'फेम खोने के डर से एक्टर पब्लिक में दिखावा करते हैं', श्रुति हासन ने South सुपरस्टार्स की खोली पोल

एक्ट्रेस श्रुति हासन साउथ इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. उन्होंने कई शानदार फिल्में की हैं. श्रुति ने हाल ही में अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर रिएक्ट किया है. श्रुति हासन ने साउथ एक्टर्स के बिहेवियर को लेकर रिएक्ट किया.  रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट में श्रुति हासन ने कहा, 'उन्हें लगता है कि अगर वो विनम्र नहीं रहे तो उनके हाथ से सारा फेम चला जाएगा.' श्रुति हासन ने किया रिएक्ट उन्होंने बताया कि विनम्रता हमेशा आपकी पर्सनैलिटी का रिफ्लेक्शन नहीं होती. बल्कि कभी-कभी सक्सेस खोने के डर से होता है. श्रुति ने बताया कि ऐसे एक्टर्स में एक डर होता है. श्रुति ने कहा, 'तो, आप देखेंगे कि बड़े स्टार्स इसे हल्के में नहीं लेते हैं. उन्हें विनम्र होना होता है. सक्सेस के लिए वो विनम्र होते हैं. ये ही कीवर्ड है. उन्हें लगता है कि सरस्वती का हाथ हट जाएगा. ये आर्ट और आर्ट के बिजनेस के लोगों की विनम्रता है.'           View this post on Instagram                       A post shared by Shruti Haasan (@shrutzhaasan) श्रुति हासन ने ये भी कहा कि सारे एक्टर्स इस अप्रोच को फॉलो नहीं करते हैं. श्रुति ने कहा कि टॉलीवुड उनके दिल में स्पेशल जगह रखता है. श्रुति ने कहा कि कॉलीवुड की तुलना में टॉलीवुड ने उन्हें शुरुआती सक्सेस दी है. श्रुति ने कहा, 'मेरी जिंदगी तेलुगू फिल्मों की वजह चेंज हुई. तेलुगू फिल्मों ने मुझे शुरुआती सक्सेस दी. हैदराबाद और मेरा हमेशा कनेक्शन रहेगा.' कैसे हैं प्रभास और पवन कल्याण? श्रुति ने एक्टर्स के साथ वर्किंग एक्सपीरियंस को लेकर भी रिएक्ट किया है. श्रुति ने कहा, 'पवन कल्याण और विजय बहुत जेंटलमैन हैं. लेकिन प्रभास नहीं है.' श्रुति ने स्माइल के साथ कहा. उन्होंने कहा, 'प्रभास फनी हैं. वो मेरे साथ बहुत दयालु रहे हैं. वो अपनी सक्सेस के लिए आभारी है, लेकिन बहुत बेपरवाह भी है. उन्होंने अपनी ज़िंदगी में कई चैलेंज देखे हैं और अब ये सब हुआ है. वो बहुत स्वीट हैं.' ये भी पढ़ें- बजट 40 करोड़, कमाए थे 150 करोड़, एक बार फिर थिएटर में धमाल मचाने आ रही है ये सुपरहिट फिल्म

Jul 15, 2025 - 11:30
 0
'फेम खोने के डर से एक्टर पब्लिक में दिखावा करते हैं', श्रुति हासन ने South सुपरस्टार्स की खोली पोल

एक्ट्रेस श्रुति हासन साउथ इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. उन्होंने कई शानदार फिल्में की हैं. श्रुति ने हाल ही में अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर रिएक्ट किया है. श्रुति हासन ने साउथ एक्टर्स के बिहेवियर को लेकर रिएक्ट किया. 

रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट में श्रुति हासन ने कहा, 'उन्हें लगता है कि अगर वो विनम्र नहीं रहे तो उनके हाथ से सारा फेम चला जाएगा.'

श्रुति हासन ने किया रिएक्ट

उन्होंने बताया कि विनम्रता हमेशा आपकी पर्सनैलिटी का रिफ्लेक्शन नहीं होती. बल्कि कभी-कभी सक्सेस खोने के डर से होता है. श्रुति ने बताया कि ऐसे एक्टर्स में एक डर होता है.

श्रुति ने कहा, 'तो, आप देखेंगे कि बड़े स्टार्स इसे हल्के में नहीं लेते हैं. उन्हें विनम्र होना होता है. सक्सेस के लिए वो विनम्र होते हैं. ये ही कीवर्ड है. उन्हें लगता है कि सरस्वती का हाथ हट जाएगा. ये आर्ट और आर्ट के बिजनेस के लोगों की विनम्रता है.'

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shruti Haasan (@shrutzhaasan)

श्रुति हासन ने ये भी कहा कि सारे एक्टर्स इस अप्रोच को फॉलो नहीं करते हैं. श्रुति ने कहा कि टॉलीवुड उनके दिल में स्पेशल जगह रखता है. श्रुति ने कहा कि कॉलीवुड की तुलना में टॉलीवुड ने उन्हें शुरुआती सक्सेस दी है.

श्रुति ने कहा, 'मेरी जिंदगी तेलुगू फिल्मों की वजह चेंज हुई. तेलुगू फिल्मों ने मुझे शुरुआती सक्सेस दी. हैदराबाद और मेरा हमेशा कनेक्शन रहेगा.'

कैसे हैं प्रभास और पवन कल्याण?

श्रुति ने एक्टर्स के साथ वर्किंग एक्सपीरियंस को लेकर भी रिएक्ट किया है. श्रुति ने कहा, 'पवन कल्याण और विजय बहुत जेंटलमैन हैं. लेकिन प्रभास नहीं है.' श्रुति ने स्माइल के साथ कहा. उन्होंने कहा, 'प्रभास फनी हैं. वो मेरे साथ बहुत दयालु रहे हैं. वो अपनी सक्सेस के लिए आभारी है, लेकिन बहुत बेपरवाह भी है. उन्होंने अपनी ज़िंदगी में कई चैलेंज देखे हैं और अब ये सब हुआ है. वो बहुत स्वीट हैं.'

ये भी पढ़ें- बजट 40 करोड़, कमाए थे 150 करोड़, एक बार फिर थिएटर में धमाल मचाने आ रही है ये सुपरहिट फिल्म

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow