'बिग बॉस 19' में गर्दा उड़ाएंगी नीलम गिरी, भोजपुरी एक्ट्रेस के ये गाने हैं जबरदस्त वायरल
भोजपुरी क्वीन नीलम गिरी बिग बॉस 19 के घर में एंट्री कर चुकी हैं. नीलम ने प्रीमियर के दिन ही धमाल कर दिया है. उन्होंने शो में ऐसी एंट्री की है हर कोई उनका फैन हो गया है. नीलम स्टेज पर सलमान खान के साथ भी खूब मस्ती करती हुई नजर आईं. उनका ये ही अंदाज फैंस को बिग बॉस में देखने को मिलने वाला है. नीलम गिरी ने भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है. वो हर भोजपुरी स्टार के साथ काम कर चुकी हैं. उनके गानों के लोग दीवाने हैं. आइए आपको नीलम के जबरदस्त हिट गानों के बारे में बताते हैं. पिपरा के भूतनीलम गिरी और प्रवेश लाल यादव की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है. उनका एक गाना ऐसा वायरल हुआ है कि आज भी इसे लोग खूब सुनना पसंद करते हैं. नीलम और प्रवेश का ये गाना 6 महीने पहले आया था. इस गाने का नाम पिपरा के भूत है. गाने में नीलम और प्रवेश दोनों ने ही जमकर डांस किया है. मच्छर काटतानीलम गिरी को इंडस्ट्री में कई साल हो चुके हैं. उन्होंने अपने दम पर अपनी पहचान बनाई है. उनका मच्छर काटता गाना बहुत पुराना है. मगर इस गाने में उन्होंने जो डांस मूव्स दिखाए थे वो आज भी वायरल होते रहते हैं. मच्छर काटता में नीलम ने जबरदस्त डांस किया था. दरदे में गरदेखेसारी लाल यादव और नीलम गिरी की जोड़ी हिट है. दोनों ने साथ में कई गानों में काम किया है. जिसमें से एक दरदे में गरदे भी है. इस गाने में दोनों खूब रोमांस करते हुए नजर आए थे. सईया मिलल लडिकइयांनीलम गिरी को पॉपुलैरिटी भोजपुरी स्टार पवन सिंह के साथ काम करने पर भी मिली है. दोनों ने साथ में कई फिल्मों के साथ गानों में काम किया है. उनका गाना सईया मिलल लडिकइयां खूब वायरल हुआ था इस गाने पर लोगों ने खूब रील्स बनाई थीं. ये भी पढ़ें: Coolie Box Office Collection Day 11: ‘कुली’ ने दूसरे संडे किया कमाल. 250 करोड़ के हुई पार, क्या अब वसूल पाएगी बजट?

भोजपुरी क्वीन नीलम गिरी बिग बॉस 19 के घर में एंट्री कर चुकी हैं. नीलम ने प्रीमियर के दिन ही धमाल कर दिया है. उन्होंने शो में ऐसी एंट्री की है हर कोई उनका फैन हो गया है. नीलम स्टेज पर सलमान खान के साथ भी खूब मस्ती करती हुई नजर आईं. उनका ये ही अंदाज फैंस को बिग बॉस में देखने को मिलने वाला है. नीलम गिरी ने भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है. वो हर भोजपुरी स्टार के साथ काम कर चुकी हैं. उनके गानों के लोग दीवाने हैं. आइए आपको नीलम के जबरदस्त हिट गानों के बारे में बताते हैं.
पिपरा के भूत
नीलम गिरी और प्रवेश लाल यादव की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है. उनका एक गाना ऐसा वायरल हुआ है कि आज भी इसे लोग खूब सुनना पसंद करते हैं. नीलम और प्रवेश का ये गाना 6 महीने पहले आया था. इस गाने का नाम पिपरा के भूत है. गाने में नीलम और प्रवेश दोनों ने ही जमकर डांस किया है.
मच्छर काटता
नीलम गिरी को इंडस्ट्री में कई साल हो चुके हैं. उन्होंने अपने दम पर अपनी पहचान बनाई है. उनका मच्छर काटता गाना बहुत पुराना है. मगर इस गाने में उन्होंने जो डांस मूव्स दिखाए थे वो आज भी वायरल होते रहते हैं. मच्छर काटता में नीलम ने जबरदस्त डांस किया था.
दरदे में गरदे
खेसारी लाल यादव और नीलम गिरी की जोड़ी हिट है. दोनों ने साथ में कई गानों में काम किया है. जिसमें से एक दरदे में गरदे भी है. इस गाने में दोनों खूब रोमांस करते हुए नजर आए थे.
सईया मिलल लडिकइयां
नीलम गिरी को पॉपुलैरिटी भोजपुरी स्टार पवन सिंह के साथ काम करने पर भी मिली है. दोनों ने साथ में कई फिल्मों के साथ गानों में काम किया है. उनका गाना सईया मिलल लडिकइयां खूब वायरल हुआ था इस गाने पर लोगों ने खूब रील्स बनाई थीं.
ये भी पढ़ें: Coolie Box Office Collection Day 11: ‘कुली’ ने दूसरे संडे किया कमाल. 250 करोड़ के हुई पार, क्या अब वसूल पाएगी बजट?
What's Your Reaction?






