बॉलीवुड के 10 एक्टर्स जो बेहतरीन फोटोग्राफर भी हैं, कैमरे से कैद कर लेते हैं दिलकश लम्हे
बॉलीवुड सेलेब्स अपनी एक्टिंग की वजह से हर जगह छाए रहते हैं. कैमरे पर आते ही उनके एक्सप्रेशन, बात करने का तरीका एकदम से बदल जाता है. वो अपनी एक्टिंग में ऐसे घुस जाते हैं कि उन्हें कुछ और ध्यान ही नहीं रहता है. सेलेब्स को जितना कैमरे के सामने रहना पसंद होता है उतना ही कुछ एक्टर्स को कैमरे के पीछे लेंस के साथ खेलना पसंद है. वो जब टाइम मिलता है तब फोटोग्राफी करने निकल पड़ते हैं. आज वर्ल्ड फोटोग्राफी डे पर आपको उन सेलेब्स के बारे में बताते हैं जो शानदार फोटोग्राफर भी हैं. रणदीप हुड्डा रणदीप हुड्डा कमाल के एक्टर तो हैं ही साथ ही कमाल के फोटोग्राफर भी हैं. वो जब टाइम मिलता है अपना कैमरा लेकर निकल पड़ते हैं. वो अपनी फोटोग्राफी फैंस को सोशल मीडिया पर दिखाते रहते हैं. View this post on Instagram A post shared by Randeep Hooda (@randeephooda) रवीना टंडन रवीना टंडन को फोटोग्राफी का बहुत शौक है. वो अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर क्लिक की हुई फोटोज शेयर करती रहती हैं. फैंस को उनकी फोटोज बहुत पसंद आती हैं. View this post on Instagram A post shared by @walkwildwithrt रणबीर कपूर रणबीर कपूर सोशल मीडिया पर नहीं हैं लेकिन उनकी क्लिक की हुई फोटोज उनकी पत्नी आलिया भट्ट शेयर करती रहती हैं. आलिया के कई पोस्ट में खूबसूरत फोटोज का क्रेडिट रणबीर कपूर होते हैं. View this post on Instagram A post shared by Ranbir Kapoor (@ranbir__kapoor82) दीया मिर्जा दीया मिर्जा को वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी करना बहुत पसंद है. उनकी फोटोज में नेचर और जानवरों को लेकर प्यार साफ झलकता है. View this post on Instagram A post shared by Dia Mirza Rekhi (@diamirzaofficial) शहीर शेख एक्टर शहीर शेख नेचर की तो बहुत ही खूबसूरत फोटोज क्लिक करते ही हैं लेकिन पोर्टरेट उनकी स्पेशलिटी है. वो दुनियाभर में घूमते हैं और लोगों की फोटोज क्लिक करते हैं. View this post on Instagram A post shared by Shaheer Sheikh (@shaheernsheikh) वहीदा रहमान टैलेंट की कोई उम्र नहीं होती है. ये हर किसी को वहीदा रहमान से सीखना चाहिए. उन्हें वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी करना बहुत पसंद है. उनकी फोटोज की एग्जीबिशन भी लग चुकी है. View this post on Instagram A post shared by Waheeda Rehman ???? (@waheedaxrehman) मालविका मोहनन साउथ एक्ट्रेस मालविका मोहनन को भी फोटोग्राफी का शौक है. उनके पिता एक बेहतरीन सिनेमैटोग्राफर हैं. मालविका कई बार कह चुकी हैं कि अगर वो एक्ट्रेस नहीं होती तो वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर होतीं. View this post on Instagram A post shared by Malavika Mohanan (@malavikamohanan_) पुनीत सचदेवा टीवी एक्टर पुनीत सचदेवा एक बेहतरीन फोटोग्राफर हैं. अगर आप एक बार उनका सोशल मीडिया अकाउंट देखना शुरू करेंगे तो उससे आपकी नजरें नहीं हटेंगी. View this post on Instagram A post shared by Puneet Sachdeva (@iampuneetsuchdeva) हर्ष वर्धन कपूर अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर को भी फोटोग्राफी से प्यार हो गया है. वो बेहद खूबसूरत फोटोज शेयर करते हैं. उनकी फोटोज फैंस को बहुत पसंद आती हैं. View this post on Instagram A post shared by Harsh Varrdhan Kapoor (@harshvarrdhankapoor) श्रृति झा एक्ट्रेस श्रृति झा बहुत टैलेंटिड हैं. वो एक्टिंग के साथ कविता बहुत प्यारी लिखती हैं साथ ही फोटोग्राफी भी बहुत अच्छी करती हैं. View this post on Instagram A post shared by Sriti Jha (@itisriti) ये भी पढ़ें: डिप्रेशन में चले गए थे रणदीप हुड्डा, बेचना पड़ा था सबकुछ, अब नेटवर्थ इतनी की सुन लगेगा झटका

बॉलीवुड सेलेब्स अपनी एक्टिंग की वजह से हर जगह छाए रहते हैं. कैमरे पर आते ही उनके एक्सप्रेशन, बात करने का तरीका एकदम से बदल जाता है. वो अपनी एक्टिंग में ऐसे घुस जाते हैं कि उन्हें कुछ और ध्यान ही नहीं रहता है. सेलेब्स को जितना कैमरे के सामने रहना पसंद होता है उतना ही कुछ एक्टर्स को कैमरे के पीछे लेंस के साथ खेलना पसंद है. वो जब टाइम मिलता है तब फोटोग्राफी करने निकल पड़ते हैं. आज वर्ल्ड फोटोग्राफी डे पर आपको उन सेलेब्स के बारे में बताते हैं जो शानदार फोटोग्राफर भी हैं.
रणदीप हुड्डा
रणदीप हुड्डा कमाल के एक्टर तो हैं ही साथ ही कमाल के फोटोग्राफर भी हैं. वो जब टाइम मिलता है अपना कैमरा लेकर निकल पड़ते हैं. वो अपनी फोटोग्राफी फैंस को सोशल मीडिया पर दिखाते रहते हैं.
View this post on Instagram
रवीना टंडन
रवीना टंडन को फोटोग्राफी का बहुत शौक है. वो अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर क्लिक की हुई फोटोज शेयर करती रहती हैं. फैंस को उनकी फोटोज बहुत पसंद आती हैं.
View this post on Instagram
रणबीर कपूर
रणबीर कपूर सोशल मीडिया पर नहीं हैं लेकिन उनकी क्लिक की हुई फोटोज उनकी पत्नी आलिया भट्ट शेयर करती रहती हैं. आलिया के कई पोस्ट में खूबसूरत फोटोज का क्रेडिट रणबीर कपूर होते हैं.
View this post on Instagram
दीया मिर्जा
दीया मिर्जा को वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी करना बहुत पसंद है. उनकी फोटोज में नेचर और जानवरों को लेकर प्यार साफ झलकता है.
View this post on Instagram
शहीर शेख
एक्टर शहीर शेख नेचर की तो बहुत ही खूबसूरत फोटोज क्लिक करते ही हैं लेकिन पोर्टरेट उनकी स्पेशलिटी है. वो दुनियाभर में घूमते हैं और लोगों की फोटोज क्लिक करते हैं.
View this post on Instagram
वहीदा रहमान
टैलेंट की कोई उम्र नहीं होती है. ये हर किसी को वहीदा रहमान से सीखना चाहिए. उन्हें वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी करना बहुत पसंद है. उनकी फोटोज की एग्जीबिशन भी लग चुकी है.
View this post on Instagram
मालविका मोहनन
साउथ एक्ट्रेस मालविका मोहनन को भी फोटोग्राफी का शौक है. उनके पिता एक बेहतरीन सिनेमैटोग्राफर हैं. मालविका कई बार कह चुकी हैं कि अगर वो एक्ट्रेस नहीं होती तो वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर होतीं.
View this post on Instagram
पुनीत सचदेवा
टीवी एक्टर पुनीत सचदेवा एक बेहतरीन फोटोग्राफर हैं. अगर आप एक बार उनका सोशल मीडिया अकाउंट देखना शुरू करेंगे तो उससे आपकी नजरें नहीं हटेंगी.
View this post on Instagram
हर्ष वर्धन कपूर
अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर को भी फोटोग्राफी से प्यार हो गया है. वो बेहद खूबसूरत फोटोज शेयर करते हैं. उनकी फोटोज फैंस को बहुत पसंद आती हैं.
View this post on Instagram
श्रृति झा
एक्ट्रेस श्रृति झा बहुत टैलेंटिड हैं. वो एक्टिंग के साथ कविता बहुत प्यारी लिखती हैं साथ ही फोटोग्राफी भी बहुत अच्छी करती हैं.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें: डिप्रेशन में चले गए थे रणदीप हुड्डा, बेचना पड़ा था सबकुछ, अब नेटवर्थ इतनी की सुन लगेगा झटका
What's Your Reaction?






