बेरोजगारी से हालत हो गई थी खराब, पत्नी की कमाई से होता था गुजारा, राम कपूर का स्ट्रगल पर छलका दर्द
राम कपूर टीवी के टॉप स्टार्स में से एक हैं. वहीं उन्होंने बॉलीवुड से लेकर ओटीटी पर भी धाक जमाई हुई है. हालांकि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए एक्टर को कई उतार-चढ़ाव देखने पड़े हैं. अपने एक्टिंग के शुरुआती दिनों में उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा था और उनकी रोज की कमाई 1000 रुपये थी. हालांकि उनकी पत्नी गौतमी ने मुश्किल समय में उनका साथ दिया था. अब एक इंटरव्यू में राम कपूर ने अपने करियर के शुरुआत संघर्ष पर खुलकर बात की है. राम कपूर एक साल तक रहे थे बेरोजगारहाल ही में मनी कंट्रोल को दिए एक इंटरव्यू में, राम ने खुलासा किया कि शादी के बाद, उनके पास कोई काम नहीं था, इसलिए वे अपनी पत्नी से पैसे लेते थे. उन्होंने बताया, "जब मैंने गौतमी से शादी की, तो पहले साल मैं उनकी कमाई पर गुज़ारा करता था. वह लिपस्टिक नाम के एक शो के लिए फ़िल्में बनाती थीं, और मेरे पास कोई रोज़गार नहीं था. मैं उठता, उनके लिए कॉफ़ी बनाता, और वह काम पर चली जातीं, जबकि मैं पूरे एक साल तक घर पर ही रहा." View this post on Instagram A post shared by Ram Kapoor (@iamramkapoor) कैसे टीवी के हाईएस्ट पेड एक्टर बनें राम कपूरराम ने 1998 में दूरदर्शन के सीरियल "न्याय" और सोनी टेलीविजन के शो "हीना" से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. वहीं उनकी मुलाकात गौतमी से 2000 में स्टार प्लस के धारावाहिक "घर एक मंदिर" के सेट पर हुई थी. हालांकि इस शो ने उन्हें पहचान दिलाई, लेकिन उन्हें फाइनेंशियली कई चैलेंजेस को फेस करना पड़ा था. फिर "कसम से" (2006) में जय वालिया का रोल उनके करियर के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुआ. इसके बाद देखते ही देखते वे टेलीविजन के हाईएस्ट पेड एक्टर्स में से एक बन गए. ‘कसम से’ ने बदल दी जिंदगीइस बारे में राम ने कहा, "मैंने 1,500 रुपये प्रतिदिन से शुरुआत की थी. ये चैलेंजिंग था. लेकिन गौतमी मेरे साथ खड़ी रहीं. और देखिए अब हम कहां हैं." उन्होंने आगे कहा, "जब "कसम से" शुरू हुआ, तभी मेरी बेटी का जन्म हुआ और मैंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा, जैसे ही वह आई, सब कुछ बदल गया." राम कपूर वर्क फ्रंटराम कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर की हाल ही में सीरीज अरमान मिस्त्री रिलीज हुई थी. जिसमें उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया है. एक्टर अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर भी चर्चा में हैं. ये भी पढ़ें:-शादी के तीन साल बाद भी मां नहीं बन पाई पायल रोहतगी, पति संग्राम बोले- 'हम सरोगेसी से बेबी...'

राम कपूर टीवी के टॉप स्टार्स में से एक हैं. वहीं उन्होंने बॉलीवुड से लेकर ओटीटी पर भी धाक जमाई हुई है. हालांकि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए एक्टर को कई उतार-चढ़ाव देखने पड़े हैं. अपने एक्टिंग के शुरुआती दिनों में उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा था और उनकी रोज की कमाई 1000 रुपये थी. हालांकि उनकी पत्नी गौतमी ने मुश्किल समय में उनका साथ दिया था. अब एक इंटरव्यू में राम कपूर ने अपने करियर के शुरुआत संघर्ष पर खुलकर बात की है.
राम कपूर एक साल तक रहे थे बेरोजगार
हाल ही में मनी कंट्रोल को दिए एक इंटरव्यू में, राम ने खुलासा किया कि शादी के बाद, उनके पास कोई काम नहीं था, इसलिए वे अपनी पत्नी से पैसे लेते थे. उन्होंने बताया, "जब मैंने गौतमी से शादी की, तो पहले साल मैं उनकी कमाई पर गुज़ारा करता था. वह लिपस्टिक नाम के एक शो के लिए फ़िल्में बनाती थीं, और मेरे पास कोई रोज़गार नहीं था. मैं उठता, उनके लिए कॉफ़ी बनाता, और वह काम पर चली जातीं, जबकि मैं पूरे एक साल तक घर पर ही रहा."
View this post on Instagram
कैसे टीवी के हाईएस्ट पेड एक्टर बनें राम कपूर
राम ने 1998 में दूरदर्शन के सीरियल "न्याय" और सोनी टेलीविजन के शो "हीना" से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. वहीं उनकी मुलाकात गौतमी से 2000 में स्टार प्लस के धारावाहिक "घर एक मंदिर" के सेट पर हुई थी. हालांकि इस शो ने उन्हें पहचान दिलाई, लेकिन उन्हें फाइनेंशियली कई चैलेंजेस को फेस करना पड़ा था. फिर "कसम से" (2006) में जय वालिया का रोल उनके करियर के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुआ. इसके बाद देखते ही देखते वे टेलीविजन के हाईएस्ट पेड एक्टर्स में से एक बन गए.
‘कसम से’ ने बदल दी जिंदगी
इस बारे में राम ने कहा, "मैंने 1,500 रुपये प्रतिदिन से शुरुआत की थी. ये चैलेंजिंग था. लेकिन गौतमी मेरे साथ खड़ी रहीं. और देखिए अब हम कहां हैं." उन्होंने आगे कहा, "जब "कसम से" शुरू हुआ, तभी मेरी बेटी का जन्म हुआ और मैंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा, जैसे ही वह आई, सब कुछ बदल गया."
राम कपूर वर्क फ्रंट
राम कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर की हाल ही में सीरीज अरमान मिस्त्री रिलीज हुई थी. जिसमें उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया है. एक्टर अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर भी चर्चा में हैं.
ये भी पढ़ें:-शादी के तीन साल बाद भी मां नहीं बन पाई पायल रोहतगी, पति संग्राम बोले- 'हम सरोगेसी से बेबी...'
What's Your Reaction?






