'बिग बॉस 19' के कंटेस्टेंट अभिषेक बजाज हैं शादीशुाद? शो में खुद को बता रहे सिंगल, वायरल हुई वेडिंग फोटो
'बिग बॉस 19' में इन दिनों खूब हाई वोल्टेज ड्राम देखने को मिल रहा है. घर में कभी खाने को लेकर लड़ाई हो रही है तो कभी सफाई को लेकर बहस होती दिख रही है. इतना ही नहीं बल्कि शो के कंटेस्टेंट्स के बीच भी तनातनी बढ़ती जा रही है. इसी बीच शो के कंटेस्टेंट अभिषेक बजाज सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहे हैं. क्योंकि सोशल मीडिया पर उनकी शादी की तस्वीर जमकर वायरल हो रही है. शो में अभिषेक बजाज खुद को सिंगल बताते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे में दर्शकों को अभी तक लगता था कि वो अनमैरिड हैं. लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर वायरल हो रही उनकी वेडिंग फोटो ने सबको हैरान कर दिया है. 7 साल तक किया था डेट रिपोर्ट्स के अनुसार अभिषेक ने 2017 में आकांक्षा जिंदल संग सात फेरे लिए थे. इनकी शादी उस दौरान काफी चर्चा में रही थी. दोनों की मुलाकात 2010 में हुई थी. करीब 7 साल एक दूसरे को डेट करने के बाद अभिषेक ने Yatch पर आकांक्षा को शादी के लिए प्रपोज किया था. View this post on Instagram A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani) तलाक के बारे में कुछ नहीं कहा उसके बाद कपल ने ग्रैंड वेडिंग की थी. इनकी शादी में टीवी इंडस्ट्री के कई सेलेब्स शामिल हुए थे. हालांकि, अब खबरें आ रही हैं कि दोनों का तलाक हो गया है. हालांकि, ऑफिशियल तौर पर कपल ने कुछ भी नहीं कहा है. 'बिग बॉस' के घर से बाहर अभिषेक बजाज की पर्सनल लाइफ सुर्खियों में है. अभिषेक हैं कामचोर वहीं घर के अंदर उन्हें कामचोर कहा जा रहा है. दरअसल, कुनिका ने हाल ही में अभिषेक को रजाई फोल्ड करने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने ऐसा करने से इंकार कर दिया था. इतना ही नहीं वो बर्तन धोने से भी बचते हुए नजर आए थे. जरूरत से ज्यादा खाने का लगा आरोप उसके बाद कुनिका ने नाराज होकर कह किया था कि वो अभिषेक को खाना नहीं देने वालीं. यहीं, अभिषेक की मुश्किलें खत्म नहीं हुई. बल्कि खाने को लेकर घर में खूब हंगामा हुआ. कुछ ने तो उन पर जरूरत से ज्यादा खाने का आरोप लगाया था. ये भी पढ़ें:-Anupama Upcoming Twist: मनहूस खबर सुनाएगी देविका, अनुपमा के खिलाफ साजिश रचेंगी पाखी और माही

'बिग बॉस 19' में इन दिनों खूब हाई वोल्टेज ड्राम देखने को मिल रहा है. घर में कभी खाने को लेकर लड़ाई हो रही है तो कभी सफाई को लेकर बहस होती दिख रही है. इतना ही नहीं बल्कि शो के कंटेस्टेंट्स के बीच भी तनातनी बढ़ती जा रही है. इसी बीच शो के कंटेस्टेंट अभिषेक बजाज सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहे हैं.
क्योंकि सोशल मीडिया पर उनकी शादी की तस्वीर जमकर वायरल हो रही है. शो में अभिषेक बजाज खुद को सिंगल बताते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे में दर्शकों को अभी तक लगता था कि वो अनमैरिड हैं. लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर वायरल हो रही उनकी वेडिंग फोटो ने सबको हैरान कर दिया है.
7 साल तक किया था डेट
रिपोर्ट्स के अनुसार अभिषेक ने 2017 में आकांक्षा जिंदल संग सात फेरे लिए थे. इनकी शादी उस दौरान काफी चर्चा में रही थी. दोनों की मुलाकात 2010 में हुई थी. करीब 7 साल एक दूसरे को डेट करने के बाद अभिषेक ने Yatch पर आकांक्षा को शादी के लिए प्रपोज किया था.
View this post on Instagram
तलाक के बारे में कुछ नहीं कहा
उसके बाद कपल ने ग्रैंड वेडिंग की थी. इनकी शादी में टीवी इंडस्ट्री के कई सेलेब्स शामिल हुए थे. हालांकि, अब खबरें आ रही हैं कि दोनों का तलाक हो गया है. हालांकि, ऑफिशियल तौर पर कपल ने कुछ भी नहीं कहा है. 'बिग बॉस' के घर से बाहर अभिषेक बजाज की पर्सनल लाइफ सुर्खियों में है.
अभिषेक हैं कामचोर
वहीं घर के अंदर उन्हें कामचोर कहा जा रहा है. दरअसल, कुनिका ने हाल ही में अभिषेक को रजाई फोल्ड करने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने ऐसा करने से इंकार कर दिया था. इतना ही नहीं वो बर्तन धोने से भी बचते हुए नजर आए थे.
जरूरत से ज्यादा खाने का लगा आरोप
उसके बाद कुनिका ने नाराज होकर कह किया था कि वो अभिषेक को खाना नहीं देने वालीं. यहीं, अभिषेक की मुश्किलें खत्म नहीं हुई. बल्कि खाने को लेकर घर में खूब हंगामा हुआ. कुछ ने तो उन पर जरूरत से ज्यादा खाने का आरोप लगाया था.
ये भी पढ़ें:-Anupama Upcoming Twist: मनहूस खबर सुनाएगी देविका, अनुपमा के खिलाफ साजिश रचेंगी पाखी और माही
What's Your Reaction?






