बच्चों के बारे में बात करते हुए फूट-फूटकर रोने लगे Aamir Khan, बोले- मुझे बहुत गुस्सा आया

Aamir Khan Cried: आमिर खान ने हाल ही बच्चों के बारे में बात की. आमिर ने बताया कि उन्होंने अपने बच्चे आयरा खान और जुनैद खान को कम वक्त दिया. आमिर खान अपने बच्चों के बारे में बात करते हुए रोने लगे. आपकी अदालत में आमिर ने बताया, '18 साल की उम्र से मेरा जो सफर शुरू हुआ था, मैं उस क्रिएटिविटी के नशे में इतना चूर था कि मैं कोविड के वक्त अकेले घर में बैठा तो सोचा कि मेरी जिंदगी कैसे बीती. अगर कोविड न होता तो मैं वैसे ही उसी रफ्तार में आगे बढ़ता रहता. कोविड की वजह से मुझे जबरदस्ती घर पर बैठना पड़ा. तब मुझे समझ आया कि आमिर तूने ये क्या किया. अपनी पूरी फैमिली को आपने वक्त ही नहीं दिया. और अगर आप उनके साथ रहते भी थे तो भी आपका ध्यान कहीं और रहता था. जब कोविड में मैंने ये सोचना शुरू किया तो मुझे डिप्रेशन हुआ. मुझे बहुत बुरा लगा. बहुत गिल्ट हुआ. मुझे इस नशे में नहीं रहना चाहिए था. मैंने बच्चों और परिवार के साथ ठीक नहीं किया.' 'बच्चों को मैंने बिल्कुल समय नहीं दिया' आगे आमिर ने कहा, 'मुझे खुद पर बहुत गुस्सा आया क्योंकि वो वक्त वापस नहीं आ सकता. तब तक मेरे बच्चे बड़े हो गए. इन बातों को चार साल हो गए. जब मैं काम के नशे में खोया था तो उस वक्त मुझे नहीं पता था कि जब आयरा 4-5 साल की थी तो वो क्या सोचती थी. उसके क्या सपने थे. उसके क्या डर थे. क्योंकि मैंने ध्यान ही नहीं किया. मेरे डायरेक्टर्स के क्या सपने हैं मुझे पता है. पर मेरे बच्चों के मुझे नहीं पता थे. मुझे बहुत बुरा लगा, बहुत गुस्सा आया. तो मैंने सोचा कि ये मैंने कैसे कर दिया. उसके बाद मैंने सोचा अब कोई फिल्म नहीं करूंगा. अब पूरा वक्त मैं अपने बच्चों और फैमिली के साथ बिताऊंगा.' (इसके बाद आमिर रोने लगते हैं.) जब आमिर खान ने बना लिया था फिल्में छोड़ने का मन आगे आमिर ने कहा, 'तब मैंने सोच लिया था कि लाल सिंह चड्ढा मेरी आखिरी फिल्म होगी. फिर मैंने अपने परिवार से माफी मांगी. उनको अपने डिसिजन के बारे में बताया. फिर उन्होंने मुझे समझाया. मैंने इंडस्ट्री छोड़ने का मन बिल्कुल बना लिया था. लेकिन उस वक्त तक मैंने सितारे जमीन पर लॉक कर दी थी. फिर मैंने 6-8 महीने बाद मैं फिल्म के डायरेक्टर को बुलाकर उन्हें अपने डिसिजन के बारे में बताने वाला था. लेकिन फिर बच्चों ने मुझे समझाया और कहा कि आपको हर काम करना चाहिए. एक्सट्रीम नहीं होना चाहिए. एक्स वाइफ किरण ने मुझे समझाया. वो तो रोने लगी थी. उन्होंने कहा था कि अगर आप फिल्में छोड़ रहे हो तो आप हमें छोड़ रहे हैं. तो जिन लोगों को मैंने कम वक्त दिया था. उन्होंने ही मुझे समझाया और कहा कि फिल्में करते रहिए. तो मैं ये कहना चाहता हूं कि मैंने कभी फिल्म इंडस्ट्री नहीं छोड़ूंगा.' ये भी पढ़ें- Sunjay Kapur Last Rites: पोस्टमार्टम के बाद दिल्ली में होगा करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड का अंतिम संस्कार

Jun 16, 2025 - 14:30
 0
बच्चों के बारे में बात करते हुए फूट-फूटकर रोने लगे Aamir Khan, बोले- मुझे बहुत गुस्सा आया

Aamir Khan Cried: आमिर खान ने हाल ही बच्चों के बारे में बात की. आमिर ने बताया कि उन्होंने अपने बच्चे आयरा खान और जुनैद खान को कम वक्त दिया. आमिर खान अपने बच्चों के बारे में बात करते हुए रोने लगे.

आपकी अदालत में आमिर ने बताया, '18 साल की उम्र से मेरा जो सफर शुरू हुआ था, मैं उस क्रिएटिविटी के नशे में इतना चूर था कि मैं कोविड के वक्त अकेले घर में बैठा तो सोचा कि मेरी जिंदगी कैसे बीती. अगर कोविड न होता तो मैं वैसे ही उसी रफ्तार में आगे बढ़ता रहता. कोविड की वजह से मुझे जबरदस्ती घर पर बैठना पड़ा. तब मुझे समझ आया कि आमिर तूने ये क्या किया. अपनी पूरी फैमिली को आपने वक्त ही नहीं दिया. और अगर आप उनके साथ रहते भी थे तो भी आपका ध्यान कहीं और रहता था. जब कोविड में मैंने ये सोचना शुरू किया तो मुझे डिप्रेशन हुआ. मुझे बहुत बुरा लगा. बहुत गिल्ट हुआ. मुझे इस नशे में नहीं रहना चाहिए था. मैंने बच्चों और परिवार के साथ ठीक नहीं किया.'

'बच्चों को मैंने बिल्कुल समय नहीं दिया'

आगे आमिर ने कहा, 'मुझे खुद पर बहुत गुस्सा आया क्योंकि वो वक्त वापस नहीं आ सकता. तब तक मेरे बच्चे बड़े हो गए. इन बातों को चार साल हो गए. जब मैं काम के नशे में खोया था तो उस वक्त मुझे नहीं पता था कि जब आयरा 4-5 साल की थी तो वो क्या सोचती थी. उसके क्या सपने थे. उसके क्या डर थे. क्योंकि मैंने ध्यान ही नहीं किया. मेरे डायरेक्टर्स के क्या सपने हैं मुझे पता है. पर मेरे बच्चों के मुझे नहीं पता थे. मुझे बहुत बुरा लगा, बहुत गुस्सा आया. तो मैंने सोचा कि ये मैंने कैसे कर दिया. उसके बाद मैंने सोचा अब कोई फिल्म नहीं करूंगा. अब पूरा वक्त मैं अपने बच्चों और फैमिली के साथ बिताऊंगा.' (इसके बाद आमिर रोने लगते हैं.)

जब आमिर खान ने बना लिया था फिल्में छोड़ने का मन

आगे आमिर ने कहा, 'तब मैंने सोच लिया था कि लाल सिंह चड्ढा मेरी आखिरी फिल्म होगी. फिर मैंने अपने परिवार से माफी मांगी. उनको अपने डिसिजन के बारे में बताया. फिर उन्होंने मुझे समझाया. मैंने इंडस्ट्री छोड़ने का मन बिल्कुल बना लिया था. लेकिन उस वक्त तक मैंने सितारे जमीन पर लॉक कर दी थी. फिर मैंने 6-8 महीने बाद मैं फिल्म के डायरेक्टर को बुलाकर उन्हें अपने डिसिजन के बारे में बताने वाला था. लेकिन फिर बच्चों ने मुझे समझाया और कहा कि आपको हर काम करना चाहिए. एक्सट्रीम नहीं होना चाहिए. एक्स वाइफ किरण ने मुझे समझाया. वो तो रोने लगी थी. उन्होंने कहा था कि अगर आप फिल्में छोड़ रहे हो तो आप हमें छोड़ रहे हैं. तो जिन लोगों को मैंने कम वक्त दिया था. उन्होंने ही मुझे समझाया और कहा कि फिल्में करते रहिए. तो मैं ये कहना चाहता हूं कि मैंने कभी फिल्म इंडस्ट्री नहीं छोड़ूंगा.'

ये भी पढ़ें- Sunjay Kapur Last Rites: पोस्टमार्टम के बाद दिल्ली में होगा करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड का अंतिम संस्कार

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow