बॉबी देओल से चार गुना ज्यादा अमीर है पत्नी तान्या, ग्लैमर वर्ल्ड से दूर ऐसे करती हैं भर-भरकर कमाई
बॉबी देओल अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर जितना खबरों में रहे, उतना ही उन्होंने पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखा. उन्होंने बॉलीवुड से बाहर शादी की. बॉबी देओल की पत्नी का नाम तान्या देओल है. तान्या ग्लैमर वर्ल्ड की लाइमलाइट से पूरी तरह दूर रहती हैं. लेकिन फिर तान्या देओल मोटी कमाई करती हैं. वो बॉबी देओल से 4 गुना ज्यादा अमीर हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में. बॉबी देओल-तान्या देओल की नेटवर्थ बता दें कि बॉब देओल 66.7 करोड़ की नेटवर्थ के मालिक हैं. वो एक फिल्म का 4-6 करोड़ चार्ज करते हैं. वहीं तान्या की बात करें तो वो फैशन और इंटीरियर डिजाइनर हैं. वो बिजनेसवुमेन हैं. वो एक कंपनी चलाती हैं. उनकी कंपनी का नाम 'द गुड अर्थ' है. GQ की रिपोर्ट के मुताबिक, तान्या देओल की नेटवर्थ लगभग 300 करोड़ के आसपास है. तान्या और बॉबी का विले पर्ले, मुंबई में बंगला है. बॉबी और तान्या लग्जरी लाइफस्टाइल फॉलो करते हैं. View this post on Instagram A post shared by Bobby Deol (@iambobbydeol) तान्या देओल वैसे तो सोशल मीडिया से दूर रहती हैं. लेकिन वो जब भी नजर आती हैं उनका फैशन स्टेटमेंट लाइमलाइट बटोर लेता है. तान्या और बॉबी की बात करें तो उन्होंने 30 मई 1996 में शादी की थी. जब उनकी शादी हुई थी तब तान्या 19 साल की थीं. बॉबी और तान्या में 7 साल का एज गैप है. कपल के दो बेटे हैं आर्यमन और धरम. बॉबी देओल के वर्क फ्रंट पर नजर डालें तो उन्हें सीरीज आश्रम से पॉपुलैरिटी हासिल हुई. इस सीरीज ने उनकी किस्मत पलट दी. इसमें वो बाबा निराला के रोल में हैं. इसके अलावा बॉबी देओल को फिल्म एनिमल में कैमियो रोल करते देखा गया था. लेकिन कैमियो रोल में ही बॉबी देओल छा गए थे. बिना बोले अपने एक्सप्रेशन और एक्शन से बॉबी ने धमाल मचा दिया था. ये भी पढ़ें- War 2: ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की फिल्म का तहलका, यूजर्स बोले- एटम बम है मूवी, 1000 करोड़ कमाएगी

बॉबी देओल अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर जितना खबरों में रहे, उतना ही उन्होंने पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखा. उन्होंने बॉलीवुड से बाहर शादी की. बॉबी देओल की पत्नी का नाम तान्या देओल है. तान्या ग्लैमर वर्ल्ड की लाइमलाइट से पूरी तरह दूर रहती हैं. लेकिन फिर तान्या देओल मोटी कमाई करती हैं. वो बॉबी देओल से 4 गुना ज्यादा अमीर हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में.
बॉबी देओल-तान्या देओल की नेटवर्थ
बता दें कि बॉब देओल 66.7 करोड़ की नेटवर्थ के मालिक हैं. वो एक फिल्म का 4-6 करोड़ चार्ज करते हैं. वहीं तान्या की बात करें तो वो फैशन और इंटीरियर डिजाइनर हैं. वो बिजनेसवुमेन हैं. वो एक कंपनी चलाती हैं. उनकी कंपनी का नाम 'द गुड अर्थ' है. GQ की रिपोर्ट के मुताबिक, तान्या देओल की नेटवर्थ लगभग 300 करोड़ के आसपास है. तान्या और बॉबी का विले पर्ले, मुंबई में बंगला है. बॉबी और तान्या लग्जरी लाइफस्टाइल फॉलो करते हैं.
View this post on Instagram
तान्या देओल वैसे तो सोशल मीडिया से दूर रहती हैं. लेकिन वो जब भी नजर आती हैं उनका फैशन स्टेटमेंट लाइमलाइट बटोर लेता है. तान्या और बॉबी की बात करें तो उन्होंने 30 मई 1996 में शादी की थी. जब उनकी शादी हुई थी तब तान्या 19 साल की थीं. बॉबी और तान्या में 7 साल का एज गैप है. कपल के दो बेटे हैं आर्यमन और धरम.
बॉबी देओल के वर्क फ्रंट पर नजर डालें तो उन्हें सीरीज आश्रम से पॉपुलैरिटी हासिल हुई. इस सीरीज ने उनकी किस्मत पलट दी. इसमें वो बाबा निराला के रोल में हैं. इसके अलावा बॉबी देओल को फिल्म एनिमल में कैमियो रोल करते देखा गया था. लेकिन कैमियो रोल में ही बॉबी देओल छा गए थे. बिना बोले अपने एक्सप्रेशन और एक्शन से बॉबी ने धमाल मचा दिया था.
ये भी पढ़ें- War 2: ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की फिल्म का तहलका, यूजर्स बोले- एटम बम है मूवी, 1000 करोड़ कमाएगी
What's Your Reaction?






