'बहन' को दो प्रोड्यूसर्स ने 'फिजिकल रिलेशन' बनाने का दिया ऑफर, किस्सा सुन दिमाग हो जाएगा खराब

इंडस्ट्री में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने कास्टिंग काउच के एक्सपीरियंस को शेयर किया है. इस आर्टिकल में हम साउथ की एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके साथ प्रोड्यूसर ने गंदी डिमांड कर दी थी. फिल्म की शूटिंग कर रही थी ये हसीना और उसके प्रोड्यूसर्स उन्हें बड़ी बहन बुलाया करते थे. इस एक्ट्रेस से अचानक फिजिकल रिलेशन की मांग की गई थी. इस चौंकाने वाली घटना को सुन हर कोई हैरान रह गया था. ये हसीना कोई और नहीं बल्कि चार्मिला क्रिस्टीना हैं जिन्हें काफी बुरे एक्सपीरियंस से गुजरना पड़ा. एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने इसका खुलासा किया था. बुलाया करते थे दीदी 48 साल की हो चुकीं चार्मिला क्रिस्टीना ने बताया था कि वो एक मलयालम फिल्म की शूटिंग कालीकट में कर रही थीं. एक्ट्रेस इस फिल्म में मां की भूमिका निभा रही थीं.उस फिल्म के प्रोड्यूसर्स एक्ट्रेस से आधी उम्र के थे और उन्हें दीदी बुलाया करते थे. चार्मिला क्रिस्टीना ने एक इंटरव्यू में कहा कि प्रोड्यूसर्स ने ऐसा कुछ किया जिस पर वो यकीन नहीं कर पाईं.           View this post on Instagram                       A post shared by Charmila Christina (@iamcharmilachristina) दरअसल, उनके बेटे के उम्र के प्रोड्यूसर्स ने उनसे फिजिकल रिलेशन बनाने के लिए कहा. उनसे कहा गया कि पैसों के बदले वो दोनों प्रोड्यूसर्स में से एक को फिजिकल रिलेशन बनाने के लिए चुके.चार्मिला क्रिस्टीना इस डिमांड को सुन हैरान रह गई थीं. उन्हें बिल्कुल समझ नहीं आया कि आखिर ये हो क्या रहा है. चार्मिला क्रिस्टीना ने उनसे कहा कि वो उनकी मां के समान हैं. प्रोड्यूसर्स ने उनकी बातों को नहीं माना. उसके बाद एक्ट्रेस ने शूटिंग छोड़ दी और वापस से चेन्नई आ गईं. ये भी पढ़ें:-एक साल से गायब हैं टीवी के 'अकबर', 'ट्रेजेडी' के बाद तोड़ा दुनिया से नाता किसी को नहीं खैर-खबर  

Sep 18, 2025 - 21:30
 0
'बहन' को दो प्रोड्यूसर्स ने 'फिजिकल रिलेशन' बनाने का दिया ऑफर, किस्सा सुन दिमाग हो जाएगा खराब

इंडस्ट्री में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने कास्टिंग काउच के एक्सपीरियंस को शेयर किया है. इस आर्टिकल में हम साउथ की एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके साथ प्रोड्यूसर ने गंदी डिमांड कर दी थी. फिल्म की शूटिंग कर रही थी ये हसीना और उसके प्रोड्यूसर्स उन्हें बड़ी बहन बुलाया करते थे.

इस एक्ट्रेस से अचानक फिजिकल रिलेशन की मांग की गई थी. इस चौंकाने वाली घटना को सुन हर कोई हैरान रह गया था. ये हसीना कोई और नहीं बल्कि चार्मिला क्रिस्टीना हैं जिन्हें काफी बुरे एक्सपीरियंस से गुजरना पड़ा. एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने इसका खुलासा किया था.

बुलाया करते थे दीदी

48 साल की हो चुकीं चार्मिला क्रिस्टीना ने बताया था कि वो एक मलयालम फिल्म की शूटिंग कालीकट में कर रही थीं. एक्ट्रेस इस फिल्म में मां की भूमिका निभा रही थीं.उस फिल्म के प्रोड्यूसर्स एक्ट्रेस से आधी उम्र के थे और उन्हें दीदी बुलाया करते थे. चार्मिला क्रिस्टीना ने एक इंटरव्यू में कहा कि प्रोड्यूसर्स ने ऐसा कुछ किया जिस पर वो यकीन नहीं कर पाईं.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Charmila Christina (@iamcharmilachristina)

दरअसल, उनके बेटे के उम्र के प्रोड्यूसर्स ने उनसे फिजिकल रिलेशन बनाने के लिए कहा. उनसे कहा गया कि पैसों के बदले वो दोनों प्रोड्यूसर्स में से एक को फिजिकल रिलेशन बनाने के लिए चुके.चार्मिला क्रिस्टीना इस डिमांड को सुन हैरान रह गई थीं.

उन्हें बिल्कुल समझ नहीं आया कि आखिर ये हो क्या रहा है. चार्मिला क्रिस्टीना ने उनसे कहा कि वो उनकी मां के समान हैं. प्रोड्यूसर्स ने उनकी बातों को नहीं माना. उसके बाद एक्ट्रेस ने शूटिंग छोड़ दी और वापस से चेन्नई आ गईं.

ये भी पढ़ें:-एक साल से गायब हैं टीवी के 'अकबर', 'ट्रेजेडी' के बाद तोड़ा दुनिया से नाता किसी को नहीं खैर-खबर

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow