'बॉलीवुड में बदतमीजी बहुत है', सिंगर लकी अली ने बताई थी इंडस्ट्री छोड़ने की वजह

लकी अली भारत के दिग्गज गायकों में से एक माने जाते हैं. उनकी सुकूनभरी आवाज़ ने लाखों दिलों में जगह बनाई. उन्होंने अपना पहला एल्बम सुन्नो 1996 में रिलीज़ किया, जब इंडीपॉप अपने चरम पर था. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में कहो ना... प्यार है 2000 मे फिल्म से प्लेबैक डेब्यू किया, जिसमें उनका गाया गाना ना तुम जानो ना हम सुपरहिट हुआ. इसके बाद उन्होंने ओ सनम, एक पल का जीना, सफरनामा जैसे गानों से अपनी अलग पहचान बनाई. बॉलीवुड छोड़ने की वजह एक पुराने इंटरव्यू में लकी अली ने बताया था कि उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से दूरी क्यों बना ली थी. उनका कहना था कि इस जगह में बदतमीज़ी बहुत है. उन्होंने साफ कहा कि आजकल बनने वाली फिल्मों में न तो कोई प्रेरणा है और न ही उनसे कुछ सीखा जा सकता है. उन्हें लगता था कि फिल्मों के ज़रिए वायलेंस, इम्पेशन्स और लालच को बढ़ावा दिया जा रहा है, जो समाज को गलत दिशा में ले जाता है. यही वजह थी कि उन्होंने लंबे समय तक बॉलीवुड फिल्मों में गाना छोड़ दिया.           View this post on Instagram                       A post shared by Maqsood Mahmood Ali (@officialluckyali)   शिक्षा और शुरुआती जीवन लकी अली का जन्म 19 सितंबर 1958 को मुंबई में हुआ था. वह मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता महमूद अली के बेटे हैं. उन्होंने अपनी पढ़ाई कई स्कूलों से की, जिनमें बेंगलुरु का बोर्डिंग स्कूल और बाद में ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में भी पढ़ाई शामिल रही. उनका स्वभाव हमेशा से ही आज़ाद ख्यालों वाला रहा, और इसी वजह से उन्होंने कम उम्र से ही संगीत और ट्रेवल की ओर ट्रेंड दिखाया. वापसी और मौजूदा जीवन लकी अली ने लगभग एक दशक बाद 2024 में दो और दो प्यार फिल्म के गाने तू है कहां से बॉलीवुड में प्लेबैक सिंगिंग में वापसी की. इसके अलावा वह सोशल मीडिया पर भी अपने वीडियो और गानों से ऐक्टिव रहते हैं. हाल ही में उन्होंने पहाड़ी रास्तों पर क्रूज़र बाइक चलाते हुए एक वीडियो साझा किया, जिसमें बैकग्राउंड में उनका गाना कितनी हसीन ज़िंदगी बज रहा था. उनके इस ट्रैवलर अंदाज़ को फैंस ने खूब पसंद किया.           View this post on Instagram                       A post shared by Maqsood Mahmood Ali (@officialluckyali) लकी अली की ज़िंदगी हमेशा से अलग और सिंपलीसिटी रही है. उन्होंने करियर में कभी समझौता नहीं किया और अपनी आवाज़ से आज भी लोगों के दिलों में खास जगह बनाए हुए हैं.  

Sep 18, 2025 - 17:30
 0
'बॉलीवुड में बदतमीजी बहुत है', सिंगर लकी अली ने बताई थी इंडस्ट्री छोड़ने की वजह

लकी अली भारत के दिग्गज गायकों में से एक माने जाते हैं. उनकी सुकूनभरी आवाज़ ने लाखों दिलों में जगह बनाई. उन्होंने अपना पहला एल्बम सुन्नो 1996 में रिलीज़ किया, जब इंडीपॉप अपने चरम पर था. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में कहो ना... प्यार है 2000 मे फिल्म से प्लेबैक डेब्यू किया, जिसमें उनका गाया गाना ना तुम जानो ना हम सुपरहिट हुआ. इसके बाद उन्होंने ओ सनम, एक पल का जीना, सफरनामा जैसे गानों से अपनी अलग पहचान बनाई.

बॉलीवुड छोड़ने की वजह

एक पुराने इंटरव्यू में लकी अली ने बताया था कि उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से दूरी क्यों बना ली थी. उनका कहना था कि इस जगह में बदतमीज़ी बहुत है. उन्होंने साफ कहा कि आजकल बनने वाली फिल्मों में न तो कोई प्रेरणा है और न ही उनसे कुछ सीखा जा सकता है.

उन्हें लगता था कि फिल्मों के ज़रिए वायलेंस, इम्पेशन्स और लालच को बढ़ावा दिया जा रहा है, जो समाज को गलत दिशा में ले जाता है. यही वजह थी कि उन्होंने लंबे समय तक बॉलीवुड फिल्मों में गाना छोड़ दिया.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Maqsood Mahmood Ali (@officialluckyali)

 

शिक्षा और शुरुआती जीवन

लकी अली का जन्म 19 सितंबर 1958 को मुंबई में हुआ था. वह मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता महमूद अली के बेटे हैं. उन्होंने अपनी पढ़ाई कई स्कूलों से की, जिनमें बेंगलुरु का बोर्डिंग स्कूल और बाद में ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में भी पढ़ाई शामिल रही. उनका स्वभाव हमेशा से ही आज़ाद ख्यालों वाला रहा, और इसी वजह से उन्होंने कम उम्र से ही संगीत और ट्रेवल की ओर ट्रेंड दिखाया.

वापसी और मौजूदा जीवन

लकी अली ने लगभग एक दशक बाद 2024 में दो और दो प्यार फिल्म के गाने तू है कहां से बॉलीवुड में प्लेबैक सिंगिंग में वापसी की. इसके अलावा वह सोशल मीडिया पर भी अपने वीडियो और गानों से ऐक्टिव रहते हैं. हाल ही में उन्होंने पहाड़ी रास्तों पर क्रूज़र बाइक चलाते हुए एक वीडियो साझा किया, जिसमें बैकग्राउंड में उनका गाना कितनी हसीन ज़िंदगी बज रहा था. उनके इस ट्रैवलर अंदाज़ को फैंस ने खूब पसंद किया.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Maqsood Mahmood Ali (@officialluckyali)

लकी अली की ज़िंदगी हमेशा से अलग और सिंपलीसिटी रही है. उन्होंने करियर में कभी समझौता नहीं किया और अपनी आवाज़ से आज भी लोगों के दिलों में खास जगह बनाए हुए हैं.

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow