बर्तन और बाथरूम धोकर सलमान खान की कोस्टार को मिलती थी पॉकेट मनी, श्वेता तिवारी ने किया खुलासा

बॉलीवुड में रणबीर कपूर समेत कई बड़े स्टार्स ऐसे हैं. जो करोड़ों के मालिक होकर भी अपने पेरेंट्स से पॉकेट मनी लेते हैं और उन्हें ये बहुत आसानी से मिल भी जाती है. लेकिन आज हम आपको जिससे रूबरू करवा रहे हैं. उस हीरोइन को अपनी मां से पॉकेट मनी लेने के लिए घर में कभी बर्तन धोने पड़ते थे, तो कभी बाथरूम साफ करना पड़ता था. आपको जानकर हैरानी होगी कि ये वो हसीना हैं. जिन्होंने सलमान खान की फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया है. पॉकेट मनी के लिए घर के काम करती थीं पलक दरअसल हम बात कर रहे हैं सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से एक्टिंग में कदम रखने वाली एक्ट्रेस पलक तिवारी की. जोकि टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी हैं. दरअसल श्वेता हाल ही में भारती सिंह की पॉडकास्ट में पहुंची थी. जहां उन्होंने पलक को लेकर कई बड़े खुलासे किए. इसी दौरान उन्होंने एक्ट्रेस की पॉकेट मनी से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया.           View this post on Instagram                       A post shared by Palak Tiwari (@palaktiwarii) बर्तन और बाथरूम साफ करने पर मिलते थे पैसे   श्वेता तिवारी ने बताया कि, मैंने अपने बच्चों को पैसों की अहमियत करना सिखाया है. पलक के लिए मैंने हमेशा से ही एक बजट तय किया है. जैसी कि उसका बजट 25,000 रुपए है और अगर उसने 30,000 रुपए खर्च किए, तो उसे घर के काम करके इसकी भरपाई करनी पड़ती. इसके लिए वो 1000 रुपए में बाथरूम साफ करती, 500 रुपए में बिस्तर बनाती थी और बर्तन धोने के लिए उसे 1000 रुपए मिल जाते थे. जब भी उसे बजट से ज्यादा खर्च करना होता तो वो एक्स्ट्रा काम करती थीं. पलक के लिए श्वेता ने बनाए हैं रूल श्वेता तिवारी ने ये भी बताया कि उन्होंने पलक के लिए घर में रूल बना रखे हैं. वो चाहे कहीं भी जाए, लेकिन उसे 11 बजे तक घर लौटना होता है. इसके अलावा श्वेता के पास पलक के दोस्तों के नंबर्स भी होते थे. ये भी पढ़ें - बड़ा हीरो...बड़ा बजट, फिर भी साल 2025 की इन फिल्मों पर लगा फ्लॉप का ठप्पा, जानें कलेक्शन        

Jul 26, 2025 - 13:30
 0
बर्तन और बाथरूम धोकर सलमान खान की कोस्टार को मिलती थी पॉकेट मनी, श्वेता तिवारी ने किया खुलासा

बॉलीवुड में रणबीर कपूर समेत कई बड़े स्टार्स ऐसे हैं. जो करोड़ों के मालिक होकर भी अपने पेरेंट्स से पॉकेट मनी लेते हैं और उन्हें ये बहुत आसानी से मिल भी जाती है. लेकिन आज हम आपको जिससे रूबरू करवा रहे हैं. उस हीरोइन को अपनी मां से पॉकेट मनी लेने के लिए घर में कभी बर्तन धोने पड़ते थे, तो कभी बाथरूम साफ करना पड़ता था. आपको जानकर हैरानी होगी कि ये वो हसीना हैं. जिन्होंने सलमान खान की फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया है.

पॉकेट मनी के लिए घर के काम करती थीं पलक

दरअसल हम बात कर रहे हैं सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से एक्टिंग में कदम रखने वाली एक्ट्रेस पलक तिवारी की. जोकि टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी हैं. दरअसल श्वेता हाल ही में भारती सिंह की पॉडकास्ट में पहुंची थी. जहां उन्होंने पलक को लेकर कई बड़े खुलासे किए. इसी दौरान उन्होंने एक्ट्रेस की पॉकेट मनी से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Palak Tiwari (@palaktiwarii)

बर्तन और बाथरूम साफ करने पर मिलते थे पैसे  

श्वेता तिवारी ने बताया कि, मैंने अपने बच्चों को पैसों की अहमियत करना सिखाया है. पलक के लिए मैंने हमेशा से ही एक बजट तय किया है. जैसी कि उसका बजट 25,000 रुपए है और अगर उसने 30,000 रुपए खर्च किए, तो उसे घर के काम करके इसकी भरपाई करनी पड़ती. इसके लिए वो 1000 रुपए में बाथरूम साफ करती, 500 रुपए में बिस्तर बनाती थी और बर्तन धोने के लिए उसे 1000 रुपए मिल जाते थे. जब भी उसे बजट से ज्यादा खर्च करना होता तो वो एक्स्ट्रा काम करती थीं.

पलक के लिए श्वेता ने बनाए हैं रूल

श्वेता तिवारी ने ये भी बताया कि उन्होंने पलक के लिए घर में रूल बना रखे हैं. वो चाहे कहीं भी जाए, लेकिन उसे 11 बजे तक घर लौटना होता है. इसके अलावा श्वेता के पास पलक के दोस्तों के नंबर्स भी होते थे.

ये भी पढ़ें -

बड़ा हीरो...बड़ा बजट, फिर भी साल 2025 की इन फिल्मों पर लगा फ्लॉप का ठप्पा, जानें कलेक्शन

 

 

 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow