बिन शादी मां बनना चाहती है ये एक्ट्रेस, इस वजह से लेना चाहती हैं बेबी गर्ल को गोद

जैस्मिन भसीन की गिनती टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में होती है. वो पिछले काफी वक्त से अली गोनी के संग रिलेशनशिप में हैं. अब तो दोनों लिव इन में भी रहते हैं. हाल ही में जैस्मिन ने बेबी गर्ल को गोद लेने के प्लान को लेकर बातें की हैं. दऱअसल, एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर आस्क मी एनीथिंग सेशन रखा था. इस दौरान उन्होंने फैंस के सवालों का जवाब दिया. फैंस ने उनसे उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों लाइफ से जुड़े सवाल पूछे थे. जैस्मिन से एक सोशल मीडिया यूजर ने पूछा कि उन्होंने बेबी गर्ल को गोद लेने के बारे में कब सोचा. साथ ही उनके इस विचार को खूबसूरत भी बताया. एक बच्ची लूंगी गोद एक्ट्रेस ने जवाब में लिखा,' मैंने जब घर छोड़ा तो महसूस किया कि ये सब कितना मुश्किल है. ऐसे में मैंने भगवान से वादा किया कि जब मैं ऐसी लाइफ बनाऊंगी, जहां दूसरे इंसान को आराम से भरी जिंदगी दे सकूं तो एक बच्ची को गोद लूंगी और उसकी परवरिश करूंगी.' शादी करना जरूरी नहीं मालूम हो इससे पहले भी जैस्मिन बेटी को गोद लेने की इच्छा जाहिर कर चुकी हैं. जब एक्ट्रेस बिग बॉस के घर में थीं उस दौरान उन्होंने शार्दुल पंडित से मदरहुड और शादी पर बात की थी. उन्होंने कहा था कि शादी करना उनका अल्टीमेट गोल नहीं है.           View this post on Instagram                       A post shared by Jasmine Bhasin (@jasminbhasin2806) गिव अप नहीं करूंगी उन्होंने ये भी कहा था,'ऐसा नहीं है कि मुझे शादी करनी ही नहीं है. लेकिन अगर शादी नहीं भी होती है तो कोई बात नहीं. मैं ऐसी शादी बिल्कुल नहीं चाहती जिस पर कुछ समय बाद मैं गिव अप कर दूं. क्विटर नहीं हूं मैं. मुझे अगर राइट पर्सन नहीं मिलेगा तो कोई बात नहीं.' जैस्मिन ने कहा था कि उनकी मां बनने की इच्छा शादी पर डिपेंड नहीं है. उन्होंने कहा था,'मैं बेबी गर्ल को गोद लेना चाहती हूं, उसे अच्छी जिंदगी देना चाहती हूं.' ये भी पढ़ें:-Anupama Spoiler: खून के आंसू रोएगा घमंड में चूर रहने वाला पराग, अनुपमा बचाएगी कोठारी परिवार की इज्जत

Aug 21, 2025 - 16:30
 0
बिन शादी मां बनना चाहती है ये एक्ट्रेस, इस वजह से लेना चाहती हैं बेबी गर्ल को गोद

जैस्मिन भसीन की गिनती टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में होती है. वो पिछले काफी वक्त से अली गोनी के संग रिलेशनशिप में हैं. अब तो दोनों लिव इन में भी रहते हैं. हाल ही में जैस्मिन ने बेबी गर्ल को गोद लेने के प्लान को लेकर बातें की हैं. दऱअसल, एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर आस्क मी एनीथिंग सेशन रखा था.

इस दौरान उन्होंने फैंस के सवालों का जवाब दिया. फैंस ने उनसे उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों लाइफ से जुड़े सवाल पूछे थे. जैस्मिन से एक सोशल मीडिया यूजर ने पूछा कि उन्होंने बेबी गर्ल को गोद लेने के बारे में कब सोचा. साथ ही उनके इस विचार को खूबसूरत भी बताया.

एक बच्ची लूंगी गोद

एक्ट्रेस ने जवाब में लिखा,' मैंने जब घर छोड़ा तो महसूस किया कि ये सब कितना मुश्किल है. ऐसे में मैंने भगवान से वादा किया कि जब मैं ऐसी लाइफ बनाऊंगी, जहां दूसरे इंसान को आराम से भरी जिंदगी दे सकूं तो एक बच्ची को गोद लूंगी और उसकी परवरिश करूंगी.'

शादी करना जरूरी नहीं

मालूम हो इससे पहले भी जैस्मिन बेटी को गोद लेने की इच्छा जाहिर कर चुकी हैं. जब एक्ट्रेस बिग बॉस के घर में थीं उस दौरान उन्होंने शार्दुल पंडित से मदरहुड और शादी पर बात की थी. उन्होंने कहा था कि शादी करना उनका अल्टीमेट गोल नहीं है.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Jasmine Bhasin (@jasminbhasin2806)

गिव अप नहीं करूंगी

उन्होंने ये भी कहा था,'ऐसा नहीं है कि मुझे शादी करनी ही नहीं है. लेकिन अगर शादी नहीं भी होती है तो कोई बात नहीं. मैं ऐसी शादी बिल्कुल नहीं चाहती जिस पर कुछ समय बाद मैं गिव अप कर दूं. क्विटर नहीं हूं मैं.

मुझे अगर राइट पर्सन नहीं मिलेगा तो कोई बात नहीं.' जैस्मिन ने कहा था कि उनकी मां बनने की इच्छा शादी पर डिपेंड नहीं है. उन्होंने कहा था,'मैं बेबी गर्ल को गोद लेना चाहती हूं, उसे अच्छी जिंदगी देना चाहती हूं.'

ये भी पढ़ें:-Anupama Spoiler: खून के आंसू रोएगा घमंड में चूर रहने वाला पराग, अनुपमा बचाएगी कोठारी परिवार की इज्जत

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow