'बॉलीवुड पैसों और नंबरों की दौड़ में उलझकर रह गया...' संजय दत्त ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर कसा तंज

संजय दत्त इन दिनों साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. उनकी साउथ इंडस्ट्री में कई फिल्में आ चुकी हैं. संजय दत्त की कन्नड़ फिल्म केडी द डेविल का टीजर रिलीज हुआ है. फिल्म के टीजर रिलीज पर संजय दत्त ने बॉलीवुड पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि बॉलीवुड अब बस पैसों में उलझकर रह गया है वहीं साउथ इंडस्ट्री में आज भी सिनेमा के लिए पैशन देखने को मिलता है. केडी द डेविल की बात करें तो इस फिल्म में संजय दत्त के साथ विजय सेतुपति, नोरा फतेही, शिल्पा शेट्टी, ध्रुव सरजा अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. संजय दत्त ने केडी के टीजर लॉन्च पर मीडिया से बातचीत की. बॉलीवुड में पैशन नहीं बचासंजय दत्त ने कहा- मैं साउथ इंडियन सिनेमा से जो चीज सीखता हूं वो पैशन है और बॉलीवुड में ये अब नहीं बचा है. मैं उम्मीद करता हूं कि ये पैशन फिर लौटेगा. मगर आज के समय में बॉलीवुड में सबकुछ सिर्फ नंबर के बारे में है. लेकिन सिनेमा सिर्फ नंबरों का खेल नहीं है बल्कि उसमें पैशन और जुनून होना जरुरी है. कोविड के बाद हुआ हालसंजय दत्त ने आगे कहा- 'कोविड के बाद से बॉलीवुड पूरी तरह से उबर नहीं पाया है. साउथ के मेकर्स हर तरह की फिल्में बनाते हैं. वहीं बॉलीवुड में कहानी की जगह बॉक्स ऑफिस की चिंता है.'  संजय दत्त ने ये भी कहा बॉलीवुड ने मास ऑडियन्स फिल्में बनाना बंद कर दिया. उन्होंने कहा- हमने असली ऑडियंस यूपी, बिहार राजस्थान, झारखंड जैसे राज्यों को खो दिया है. वहीं साउथ में मेकर्स आज भी मास सिनेमा बनाते हैं जो ऑडियन्स को जोड़ते हैं. केडी की बात करें तो ये फिल्म अगले साल 10 जुलाई को रिलीज होगीय इस फिल्म का फैंस को इंतजार है. फिल्म में ऑडियन्स को बड़ी स्टारकास्ट देखने को मिलने वाली है. संजय दत्त के पास इस समय कई प्रोजेक्ट हैं. ये भी पढ़ें: Watch: पंचायत के 'प्रधान जी' से प्रियंका चोपड़ा ने मांगी लौकी, रिंकी के पापा ने न्यूयॉर्क भिजवाने का किया वादा, मजेदार Video वायरल

Jul 11, 2025 - 15:30
 0
'बॉलीवुड पैसों और नंबरों की दौड़ में उलझकर रह गया...' संजय दत्त ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर कसा तंज

संजय दत्त इन दिनों साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. उनकी साउथ इंडस्ट्री में कई फिल्में आ चुकी हैं. संजय दत्त की कन्नड़ फिल्म केडी द डेविल का टीजर रिलीज हुआ है. फिल्म के टीजर रिलीज पर संजय दत्त ने बॉलीवुड पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि बॉलीवुड अब बस पैसों में उलझकर रह गया है वहीं साउथ इंडस्ट्री में आज भी सिनेमा के लिए पैशन देखने को मिलता है.

केडी द डेविल की बात करें तो इस फिल्म में संजय दत्त के साथ विजय सेतुपति, नोरा फतेही, शिल्पा शेट्टी, ध्रुव सरजा अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. संजय दत्त ने केडी के टीजर लॉन्च पर मीडिया से बातचीत की.

बॉलीवुड में पैशन नहीं बचा
संजय दत्त ने कहा- मैं साउथ इंडियन सिनेमा से जो चीज सीखता हूं वो पैशन है और बॉलीवुड में ये अब नहीं बचा है. मैं उम्मीद करता हूं कि ये पैशन फिर लौटेगा. मगर आज के समय में बॉलीवुड में सबकुछ सिर्फ नंबर के बारे में है. लेकिन सिनेमा सिर्फ नंबरों का खेल नहीं है बल्कि उसमें पैशन और जुनून होना जरुरी है.

कोविड के बाद हुआ हाल
संजय दत्त ने आगे कहा- 'कोविड के बाद से बॉलीवुड पूरी तरह से उबर नहीं पाया है. साउथ के मेकर्स हर तरह की फिल्में बनाते हैं. वहीं बॉलीवुड में कहानी की जगह बॉक्स ऑफिस की चिंता है.'  संजय दत्त ने ये भी कहा बॉलीवुड ने मास ऑडियन्स फिल्में बनाना बंद कर दिया. उन्होंने कहा- हमने असली ऑडियंस यूपी, बिहार राजस्थान, झारखंड जैसे राज्यों को खो दिया है. वहीं साउथ में मेकर्स आज भी मास सिनेमा बनाते हैं जो ऑडियन्स को जोड़ते हैं.

केडी की बात करें तो ये फिल्म अगले साल 10 जुलाई को रिलीज होगीय इस फिल्म का फैंस को इंतजार है. फिल्म में ऑडियन्स को बड़ी स्टारकास्ट देखने को मिलने वाली है. संजय दत्त के पास इस समय कई प्रोजेक्ट हैं.

ये भी पढ़ें: Watch: पंचायत के 'प्रधान जी' से प्रियंका चोपड़ा ने मांगी लौकी, रिंकी के पापा ने न्यूयॉर्क भिजवाने का किया वादा, मजेदार Video वायरल

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow