बॉलीवुड के 8 दिग्गजों पर भारी पड़ रहा ये अकेला एक्टर, बॉक्स ऑफिस पर सबके पसीने छुड़ा दिए

Box Office Collection: सिनेमाघरों में इन दिनों बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड और साउथ की कई फिल्में दर्शकों को एंटरटेन कर रही हैं. इनमें आमिर खान की सितारे जमीन पर से लेकर काजोल की मां, नई रिलीज मेट्रो इन दिनों, जुरासिक वर्ल्ड री बर्थ और एफ 1 शामिल है. दिलचस्प बात ये है कि 8 दिग्गज स्टार्स वाली फिल्म मेट्रो इन दिनों पर अकेले आमिर खान भारी पड़ रहे हैं. वहीं ये फिल्म बाकी मूवीज को भी कड़ी टक्कर दे रही है. चलिए यहां जानते हैं संडे को इन सभी फिल्मों ने कितना कलेक्शन किया है. ‘मेट्रो इन दिनों’ ने तीसरे दिन कितनी की कमाई (Metro In Dino Box Office Day 3) ‘मेट्रो इन दिनों’ एक म्यूजिक रोमांटिक ड्रामा फिल्म हैं. जिसे अनुराग बसु ने निर्देशित किया है. फिल्म में अनुपम खेर, किरण खेर, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, अली फजल, फातिमा सना शेख, आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान ने अहम रोल प्ले किया है. इस फिल्म ने शुरुआत तो धीमी की थी लेकिन वाकेंड पर इसने रफ्तार बढ़ा ली और शानदार कमाई की. फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो ‘मेट्रो इन दिनों’ ने रिलीज के पहले दिन 3.5 करोड़ की कमाई की थी. दूसरे दिन फिल्म ने 6 करोड़ और तीसरे दिन यानी संडे को 7.25 करोड़ का कलेक्शन किया. इसी के साथ ‘मेट्रो इन दिनों’ ने संडे को तमाम फिल्मों की भीड़ के बीच सबसे ज्यादा कमाई की. वहीं इसका तीन दिनों का कुल कलेक्शन अब 16.75 करोड़ रुपये हो गया है. ‘सितारे जमीन पर’ ने 17वें दिन कितना कलेक्शन किया है? (Sitaare Zameen Par Box Office Day 17) 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद से आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ तहलका मचा रही है. दो हफ्ते खूब कमाई करने के बाद इस फिल्म ने तीसरे वीकेंड पर भी गर्दा उड़ा दिया और शानदार कलेक्शन किया. यहां तक कि अकेले आमिर खान ने अपनी मूवी से तमाम नई फिल्मों के पसीने छुड़ा दिए हैं वहीं फिल्म की कमाई की बात करें तो इसने पहले हफ्ते में 88.9 करोड़, दूसरे हफ्ते में 46.5 करोड़ का कारोबार किया था. वहीं तीसरे शनिवार फिल्म ने 4.75 करोड़ कमाए और सैकनलिक की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 17वें दिन ‘सितारे जमीन पर’ ने 6.25 करोड़ की कमाई की. इसी के साथ आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा स्टारर इस फिल्म का 17 दिनों का कुल कलेक्शन अब 148.90 करोड़ रुपये हो गया है. जुरासिक वर्ल्ड री बर्थ ने तीसरे दिन कितनी की कमाई? (Jurassic World Re Birth Box Office Day 3) जुरासिक वर्ल्ड री बर्थ को भारत में भी शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. ये फिल्म चार जुलाई रो रिलीज हुई थी और इसने पहले दिन 9 करोड़ रुपयों से खाता खोला था. इसके बाद वीकेंड पर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी रफ्तार बढ़ाई और दमदार कलेक्शन कर लिया. जहां जुरासिक वर्ल्ड री बर्थ ने शनिवार को 13.5 करोड़ कमाए तो वहीं रविवार को इसने 15.7 करोड़ का कलेक्शन किया. इसी के साथ जुरासिक वर्ल्ड री बर्थ की तीन दिनों की कुल कमाई 38.2 करोड़ रुपये हो गई है. एफ 1 ने 10वें दिन कितना किया कलेक्शन? (F1 Box Office Day 10) अमेरिकन स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म एफ 1 भारत में 27 जून को रिलीज हुई थी. इसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की थी और पहले दिन 5.5 करोड़ का कलेक्शन किया था. इसके बाद फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में 25.5 करोड़ की कमाई की. वहीं दूसरे शनिवार को फिल्म ने 5.75 करोड़ कमाए और दूसरे संडे को एफ 1 की कमाई 6.25 करोड़ रुपये रही. इसी के साथ एफ1 की भारत में 10 दिनों की कुल कमाई अब 50.85 करोड़ रुपये हो गई है. मां ने 10वें दिन कितना किया कलेक्शन (Maa Box Office Day 10) काजोल की माइथोलॉजिकल हॉरर ड्रामा फिल्म मां भी 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने पहले दिन 4.65 करोड़ से खाता खोला था. इसके बाद इसने पहले हफ्ते में 1.5 करोड़ की कमाई की. र 8वें दिन फिल्म ने 1 करोड़, 9वें दिन 1.75 करोड़ और 10वें दिन 2.35 करोड़ का कलेक्शन किया. इसी के साथ मां की 10 दिनों की कुल कमाई अब 31.60 करोड़ रुपये हो गई है. ये भी पढ़ें:-क्या पेरेंट्स बनने वाले हैं अंकिता-विक्की? कपल ने प्रेग्नेंसी रूमर्स पर तोड़ी चु्प्पी, बोले- 'पूरी फैमिली लगी हुई....'

