बड़े प्रोजेक्ट के लिए एक्ट्रेस से हुई थी घिनौनी मांग, ठुकराई डिमांड तो कहा- 'ऑनलाइन कॉम्प्रोमाइज भी चलेगा'

Actress Asked For Online Compromise: बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक की हसीनाएं कास्टिंग काउच का सामना कर चुकी हैं. कई एक्ट्रेसेस ने इस बारे में खुलकर बात की है और अपना दर्दनाक एक्सपीरियंस शेयर किया है. हाल ही में टीवी की एक पॉपुलर एक्ट्रेस ने बताया कि एक बार एक बड़े प्रोजेक्ट के लिए उनसे बेहद गंदी डिमांड की गई थी जिसे सुनकर वो हैरान रह गई थीं. ये टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हेली शाह हैं जिन्होंने 2010 सें सीरियल 'गुलाल' से एक्टिंग डेब्यू किया था. हेली ने 'स्वरागिनी' और 'इश्क में मरजावां 2' जैसे शोज में भी काम किया. लेकिन लंबे समय के लिए वे पर्दे से गायब भी रहीं. अब एक्ट्रेस ने बताया है कि कॉम्प्रमाइज के लिए तैयार ना होने के चलते उनके हाथ से कई प्रोजेक्ट चले गए. उसूलों की वजह से एक्ट्रेस ने गवाएं रोल्सइंडिया फोरम्स को दिए एक हालिया इंटरव्यू में हेली शाह ने बताया कि अपने उसूलों से समझौता ना करने की वजह से उन्होंने रोल गवांए. एक्ट्रेस ने कहा- 'कोई टेलीविजन शो है तो इतना नहीं, लेकिन हां अगर कोई वेब प्रोजेक्ट है जो ऑफर किया गया है और जिसमें कुछ ऐसे सीन हैं जिन्हें करने में मैं कंफर्टेबल नहीं हूं, तो मैं उन्हें बता दूंगी कि मैं ये नहीं करना चाहती, और फिर जाहिर है कि आप प्रोजेक्ट खो देते हैं. तो ये मेरी पर्सनल चॉइस है.' बड़े प्रोजेक्ट के बदले हुई थी 'घिनौनी' मांगहेली शाह ने आगे अपना कास्टिंग काउच एक्सपीरियंस शेयर किया. उन्होंने कहा- 'मुझे ये एक घटना याद है. ये एक बहुत बड़ा प्रोजेक्ट था और जब मुझे मैसेज मिला तो मैं सबसे पहले बहुत हैरान थी. मैं सोच रही थी कि क्या सच में? तो मैं खुश थी और जाहिर है कि मैं कुछ भी नाम नहीं लेना चाहती, इससे बहुत परेशानी होगी. लेकिन मैंने उनसे पूछा कि क्या आप मुझसे कॉन्टैक्ट कर रहे हैं या आप सिर्फ मेरा नाम बता रहे हैं? तो उन्होंने कहा कि हम सिर्फ आपसे कॉन्टैक्ट कर रहे हैं. मैंने कहा ठीक है, बढ़िया.' 'ऑनलाइन कॉम्प्रोमाइज चलेगा'एक्ट्रेस ने आगे बताया- 'फिर एक बहुत बड़ा मैसेज था कि एक शर्त है, आपको एक जगह पर आना होगा. मैंने कहा कि प्लीज किसी और को ढूंढ़ो. मैं ये नहीं कर सकती. "तो फिर जो जवाब आया वो और भी ज्यादा चौंकाने वाला था. उस शख्स ने कहा कि फोन पर भी सब ठीक है. मेरा मतलब है, मैं ऑनलाइन ठीक हूं. मुझे नहीं पता कि इसे कैसे कहना है. मुझे नहीं पता कि उस लाइन को कैसे बनाना है कि ये ऑनलाइन भी चलेगा. ऑनलाइन कॉम्प्रोमाइज चलेगा. मुझे लगा कि ये क्या है.'           View this post on Instagram                       A post shared by Helly Shah (@hellyshahofficial) आखिर में हेली कहती हैं- 'मैंने उस नंबर को ब्लॉक कर दिया और मेरा मतलब है कि ऐसी चीज़े होती हैं और लोग वाकई बेशर्म हैं. बिलकुल भी शालीनता नहीं है. ये बस, ये बुरा है कि ऐसे लोग हैं. तो हां, मैंने वो प्रोजेक्ट नहीं किया क्योंकि मैं ऐसा कुछ नहीं करूंगी जो मेरे उसूलों के खिलाफ हो.'

Jul 1, 2025 - 23:30
 0
बड़े प्रोजेक्ट के लिए एक्ट्रेस से हुई थी घिनौनी मांग, ठुकराई डिमांड तो कहा- 'ऑनलाइन कॉम्प्रोमाइज भी चलेगा'

Actress Asked For Online Compromise: बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक की हसीनाएं कास्टिंग काउच का सामना कर चुकी हैं. कई एक्ट्रेसेस ने इस बारे में खुलकर बात की है और अपना दर्दनाक एक्सपीरियंस शेयर किया है. हाल ही में टीवी की एक पॉपुलर एक्ट्रेस ने बताया कि एक बार एक बड़े प्रोजेक्ट के लिए उनसे बेहद गंदी डिमांड की गई थी जिसे सुनकर वो हैरान रह गई थीं.

ये टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हेली शाह हैं जिन्होंने 2010 सें सीरियल 'गुलाल' से एक्टिंग डेब्यू किया था. हेली ने 'स्वरागिनी' और 'इश्क में मरजावां 2' जैसे शोज में भी काम किया. लेकिन लंबे समय के लिए वे पर्दे से गायब भी रहीं. अब एक्ट्रेस ने बताया है कि कॉम्प्रमाइज के लिए तैयार ना होने के चलते उनके हाथ से कई प्रोजेक्ट चले गए.

उसूलों की वजह से एक्ट्रेस ने गवाएं रोल्स
इंडिया फोरम्स को दिए एक हालिया इंटरव्यू में हेली शाह ने बताया कि अपने उसूलों से समझौता ना करने की वजह से उन्होंने रोल गवांए. एक्ट्रेस ने कहा- 'कोई टेलीविजन शो है तो इतना नहीं, लेकिन हां अगर कोई वेब प्रोजेक्ट है जो ऑफर किया गया है और जिसमें कुछ ऐसे सीन हैं जिन्हें करने में मैं कंफर्टेबल नहीं हूं, तो मैं उन्हें बता दूंगी कि मैं ये नहीं करना चाहती, और फिर जाहिर है कि आप प्रोजेक्ट खो देते हैं. तो ये मेरी पर्सनल चॉइस है.'

बड़े प्रोजेक्ट के बदले हुई थी 'घिनौनी' मांग
हेली शाह ने आगे अपना कास्टिंग काउच एक्सपीरियंस शेयर किया. उन्होंने कहा- 'मुझे ये एक घटना याद है. ये एक बहुत बड़ा प्रोजेक्ट था और जब मुझे मैसेज मिला तो मैं सबसे पहले बहुत हैरान थी. मैं सोच रही थी कि क्या सच में? तो मैं खुश थी और जाहिर है कि मैं कुछ भी नाम नहीं लेना चाहती, इससे बहुत परेशानी होगी. लेकिन मैंने उनसे पूछा कि क्या आप मुझसे कॉन्टैक्ट कर रहे हैं या आप सिर्फ मेरा नाम बता रहे हैं? तो उन्होंने कहा कि हम सिर्फ आपसे कॉन्टैक्ट कर रहे हैं. मैंने कहा ठीक है, बढ़िया.'

'ऑनलाइन कॉम्प्रोमाइज चलेगा'
एक्ट्रेस ने आगे बताया- 'फिर एक बहुत बड़ा मैसेज था कि एक शर्त है, आपको एक जगह पर आना होगा. मैंने कहा कि प्लीज किसी और को ढूंढ़ो. मैं ये नहीं कर सकती. "तो फिर जो जवाब आया वो और भी ज्यादा चौंकाने वाला था. उस शख्स ने कहा कि फोन पर भी सब ठीक है. मेरा मतलब है, मैं ऑनलाइन ठीक हूं. मुझे नहीं पता कि इसे कैसे कहना है. मुझे नहीं पता कि उस लाइन को कैसे बनाना है कि ये ऑनलाइन भी चलेगा. ऑनलाइन कॉम्प्रोमाइज चलेगा. मुझे लगा कि ये क्या है.'

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Helly Shah (@hellyshahofficial)

आखिर में हेली कहती हैं- 'मैंने उस नंबर को ब्लॉक कर दिया और मेरा मतलब है कि ऐसी चीज़े होती हैं और लोग वाकई बेशर्म हैं. बिलकुल भी शालीनता नहीं है. ये बस, ये बुरा है कि ऐसे लोग हैं. तो हां, मैंने वो प्रोजेक्ट नहीं किया क्योंकि मैं ऐसा कुछ नहीं करूंगी जो मेरे उसूलों के खिलाफ हो.'

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow