भाई आर्यन के डेब्यू की स्क्रीनिंग पर बहन सुहाना ने पहना करीब 3 लाख का गाउन, अनन्या पांडे की ड्रेस का इतना है प्राइज
शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान बॉलीवुड में एंट्री कर चुका है. आर्यन ने बतौर एक्टर नहीं डायरेक्टर एंट्री की है. उनकी सीरीत 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' आज रिलीज हो रही है और 17 सितंबर को इस सीरीज का प्रीमियर रखा गया था जिसमें पूरा बॉलीवुड शामिल हुआ था. ये दिन खान परिवार केलिए बहुत खास था. इस इवेंट में सेलेब्स एक से बढ़कर एक लुक में पहुंचे थे. प्रीमियर में दो लोगों ने अपना ध्यान सबकी तरफ खींचा और वो थीं सुहाना खान और अनन्या पांडे. दोनों ही एक्ट्रेसेस बला की खूबसूरत लग रही थीं. सुहाना खान और अनन्या पांडे दोनों ने ही पैपराजी के लिए जमकर पोज दिए. दोनों की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. उनके लुक से लोगों की नजरें नहीं हट रही हैं. इतने की है सुहाना की ड्रेसआर्यन खान की बहन सुहाना खान ने महफिल लूट ली. उन्होंने मसटर्ड येलो कलर की गाउन पहनी थी. जिसमें उनका बोल्ड और ग्लैमरस लुक देखने को मिल रहा था. उनके गाउन फ्लोर लेंथ था और थाई हाई स्लिट था. जिसमें उन्होंने इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक सुहाना खान की ड्रेस की कीमत करी 2.95 लाख है. View this post on Instagram A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani) अनन्या का गाउन है क्लासीअनन्या पांडे का लुक देखने वाला था. उन्होंने लेस ट्रिम मैक्सी ड्रेस पहनी थीं. इस फ्लोर लेंथ गाउन में अनन्या बहुत क्लासी लग रही थीं. उनके गाउन का कलर सिल्वर टोन में था. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक उनकी ड्रेस की कीमत करीब 78,000 हजार है. View this post on Instagram A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani) बता दें 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' को आर्यन खान ने डायेरक्ट किया है. आर्यन के डेब्यू से खान परिवार बहुत खुश है. हर जगह आर्यन के काम की तारीफ हो रही है. शाहरुख और गौरी भी अपने बेटे के लिए काफी खुश नजर आ रहे हैं. वो सीरीज के प्रमोशन का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. ये भी पढ़ें: 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की इस एक्ट्रेस ने 11 साल लिव इन में रहने के बाद क्यों नहीं की शादी? 47 की उम्र में भी हैं सिंगल

शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान बॉलीवुड में एंट्री कर चुका है. आर्यन ने बतौर एक्टर नहीं डायरेक्टर एंट्री की है. उनकी सीरीत 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' आज रिलीज हो रही है और 17 सितंबर को इस सीरीज का प्रीमियर रखा गया था जिसमें पूरा बॉलीवुड शामिल हुआ था. ये दिन खान परिवार केलिए बहुत खास था. इस इवेंट में सेलेब्स एक से बढ़कर एक लुक में पहुंचे थे. प्रीमियर में दो लोगों ने अपना ध्यान सबकी तरफ खींचा और वो थीं सुहाना खान और अनन्या पांडे. दोनों ही एक्ट्रेसेस बला की खूबसूरत लग रही थीं.
सुहाना खान और अनन्या पांडे दोनों ने ही पैपराजी के लिए जमकर पोज दिए. दोनों की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. उनके लुक से लोगों की नजरें नहीं हट रही हैं.
इतने की है सुहाना की ड्रेस
आर्यन खान की बहन सुहाना खान ने महफिल लूट ली. उन्होंने मसटर्ड येलो कलर की गाउन पहनी थी. जिसमें उनका बोल्ड और ग्लैमरस लुक देखने को मिल रहा था. उनके गाउन फ्लोर लेंथ था और थाई हाई स्लिट था. जिसमें उन्होंने इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक सुहाना खान की ड्रेस की कीमत करी 2.95 लाख है.
View this post on Instagram
अनन्या का गाउन है क्लासी
अनन्या पांडे का लुक देखने वाला था. उन्होंने लेस ट्रिम मैक्सी ड्रेस पहनी थीं. इस फ्लोर लेंथ गाउन में अनन्या बहुत क्लासी लग रही थीं. उनके गाउन का कलर सिल्वर टोन में था. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक उनकी ड्रेस की कीमत करीब 78,000 हजार है.
View this post on Instagram
बता दें 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' को आर्यन खान ने डायेरक्ट किया है. आर्यन के डेब्यू से खान परिवार बहुत खुश है. हर जगह आर्यन के काम की तारीफ हो रही है. शाहरुख और गौरी भी अपने बेटे के लिए काफी खुश नजर आ रहे हैं. वो सीरीज के प्रमोशन का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं.
What's Your Reaction?






