट
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: टीवी का मोस्ट आइकॉनिक शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ एक बार फिर छोटे पर्दे पर कमबैक को तैयार है. इसी के साथ फिर से स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय अपने तुलसी और मिहिर विरानी के किरदार को निभाते हे नजर आएंगे. इन सबके बीच अमर उपाध्याय ने एक नए इंटरव्यू में रीबूट के बारे में जानकारी दी और बताया कि इस बार मेकर्स "एक अलग तरह का दबाव" महसूस कर रहे हैं. मिहिर और तुलसी के बीच प्यार मैच्योर हो गया हैटाइम्स ऑफ इंडिया को दिए गए इंटरव्यू में अमर ने माना कि उन्हें उम्मीद नहीं कि है कि ये शो मौजूदा दर्शकों को पसंद आएगा, क्योंकि इसमें नया कंटेंट है. हालांकि, उन्हें यह जानकर खुशी जताई है कि सभी जनरेशन के लोग अभी भी इसे लेकर एक्साइटेड हैं. शो के बारे में जानकारी देते हुए अमर ने आगे कहा, "कहानी प्रत्येक किरदार की वापसी और उनके रिश्ते कैसे आगे बढ़े हैं इसे जस्टिफाई करत है. मिहिर और तुलसी के बीच प्यार मैच्योर हो गया है. हम सभी लोग और अभिनेता के रूप में बड़े हुए हैं, और यह कहानी में दिखाई देता है." मिहिर विरानी का किरदार शो में कितना लंबा होगाजब अमर ने पहले शो छोड़ा था, तो मिहिर की ड्रामैटिक मौत के कारण उसे खत्म कर दिया गया था, लेकिन बाद में दर्शकों की मांग के कारण वह वापस आ गये थे. जब पूछा गया कि इस बार भी क्या ऐसा ही होगा, तो अभिनेता ने कहा कि मिहिर यहां लास्ट एपिसोड तक रहने वाला है. स्मृति ईरानी के साथ फिर से जुड़ने पर क्या बोले अमरशो के दूसरे सीजन से स्मृति ईरानी 15 साल बाद एक्टिंग में कमबैक कर रही हैं. वहीं अमर ने कहा कि स्मृति के राजनीतिक कद के बावजूद, वह वैसी ही हैं. वह कहते हैं, "जब मैं उनसे एकता कपूर के घर पर मिला, तो ऐसा लगा कि कोई समय नहीं बीता. हम बिल्कुल वैसे ही थे.उन्होंने मज़ाक में कहा, 'तू बूढ़ा कब होगा?' और मैंने कहा, 'अभी टाइम है' (हंसते हुए). वह हमेशा से ही ज़मीन से जुड़ी रही हैं, और इसमें ज़रा भी बदलाव नहीं आया है. हमारी बातचीत बिल्कुल वैसी ही थी जैसी 25 साल पहले हुआ करती थी." क्योंकि सास भी कभी बहू थी के बारे मेंक्योंकि सास भी कभी बहू थी अब तक के सबसे प्रभावशाली और सफल भारतीय धारावाहिकों में से एक है।. बालाजी टेलीफिल्म्स के तहत एकता कपूर द्वारा निर्मित, यह शो 3 जुलाई 2000 से 6 नवंबर 2008 तक स्टार प्लस पर प्रसारित हुआ, जिसमें 1,800 से ज़्यादा एपिसोड थे. ये भी पढ़ें:-दीपिका कक्कड़ के कैंसर का सुनकर रो गए थे शोएब इब्राहिम, सर्जरी के बाद पहले व्लॉग में एक्ट्रेस ने बयां किया दर्द

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: टीवी का मोस्ट आइकॉनिक शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ एक बार फिर छोटे पर्दे पर कमबैक को तैयार है. इसी के साथ फिर से स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय अपने तुलसी और मिहिर विरानी के किरदार को निभाते हे नजर आएंगे. इन सबके बीच अमर उपाध्याय ने एक नए इंटरव्यू में रीबूट के बारे में जानकारी दी और बताया कि इस बार मेकर्स "एक अलग तरह का दबाव" महसूस कर रहे हैं.
मिहिर और तुलसी के बीच प्यार मैच्योर हो गया है
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए गए इंटरव्यू में अमर ने माना कि उन्हें उम्मीद नहीं कि है कि ये शो मौजूदा दर्शकों को पसंद आएगा, क्योंकि इसमें नया कंटेंट है. हालांकि, उन्हें यह जानकर खुशी जताई है कि सभी जनरेशन के लोग अभी भी इसे लेकर एक्साइटेड हैं. शो के बारे में जानकारी देते हुए अमर ने आगे कहा, "कहानी प्रत्येक किरदार की वापसी और उनके रिश्ते कैसे आगे बढ़े हैं इसे जस्टिफाई करत है. मिहिर और तुलसी के बीच प्यार मैच्योर हो गया है. हम सभी लोग और अभिनेता के रूप में बड़े हुए हैं, और यह कहानी में दिखाई देता है."
मिहिर विरानी का किरदार शो में कितना लंबा होगा
जब अमर ने पहले शो छोड़ा था, तो मिहिर की ड्रामैटिक मौत के कारण उसे खत्म कर दिया गया था, लेकिन बाद में दर्शकों की मांग के कारण वह वापस आ गये थे. जब पूछा गया कि इस बार भी क्या ऐसा ही होगा, तो अभिनेता ने कहा कि मिहिर यहां लास्ट एपिसोड तक रहने वाला है.
स्मृति ईरानी के साथ फिर से जुड़ने पर क्या बोले अमर
शो के दूसरे सीजन से स्मृति ईरानी 15 साल बाद एक्टिंग में कमबैक कर रही हैं. वहीं अमर ने कहा कि स्मृति के राजनीतिक कद के बावजूद, वह वैसी ही हैं. वह कहते हैं, "जब मैं उनसे एकता कपूर के घर पर मिला, तो ऐसा लगा कि कोई समय नहीं बीता. हम बिल्कुल वैसे ही थे.उन्होंने मज़ाक में कहा, 'तू बूढ़ा कब होगा?' और मैंने कहा, 'अभी टाइम है' (हंसते हुए). वह हमेशा से ही ज़मीन से जुड़ी रही हैं, और इसमें ज़रा भी बदलाव नहीं आया है. हमारी बातचीत बिल्कुल वैसी ही थी जैसी 25 साल पहले हुआ करती थी."
क्योंकि सास भी कभी बहू थी के बारे में
क्योंकि सास भी कभी बहू थी अब तक के सबसे प्रभावशाली और सफल भारतीय धारावाहिकों में से एक है।. बालाजी टेलीफिल्म्स के तहत एकता कपूर द्वारा निर्मित, यह शो 3 जुलाई 2000 से 6 नवंबर 2008 तक स्टार प्लस पर प्रसारित हुआ, जिसमें 1,800 से ज़्यादा एपिसोड थे.
ये भी पढ़ें:-दीपिका कक्कड़ के कैंसर का सुनकर रो गए थे शोएब इब्राहिम, सर्जरी के बाद पहले व्लॉग में एक्ट्रेस ने बयां किया दर्द
What's Your Reaction?






