बजट से 100 गुना ज्यादा कमाई कर बनी इंडिया की सबसे प्रॉफिट वाली फिल्म, नहीं कोई बड़ा स्टार, बना डाले थे ऐसे-ऐसे रिकॉर्ड
मेकर्स आजकल बड़े-बड़े बजट की फिल्में ला रहे हैं, हालांकि, हर फिल्म तगड़ा प्रॉफिट निकालकर दे इसकी गारंटी नहीं होती है. फिल्मों की सक्सेस उसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से ही मापी जाती है. कई बार खराब रिव्यू वाली फिल्में भी अच्छा कमा लेती हैं. हालांकि, कई ऐसी छोटे-बजट की फिल्में भी हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया. इस लिस्ट में सैयारा का भी नाम शामिल है. लेकिन आज हम ऐसी फिल्म की बात कर रहे हैं, जिसने अपने बजट से 100 गुना ज्यादा कमाई कर ली थी. ये फिल्म इंडिया की सबसे ज्यादा प्रॉफिट वाली फिल्म बन गई. यहां बात हो रही है 'मुंगारू मले' की. ये फिल्म 2006 में आई थी. इस फिल्म में कोई बड़ा स्टार नहीं था. फिल्म में गणेश और पूजा गांधी लीड रोल में थे. जब फिल्म आई थी तब गणेश और पूजा गांधी को कोई नहीं जानता था, लेकि फिल्म ने उन्हें जबरदस्त सक्सेस दे दी थी. अनंत नाग भी फिल्म में अहम रोल में थे. फिल्म रोमांटिक ड्रामा थी. इसे कन्नड़ फिल्म को योगराज भट्ट ने बनाया था. कम बजट की फिल्म ने कमाए 75 करोड़ हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, 'मुंगारू मले' 70 लाख के बजट में बनाया गया था. फिल्म दिसंबर महीने में रिलीज हुई थी और सुपरहिट हो गई थी. ये हाइएस्ट ग्रॉसिंग कन्नड़ फिल्म भी बन गई थी. मुंगारू मले ने बनाए थे ये रिकॉर्ड इसके अलावा ये मल्टीप्लेक्स में एक साल पूरा करने वाली पहली फिल्म बन गई थी क्योंकि फिल्म पीवीआर बेंगुलुरु में 460 दिनों तक चली. साथ ही वर्ल्डवाइड 50 करोड़ कमाने वाली पहली कन्नड़ फिल्म थी. फिल्म ने 75 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन किया था, जिसमें से 57 करोड़ की कमाई कर्नाटक से हुई थी. हालांकि, फिल्म के मेकर्स विवादों में भी फंसे थे. खबरें थीं कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने निर्माता पर छापा भी मारा था. ये भी पढ़ें- War 2 Box Collection Day 4: ‘वॉर 2’ का चौथे दिन भौकाल, एक नहीं दो रिकॉर्ड किए नाम, आमिर खान को भी दे दी मात

मेकर्स आजकल बड़े-बड़े बजट की फिल्में ला रहे हैं, हालांकि, हर फिल्म तगड़ा प्रॉफिट निकालकर दे इसकी गारंटी नहीं होती है. फिल्मों की सक्सेस उसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से ही मापी जाती है. कई बार खराब रिव्यू वाली फिल्में भी अच्छा कमा लेती हैं. हालांकि, कई ऐसी छोटे-बजट की फिल्में भी हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया. इस लिस्ट में सैयारा का भी नाम शामिल है.
लेकिन आज हम ऐसी फिल्म की बात कर रहे हैं, जिसने अपने बजट से 100 गुना ज्यादा कमाई कर ली थी. ये फिल्म इंडिया की सबसे ज्यादा प्रॉफिट वाली फिल्म बन गई. यहां बात हो रही है 'मुंगारू मले' की. ये फिल्म 2006 में आई थी. इस फिल्म में कोई बड़ा स्टार नहीं था. फिल्म में गणेश और पूजा गांधी लीड रोल में थे. जब फिल्म आई थी तब गणेश और पूजा गांधी को कोई नहीं जानता था, लेकि फिल्म ने उन्हें जबरदस्त सक्सेस दे दी थी.
अनंत नाग भी फिल्म में अहम रोल में थे. फिल्म रोमांटिक ड्रामा थी. इसे कन्नड़ फिल्म को योगराज भट्ट ने बनाया था.
कम बजट की फिल्म ने कमाए 75 करोड़
हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, 'मुंगारू मले' 70 लाख के बजट में बनाया गया था. फिल्म दिसंबर महीने में रिलीज हुई थी और सुपरहिट हो गई थी. ये हाइएस्ट ग्रॉसिंग कन्नड़ फिल्म भी बन गई थी.
मुंगारू मले ने बनाए थे ये रिकॉर्ड
इसके अलावा ये मल्टीप्लेक्स में एक साल पूरा करने वाली पहली फिल्म बन गई थी क्योंकि फिल्म पीवीआर बेंगुलुरु में 460 दिनों तक चली. साथ ही वर्ल्डवाइड 50 करोड़ कमाने वाली पहली कन्नड़ फिल्म थी. फिल्म ने 75 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन किया था, जिसमें से 57 करोड़ की कमाई कर्नाटक से हुई थी.
हालांकि, फिल्म के मेकर्स विवादों में भी फंसे थे. खबरें थीं कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने निर्माता पर छापा भी मारा था.
ये भी पढ़ें- War 2 Box Collection Day 4: ‘वॉर 2’ का चौथे दिन भौकाल, एक नहीं दो रिकॉर्ड किए नाम, आमिर खान को भी दे दी मात
What's Your Reaction?






