ब्रेड बेचकर किया गुजारा, फिर 'नुक्कड़' से बदली जिंदगी, भाग मिल्खा भाग एक्टर की ऐसी रही जर्नी
Pavan Malhotra Birthday: एक्टर पवन मल्होत्रा 2 जुलाई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे. पवन मल्होत्रा ने अपने करियर में बहुत स्ट्रगल देखा है. आज भले ही वो फेमस स्टार हैं लेकिन एक समय ऐसा था जब फिल्मों से उनके रोल्स काटे गए. पेमेंट में डिले हुआ. Rediff से बातचीत में पवन ने स्ट्रगल के बारे में बात करते हुए कहा था, 'मैंने ये जो है जिंदगी शो में असिस्ट किया था. उस वक्त पैसा बहुत कम था. सर्वाइव करना स्ट्रगल था. लेकिन मैंने कभी भी पिता से पैसे नहीं मांगे. मैं कई और तरह के काम किए. मैंने ब्रेड फैक्ट्री में बची हुई ब्रेड बेची. और गायों को चारा भी खिलाया.' पवन को यशराज फिल्म और सुभाष घई जैसे लोगों ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया था. लेकिन इससे वो रुके नहीं और मेहनत करते रहे. पवन ने अमरीश पुरी की सलाह को भी क्रेडिट दिया. बाद में पवन ने यशराज की बदमाश कंपनी और सुभाष घई की परदेश में काम किया. इस शोज और फिल्मों में दिखे पवन मल्होत्रा पवन को 1986 में शो नुक्कड़ में देखा गया था. इस शो में वो हरी के रोल में थे. नुक्कड़ से ही उनकी जर्नी की शुरुआत हुई. इसके बाद वो जमीन, आहट, सीआईडी, खामोशियां, करिश्मा, लगां से कहां तक, लागी तुझसे लगन, खिड़की जैसे शोज में दिखे. पवन ने फिल्म अब आएगा मजा से शुरुआत की थी. उन्होंने खामोश, भाग बहादुर, सिटी ऑफ जॉय, परदेश, ब्लैक फ्राइडे,डॉन, जब वी मेट, 50 लाख, दे ताली, दिल्ली 6, ये फासले, शैतान, बादशाह कंपनी, रुस्तम, जोरावर, भाग मिल्खा भाग, 72 हूरें, OMG 2, मिशन रानीगंज जैसी तमाम फिल्मों में दिखे. पिचली बार वो 2024 में ई फिल्म तेरा क्या होगा लवली में नजर आए. इस फिल्म में वो हवा सिंह के रोल में थे. ये भी पढ़ें- टॉप क्रिकेटर के संग बॉबी डार्लिंग ने किया 'वन नाइट स्टैंड'? नाम जान आप भी हो जाएंगे हैरान

Pavan Malhotra Birthday: एक्टर पवन मल्होत्रा 2 जुलाई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे. पवन मल्होत्रा ने अपने करियर में बहुत स्ट्रगल देखा है. आज भले ही वो फेमस स्टार हैं लेकिन एक समय ऐसा था जब फिल्मों से उनके रोल्स काटे गए. पेमेंट में डिले हुआ.
Rediff से बातचीत में पवन ने स्ट्रगल के बारे में बात करते हुए कहा था, 'मैंने ये जो है जिंदगी शो में असिस्ट किया था. उस वक्त पैसा बहुत कम था. सर्वाइव करना स्ट्रगल था. लेकिन मैंने कभी भी पिता से पैसे नहीं मांगे. मैं कई और तरह के काम किए. मैंने ब्रेड फैक्ट्री में बची हुई ब्रेड बेची. और गायों को चारा भी खिलाया.'
पवन को यशराज फिल्म और सुभाष घई जैसे लोगों ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया था. लेकिन इससे वो रुके नहीं और मेहनत करते रहे. पवन ने अमरीश पुरी की सलाह को भी क्रेडिट दिया. बाद में पवन ने यशराज की बदमाश कंपनी और सुभाष घई की परदेश में काम किया.
इस शोज और फिल्मों में दिखे पवन मल्होत्रा
पवन को 1986 में शो नुक्कड़ में देखा गया था. इस शो में वो हरी के रोल में थे. नुक्कड़ से ही उनकी जर्नी की शुरुआत हुई. इसके बाद वो जमीन, आहट, सीआईडी, खामोशियां, करिश्मा, लगां से कहां तक, लागी तुझसे लगन, खिड़की जैसे शोज में दिखे.
पवन ने फिल्म अब आएगा मजा से शुरुआत की थी. उन्होंने खामोश, भाग बहादुर, सिटी ऑफ जॉय, परदेश, ब्लैक फ्राइडे,डॉन, जब वी मेट, 50 लाख, दे ताली, दिल्ली 6, ये फासले, शैतान, बादशाह कंपनी, रुस्तम, जोरावर, भाग मिल्खा भाग, 72 हूरें, OMG 2, मिशन रानीगंज जैसी तमाम फिल्मों में दिखे.
पिचली बार वो 2024 में ई फिल्म तेरा क्या होगा लवली में नजर आए. इस फिल्म में वो हवा सिंह के रोल में थे.
ये भी पढ़ें- टॉप क्रिकेटर के संग बॉबी डार्लिंग ने किया 'वन नाइट स्टैंड'? नाम जान आप भी हो जाएंगे हैरान
What's Your Reaction?






