महाभारत पर बन चुकी हैं ये बेहतरीन फिल्में, टीवी पर भी जमकर बनाई गईं सीरीज
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने कंफर्म कर दिया है कि वो अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'महाभारत' पर काम शुरू करने वाले हैं. आमिर खान से पहले भी महाकाव्य 'महाभारत' पर कई फिल्में और टीवी सीरियल्स बन चुके हैं जो अलग-अलग सालों में रिलीज हुए. 'महाभारत' पर जब भी फिल्में या टीवी शो बने हैं, दर्शकों ने उन्हें खूब पसंद किया है. महाभारत (1965)1965 में रिलीज हुई फिल्म 'महाभारत' को बाबूभाई मिस्त्री ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म को तमिल में भी पांचाली सबथम के नाम से डब किया गया था जो 1966 में रिलीज की गई थी. 'महाभारत' में शिवाजी गणेशन, पद्मिनी, दारा सिंह, अभि भट्टाचार्य और मनहर देसाई जैसे कलाकार थ. फिल्म के टाइटल गीत को मोहम्मद रफी ने अपनी आवाज दी थी. द महाभारत (1989)पीटर ब्रुक की 'द महाभारत' भी महाकाव्य पर बेस्ड फिल्म है जो 1989 में रिलीज हुई थी. दरअसल ये ब्रुक के 1985 का नौ घंटे लंबे नाटक का इन शॉर्ट अडैप्टेशन था जो लगभग छह घंटे का था. ये एक टीवी सीरीज की तरह बनाई गई थी जिसे सिनेमाघरों में रिलीज करने के लिए लगभग तीन घंटे में समेटा गया था. 'द महाभारत' में रॉबर्ट लैंग्टन-लॉयडस एंटोनिन स्टाहली, ब्रूस मायर्स, विटोरियो मेजोगियोर्नो, आंद्रेज सेवेरिन, जॉर्जेस कोराफेस और मल्लिका साराभाई जैसे कलाकार नजर आए थे. महाभारत (1988 और 1997)बीआर चोपड़ा की 'महाभारत' के बारे में भला कौन नहीं जानता? 94 एपिसोड वाली ये टीवी सीरीज 2 अक्टूबर 1988 से 24 जून 1990 तक दूरदर्शन पर टेलीकास्ट की गई थी. बीआर चोपड़ा के बेटे रवि चोपड़ा ने इस सीरियल को डायरेक्ट किया था. ये सीरियल दर्शकों को काफी पसंद आया था जिसके बाद 1997 में इसका दूसरा पार्ट 'महाभारत कथा' भी आया. महाभारत (2013)21वीं सदी में भी 'महाभारत' की पॉपुलैरिटी कम नहीं हुई और 2013 में महाकाव्य पर बेस्ड एक और टीवी सीरियल आया. इसे सिद्धार्थ आनंद कुमार, अमरपृथ जी, मुकेश कुमार सिंह, कमल मोंगा और लोकनाथ पांडे ने डायरेक्ट किया था. अहम शर्मा, सौरभ राज जैन और शहीर शेख स्टारर इस सीरीज में कुल 267 एपिसोड थे जो 16 सितंबर 2013 से शुरू होकर 16 अगस्त 2012 तक स्टार प्लस पर टेलीकास्ट किए गए.

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने कंफर्म कर दिया है कि वो अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'महाभारत' पर काम शुरू करने वाले हैं. आमिर खान से पहले भी महाकाव्य 'महाभारत' पर कई फिल्में और टीवी सीरियल्स बन चुके हैं जो अलग-अलग सालों में रिलीज हुए. 'महाभारत' पर जब भी फिल्में या टीवी शो बने हैं, दर्शकों ने उन्हें खूब पसंद किया है.
महाभारत (1965)
1965 में रिलीज हुई फिल्म 'महाभारत' को बाबूभाई मिस्त्री ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म को तमिल में भी पांचाली सबथम के नाम से डब किया गया था जो 1966 में रिलीज की गई थी. 'महाभारत' में शिवाजी गणेशन, पद्मिनी, दारा सिंह, अभि भट्टाचार्य और मनहर देसाई जैसे कलाकार थ. फिल्म के टाइटल गीत को मोहम्मद रफी ने अपनी आवाज दी थी.
द महाभारत (1989)
पीटर ब्रुक की 'द महाभारत' भी महाकाव्य पर बेस्ड फिल्म है जो 1989 में रिलीज हुई थी. दरअसल ये ब्रुक के 1985 का नौ घंटे लंबे नाटक का इन शॉर्ट अडैप्टेशन था जो लगभग छह घंटे का था. ये एक टीवी सीरीज की तरह बनाई गई थी जिसे सिनेमाघरों में रिलीज करने के लिए लगभग तीन घंटे में समेटा गया था. 'द महाभारत' में रॉबर्ट लैंग्टन-लॉयडस एंटोनिन स्टाहली, ब्रूस मायर्स, विटोरियो मेजोगियोर्नो, आंद्रेज सेवेरिन, जॉर्जेस कोराफेस और मल्लिका साराभाई जैसे कलाकार नजर आए थे.
महाभारत (1988 और 1997)
बीआर चोपड़ा की 'महाभारत' के बारे में भला कौन नहीं जानता? 94 एपिसोड वाली ये टीवी सीरीज 2 अक्टूबर 1988 से 24 जून 1990 तक दूरदर्शन पर टेलीकास्ट की गई थी. बीआर चोपड़ा के बेटे रवि चोपड़ा ने इस सीरियल को डायरेक्ट किया था. ये सीरियल दर्शकों को काफी पसंद आया था जिसके बाद 1997 में इसका दूसरा पार्ट 'महाभारत कथा' भी आया.
महाभारत (2013)
21वीं सदी में भी 'महाभारत' की पॉपुलैरिटी कम नहीं हुई और 2013 में महाकाव्य पर बेस्ड एक और टीवी सीरियल आया. इसे सिद्धार्थ आनंद कुमार, अमरपृथ जी, मुकेश कुमार सिंह, कमल मोंगा और लोकनाथ पांडे ने डायरेक्ट किया था. अहम शर्मा, सौरभ राज जैन और शहीर शेख स्टारर इस सीरीज में कुल 267 एपिसोड थे जो 16 सितंबर 2013 से शुरू होकर 16 अगस्त 2012 तक स्टार प्लस पर टेलीकास्ट किए गए.
What's Your Reaction?