Jul 7, 2025 - 15:30
 0
बॉलीवुड के 8 दिग्गजों पर भारी पड़ रहा ये अकेला एक्टर, बॉक्स ऑफिस पर सबके पसीने छुड़ा दिए

Box Office Collection: सिनेमाघरों में इन दिनों बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड और साउथ की कई फिल्में दर्शकों को एंटरटेन कर रही हैं. इनमें आमिर खान की सितारे जमीन पर से लेकर काजोल की मां, नई रिलीज मेट्रो इन दिनों, जुरासिक वर्ल्ड री बर्थ और एफ 1 शामिल है. दिलचस्प बात ये है कि 8 दिग्गज स्टार्स वाली फिल्म मेट्रो इन दिनों पर अकेले आमिर खान भारी पड़ रहे हैं. वहीं ये फिल्म बाकी मूवीज को भी कड़ी टक्कर दे रही है. चलिए यहां जानते हैं संडे को इन सभी फिल्मों ने कितना कलेक्शन किया है.

मेट्रो इन दिनों ने तीसरे दिन कितनी की कमाई (Metro In Dino Box Office Day 3) 
‘मेट्रो इन दिनों’ एक म्यूजिक रोमांटिक ड्रामा फिल्म हैं. जिसे अनुराग बसु ने निर्देशित किया है. फिल्म में अनुपम खेर, किरण खेर, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, अली फजल, फातिमा सना शेख, आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान ने अहम रोल प्ले किया है. इस फिल्म ने शुरुआत तो धीमी की थी लेकिन वाकेंड पर इसने रफ्तार बढ़ा ली और शानदार कमाई की.

फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो ‘मेट्रो इन दिनों’ ने रिलीज के पहले दिन 3.5 करोड़ की कमाई की थी. दूसरे दिन फिल्म ने 6 करोड़ और तीसरे दिन यानी संडे को 7.25 करोड़ का कलेक्शन किया. इसी के साथ ‘मेट्रो इन दिनों’ ने संडे को तमाम फिल्मों की भीड़ के बीच सबसे ज्यादा कमाई की. वहीं इसका तीन दिनों का कुल कलेक्शन अब 16.75 करोड़ रुपये हो गया है.


सितारे जमीन पर ने 17वें दिन कितना कलेक्शन किया है? (Sitaare Zameen Par Box Office Day 17) 
20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद से आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ तहलका मचा रही है. दो हफ्ते खूब कमाई करने के बाद इस फिल्म ने तीसरे वीकेंड पर भी गर्दा उड़ा दिया और शानदार कलेक्शन किया. यहां तक कि अकेले आमिर खान ने अपनी मूवी से तमाम नई फिल्मों के पसीने छुड़ा दिए हैं

वहीं फिल्म की कमाई की बात करें तो इसने पहले हफ्ते में 88.9 करोड़, दूसरे हफ्ते में 46.5 करोड़ का कारोबार किया था. वहीं तीसरे शनिवार फिल्म ने 4.75 करोड़ कमाए और सैकनलिक की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 17वें दिन ‘सितारे जमीन पर’ ने 6.25 करोड़ की कमाई की. इसी के साथ आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा स्टारर इस फिल्म का 17 दिनों का कुल कलेक्शन अब 148.90 करोड़ रुपये हो गया है.



जुरासिक वर्ल्ड री बर्थ ने तीसरे दिन कितनी की कमाई? (Jurassic World Re Birth Box Office Day 3) 
जुरासिक वर्ल्ड री बर्थ को भारत में भी शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. ये फिल्म चार जुलाई रो रिलीज हुई थी और इसने पहले दिन 9 करोड़ रुपयों से खाता खोला था. इसके बाद वीकेंड पर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी रफ्तार बढ़ाई और दमदार कलेक्शन कर लिया. जहां जुरासिक वर्ल्ड री बर्थ ने शनिवार को 13.5 करोड़ कमाए तो वहीं रविवार को इसने 15.7 करोड़ का कलेक्शन किया. इसी के साथ जुरासिक वर्ल्ड री बर्थ की तीन दिनों की कुल कमाई 38.2 करोड़ रुपये हो गई है.


एफ 1 ने 10वें दिन कितना किया कलेक्शन? (F1 Box Office Day 10) 
अमेरिकन स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म एफ 1 भारत में 27 जून को रिलीज हुई थी. इसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की थी और पहले दिन 5.5 करोड़ का कलेक्शन किया था. इसके बाद फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में 25.5 करोड़ की कमाई की. वहीं दूसरे शनिवार को फिल्म ने 5.75 करोड़ कमाए और दूसरे संडे को एफ 1 की कमाई 6.25 करोड़ रुपये रही. इसी के साथ एफ1 की भारत में 10 दिनों की कुल कमाई अब 50.85 करोड़ रुपये हो गई है.


मां ने 10वें दिन कितना किया कलेक्शन (Maa Box Office Day 10) 
काजोल की माइथोलॉजिकल हॉरर ड्रामा फिल्म मां भी 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने पहले दिन 4.65 करोड़ से खाता खोला था. इसके बाद इसने पहले हफ्ते में 1.5 करोड़ की कमाई की. र 8वें दिन फिल्म ने 1 करोड़, 9वें दिन 1.75 करोड़ और 10वें दिन 2.35 करोड़ का कलेक्शन किया. इसी के साथ मां की 10 दिनों की कुल कमाई अब 31.60 करोड़ रुपये हो गई है.


ये भी पढ़ें:-क्या पेरेंट्स बनने वाले हैं अंकिता-विक्की? कपल ने प्रेग्नेंसी रूमर्स पर तोड़ी चु्प्पी, बोले- 'पूरी फैमिली लगी हुई....'

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow