फेमिना मिस इंडिया जीतकर ली थी बॉलीवुड में एंट्री, कई बड़े हीरो संग किया काम, फिर क्यों इंडस्ट्री से गुमनाम हुईं ये हसीना
बॉलीवुड में एंट्री अलग बात है और फिल्म इंडस्ट्री में कामयाबी के जरिए पहचान बनाना अलग बात है. आज एक ऐसी ही एक्ट्रेस की बात करेंगे जिसने सलमान खान, सनी देओल, अनिल कपूर जैसे स्टार्स के साथ काम किया. कई मल्टीस्टारर हिट फिल्मों में भी दिखाई दीं लेकिन एक भी सोलो हिट फिल्म नहीं दे सकीं. अब ये सालों से इंडस्ट्री से दूर हैं. करियर में नहीं मनचाही मिली सफलता आज बात कर रहे हैं फिल्म एक्ट्रेस सेलिना जेटली की. पापा आर्मी अफसर थे लेकिन सेलिना को एक्टिंग का पैशन था तो उन्होंने अपनी राह फिल्म इंडस्ट्री की तरफ मोड़ ली. चालीस के पार उम्र हो चुकी है और ये एक्ट्रेस अभी भी अपने करियर को उस मुकाम पर नहीं पहुंचा पाईं, जैसे इनके बारे में हर किसी ने सोचा था. View this post on Instagram A post shared by Celina Jaitly (@celinajaitlyofficial) सेलिना ने एक भी नहीं दी सोलो हिट ग्लैमरस लुक्स, खूबसूरत अंदाज और दिलकश अदाएं, सेलिना जेटली को दर्शकों ने एक दौर में काफी पसंद भी किया. सलमान खान, अनिल कपूर और सनी देओल जैसे स्टार्स के साथ स्क्रीन जोड़ी के बावजूद वो कभी अपने करियर में सोलो हिट नहीं दे पाईं. नौ साल तक एक्टिंग करने के बाद अचानक सेलिना ने इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला कर लिया. हालांकि कुछ वक्त पहले उन्होंने बॉलीवुड में कमबैक किया लेकिन अभी भी उन्हें कोई खास फायदा नहीं मिल सका. फेमिना मिस इंडिया जीतकर बॉलीवुड में आई थीं सेलिना का जन्म हिमाचल प्रदेश में हुआ और पिता आर्मी में कर्नल तो वहीं मां सेना में मेडिकल स्टाफ के तौर पर काम करती थीं. सेलिना बड़ी होकर सेना में भर्ती होना चाहती थीं या फिर डॉक्टर बनना चाहती थीं. लेकिन 16 साल की उम्र में उन्हें मॉडलिंग का मौका मिला और फिर फेमिना मिस इंडिया 2001 का खिताब जीतकर उन्होंने ग्लैमर वर्ल्ड में एंट्री ले ली. View this post on Instagram A post shared by Celina Jaitly (@celinajaitlyofficial) कौन सी थी सेलिना जेटली की डेब्यू फिल्म? सेलिना ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिरोज खान के बेटे फरदीन खान के अपोजिट फिल्म जानशीं से की थी. हालांकि ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी. इसके बाद सेलिना ने नो एंट्री, गोलमान रिटर्न्स, अपना सपना मनी मनी जैसी मल्टीस्टारर हिट फिल्मों में काम किया. सेलिना ने अपने नौ साल के करियर में कुल नौ फ्लॉप फिल्में दीं. सेलिना ने आखिरी बार फिल्म ‘विल यू मैरी मी’ से एक कैमियो निभाया था. इंडस्ट्री से दूर होकर कहां हैं सेलिना जेटली? सेलिना ने ऑस्ट्रिया के कारोबारी पीटर हॉग से शादी की थी. अब एक्ट्रेस ऑस्ट्रिया, दुबई और सिंगापुर बेस्ड हो चुकी हैं और ब्रांड एंडोर्समेंट में भी एक्टिव हैं. हालांकि साल 2020 में फिल्म 'सीजन ग्रीटिंग्स' के साथ सेलिना ने वापसी की थी. जिसे उन्होंने अपने माता पिता को श्रद्धांजलि बताया था. View this post on Instagram A post shared by Celina Jaitly (@celinajaitlyofficial) ये भी पढ़ें - बॉलीवुड की वो हसीना, जिनकी फोटो से शादी रचा लेते हैं फैंस, जानिए क्यों 50 की उम्र में भी हैं कुंवारी

बॉलीवुड में एंट्री अलग बात है और फिल्म इंडस्ट्री में कामयाबी के जरिए पहचान बनाना अलग बात है. आज एक ऐसी ही एक्ट्रेस की बात करेंगे जिसने सलमान खान, सनी देओल, अनिल कपूर जैसे स्टार्स के साथ काम किया. कई मल्टीस्टारर हिट फिल्मों में भी दिखाई दीं लेकिन एक भी सोलो हिट फिल्म नहीं दे सकीं. अब ये सालों से इंडस्ट्री से दूर हैं.
करियर में नहीं मनचाही मिली सफलता
आज बात कर रहे हैं फिल्म एक्ट्रेस सेलिना जेटली की. पापा आर्मी अफसर थे लेकिन सेलिना को एक्टिंग का पैशन था तो उन्होंने अपनी राह फिल्म इंडस्ट्री की तरफ मोड़ ली. चालीस के पार उम्र हो चुकी है और ये एक्ट्रेस अभी भी अपने करियर को उस मुकाम पर नहीं पहुंचा पाईं, जैसे इनके बारे में हर किसी ने सोचा था.
View this post on Instagram
सेलिना ने एक भी नहीं दी सोलो हिट
ग्लैमरस लुक्स, खूबसूरत अंदाज और दिलकश अदाएं, सेलिना जेटली को दर्शकों ने एक दौर में काफी पसंद भी किया. सलमान खान, अनिल कपूर और सनी देओल जैसे स्टार्स के साथ स्क्रीन जोड़ी के बावजूद वो कभी अपने करियर में सोलो हिट नहीं दे पाईं. नौ साल तक एक्टिंग करने के बाद अचानक सेलिना ने इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला कर लिया. हालांकि कुछ वक्त पहले उन्होंने बॉलीवुड में कमबैक किया लेकिन अभी भी उन्हें कोई खास फायदा नहीं मिल सका.
फेमिना मिस इंडिया जीतकर बॉलीवुड में आई थीं
सेलिना का जन्म हिमाचल प्रदेश में हुआ और पिता आर्मी में कर्नल तो वहीं मां सेना में मेडिकल स्टाफ के तौर पर काम करती थीं. सेलिना बड़ी होकर सेना में भर्ती होना चाहती थीं या फिर डॉक्टर बनना चाहती थीं. लेकिन 16 साल की उम्र में उन्हें मॉडलिंग का मौका मिला और फिर फेमिना मिस इंडिया 2001 का खिताब जीतकर उन्होंने ग्लैमर वर्ल्ड में एंट्री ले ली.
View this post on Instagram
कौन सी थी सेलिना जेटली की डेब्यू फिल्म?
सेलिना ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिरोज खान के बेटे फरदीन खान के अपोजिट फिल्म जानशीं से की थी. हालांकि ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी. इसके बाद सेलिना ने नो एंट्री, गोलमान रिटर्न्स, अपना सपना मनी मनी जैसी मल्टीस्टारर हिट फिल्मों में काम किया. सेलिना ने अपने नौ साल के करियर में कुल नौ फ्लॉप फिल्में दीं. सेलिना ने आखिरी बार फिल्म ‘विल यू मैरी मी’ से एक कैमियो निभाया था.
इंडस्ट्री से दूर होकर कहां हैं सेलिना जेटली?
सेलिना ने ऑस्ट्रिया के कारोबारी पीटर हॉग से शादी की थी. अब एक्ट्रेस ऑस्ट्रिया, दुबई और सिंगापुर बेस्ड हो चुकी हैं और ब्रांड एंडोर्समेंट में भी एक्टिव हैं. हालांकि साल 2020 में फिल्म 'सीजन ग्रीटिंग्स' के साथ सेलिना ने वापसी की थी. जिसे उन्होंने अपने माता पिता को श्रद्धांजलि बताया था.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें -
बॉलीवुड की वो हसीना, जिनकी फोटो से शादी रचा लेते हैं फैंस, जानिए क्यों 50 की उम्र में भी हैं कुंवारी
What's Your Reaction?






