ब्राउन आउटफिट में ट्विनिंग कर गणेश उत्सव में शामिल हुए रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण, 'धुरंधर' एक्टर का नया लुक हुआ Viral

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने भी गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया. यह जोड़ा अंबानी के घर पर आयोजित गणेश उत्सव में में शामिल हुआ था. इस दौरान रणवीर के नए लुक ने सबका ध्यान खींचा. अभिनेता ने अपने लंबे बाल और दाढ़ी को छोड़कर क्लीन शेव और शार्प लुक कैरी किया था. अब इस जोड़े की बप्पा के दर्शन करने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. रणवीर-दीपिका ने किए बप्पा के दर्शनबता दें कि पल्लव पालीवाल के इंस्टाग्राम अकाउंट ने वायरल वीडियो शेयर किया है. वीडियो में दीपिका ब्राउन कलर के एम्बेलिश्ड कुर्ते और एक नीट बन में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं, रणवीर क्लीन शेव लुक में काफी हैंडसम लग रहे हैं.  वह अब तक अपनी अपकमिंग स्पाई थ्रिलर फिल्म 'धुरंधर' की वजह से घनी दाढ़ी और लंबे बालों में नज़र आ रहे थे. उनका नया लुक तुरंत वायरल हो गया और फैंस उनकी तारीफ़ करते नहीं थक रहे हैं. ये जोड़ा गणेश चतुर्थी समारोह के लिए अंबानी के घर पर पहुंचा था. वीडियो में कपल ब्राउन आउटफिट में ट्विनिंग करते भी नजर आ रहे हैं. वहीं वीडियो में सबसे पहले दीपिका ने पूजा-अर्चना की और उसके बाद रणवीर सिंह ने बप्पा के चरणों में माथा टेका. हालांकि इस जोड़ के साथ इनकी लाड़ली बेटी दुआ नजर नहीं आई.             View this post on Instagram                       A post shared by Pallav Paliwal (@pallav_paliwal) फैंस बरसा रहे दीपिका-रणवीर पर प्यारवहीं दीपिका और रणवीर की बप्पा के दर्शन की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वहीं फैंस भी इस जोड़ी पर खूब प्यार बरसा रहे हैं. एक फैन ने लिखा, "दीपिका बहुत खूबसूरत और अट्रैक्टिव हैं." एक अन्य ने लिखा, "बहुत दिनों बाद उन्हें देख रहा हूं. फेवरेट जोड़ी." कई लोगों ने कमेंट सेक्शन में दिल वाले इमोजी भी शेयर किए. धुरंधर का फर्स्ट लुक "परम सुंदरी" के साथ होगा रणवीर सिंह की "धुरंधर" का फर्स्ट लुक भारत के सिनेमाघरों में धूम मचाने के लिए तैयार है. सीबीएफसी द्वारा यू/ए 16+ सर्टिफिकेशन 2 मिनट 42 सेकंड का ये कट, हाल ही में डिजिटल रूप से लॉन्च किया गया था. वहीं  29 अगस्त यानी कल ये सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही "परम सुंदरी" के साथ रिलीज़ होगा. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता आदित्य धर द्वारा निर्देशित यह फिल्म 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. इस साल की शुरुआत में रणवीर सिंह के जन्मदिन पर रिलीज़ हुए इस फर्स्ट लुक के डिजिटल डेब्यू ने ऑनलाइन तहलका मचा दिया थ. यूट्यूब पर इसे 5.3 करोड़ बार देखा गया और छह दिनों में तमामत प्लेटफॉर्म पर इसे 20 करोड़ से ज़्यादा बार देखा गया. वहीं कल इसके फर्स्ट लुक के साथ फिल्म को लेकर हाईप पीक पर पहुंचने की उम्मीद है. ये भी पढ़ें:- सपना चौधरी की 10 खूबसूत तस्वीरें: बला की हसीन हैं हरियाणा की डांसिंग क्वीन, स्टाइल में बॉलीवुड एक्ट्रेस को देती हैं मात  

Aug 28, 2025 - 15:30
 0
ब्राउन आउटफिट में ट्विनिंग कर गणेश उत्सव में शामिल हुए रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण, 'धुरंधर' एक्टर का नया लुक हुआ Viral

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने भी गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया. यह जोड़ा अंबानी के घर पर आयोजित गणेश उत्सव में में शामिल हुआ था. इस दौरान रणवीर के नए लुक ने सबका ध्यान खींचा. अभिनेता ने अपने लंबे बाल और दाढ़ी को छोड़कर क्लीन शेव और शार्प लुक कैरी किया था. अब इस जोड़े की बप्पा के दर्शन करने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

रणवीर-दीपिका ने किए बप्पा के दर्शन
बता दें कि पल्लव पालीवाल के इंस्टाग्राम अकाउंट ने वायरल वीडियो शेयर किया है. वीडियो में दीपिका ब्राउन कलर के एम्बेलिश्ड कुर्ते और एक नीट बन में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं, रणवीर क्लीन शेव लुक में काफी हैंडसम लग रहे हैं.  वह अब तक अपनी अपकमिंग स्पाई थ्रिलर फिल्म 'धुरंधर' की वजह से घनी दाढ़ी और लंबे बालों में नज़र आ रहे थे. उनका नया लुक तुरंत वायरल हो गया और फैंस उनकी तारीफ़ करते नहीं थक रहे हैं.

ये जोड़ा गणेश चतुर्थी समारोह के लिए अंबानी के घर पर पहुंचा था. वीडियो में कपल ब्राउन आउटफिट में ट्विनिंग करते भी नजर आ रहे हैं. वहीं वीडियो में सबसे पहले दीपिका ने पूजा-अर्चना की और उसके बाद रणवीर सिंह ने बप्पा के चरणों में माथा टेका. हालांकि इस जोड़ के साथ इनकी लाड़ली बेटी दुआ नजर नहीं आई.

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Pallav Paliwal (@pallav_paliwal)

फैंस बरसा रहे दीपिका-रणवीर पर प्यार
वहीं दीपिका और रणवीर की बप्पा के दर्शन की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वहीं फैंस भी इस जोड़ी पर खूब प्यार बरसा रहे हैं. एक फैन ने लिखा, "दीपिका बहुत खूबसूरत और अट्रैक्टिव हैं." एक अन्य ने लिखा, "बहुत दिनों बाद उन्हें देख रहा हूं. फेवरेट जोड़ी." कई लोगों ने कमेंट सेक्शन में दिल वाले इमोजी भी शेयर किए.



धुरंधर का फर्स्ट लुक "परम सुंदरी" के साथ होगा
रणवीर सिंह की "धुरंधर" का फर्स्ट लुक भारत के सिनेमाघरों में धूम मचाने के लिए तैयार है. सीबीएफसी द्वारा यू/ए 16+ सर्टिफिकेशन 2 मिनट 42 सेकंड का ये कट, हाल ही में डिजिटल रूप से लॉन्च किया गया था. वहीं  29 अगस्त यानी कल ये सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही "परम सुंदरी" के साथ रिलीज़ होगा. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता आदित्य धर द्वारा निर्देशित यह फिल्म 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. इस साल की शुरुआत में रणवीर सिंह के जन्मदिन पर रिलीज़ हुए इस फर्स्ट लुक के डिजिटल डेब्यू ने ऑनलाइन तहलका मचा दिया थ. यूट्यूब पर इसे 5.3 करोड़ बार देखा गया और छह दिनों में तमामत प्लेटफॉर्म पर इसे 20 करोड़ से ज़्यादा बार देखा गया. वहीं कल इसके फर्स्ट लुक के साथ फिल्म को लेकर हाईप पीक पर पहुंचने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें:- सपना चौधरी की 10 खूबसूत तस्वीरें: बला की हसीन हैं हरियाणा की डांसिंग क्वीन, स्टाइल में बॉलीवुड एक्ट्रेस को देती हैं मात

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow