‘फूलों का तारों का’ से ‘धागों से बांधा’, राखी के त्योहार में चार चांद लगा देंगे भाई-बहन के प्यार से सजे ये गाने

रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के प्यार से सजा होता है. इस दिन पर हर बहन अपने भाई को राखी बांधती हैं और भाई बदले में उसकी रक्षा का वचन लेता है. इस साल राखी का त्याहोरा आने वाली शनिवार यानि 9 अगस्त को मनाया जाएगा. ऐसे में हम आपके लिए उन बॉलीवुड गानों की लिस्ट लाए हैं. जिसके साथ आप अपना ये दिन और भी खास बना सकते हैं. बहना ने भाई की कलाई से - ये गाना साल 1974 में आई धर्मेंद्र की फिल्म ‘रेशम की डोरी’ का है. जोकि एक सदाबहार गाना है. इसके साथ आप अपने भाई को राखी बांध सकती हैं. फूलों का तारों का - देव आनंद और जीनत अमान की ‘हरे राम हरे कृष्णा’ का ये खूबसूरत गाना भी भाई-बहन के प्यार को दिखाता है. इसे लता मंगेशकर और किशोर कुमार जैसे लीजेंड सिंगर्स ने अपनी आवाज दी है. धागों से बांधा - अक्षय कुमार की फिल्म 'रक्षाबंधन' का ये गाना भी राखी के त्याहोर के लिए ही बना है. ये गाना आपके दिन में चार चांद लगा देगा. इसे आप अपनी प्ले लिस्ट में रख सकती हैं. भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना - साल 1959 में आई फिल्म 'छोटी बहन' का ये गाना भी राखी के त्योहार और खास बना देता है. इसे भी लता मंगेशकर ने गाया है. मेरे भैया मेरे चंदा - फिल्म 'काजल' का ये गाना भी भाई-बहन के प्यार पर बना है.. इस गाने में सिंगर आशा भोसले ने अपनी आवाज दी है. गाने में भाई बहन के रिश्ते को खूबसूरती से बयां किया गया है. ये राखी बंधन है - मनोज कुमार की फिल्म "बेईमान" का ये गाना मुकेश और लता मंगेशकर ने गाया था. इसके साथ भी आप अपना रक्षाबंधन का त्योहार यादगार बना सकती हैं. इसे समझो ना रेशम का तार भैया - फिल्म ‘तिरंगा’ के इस गाने की बिना तो राखी का त्योहार अधूरा और एकदम फीक है. ये भी पढ़ें -  नेहा कक्कड़ के ‘बदमाश’ गाने पर बच्चियों का क्यूट डांस वायरल, सिंगर ने खुद शेयर की वीडियो  

Aug 7, 2025 - 16:30
 0
‘फूलों का तारों का’ से ‘धागों से बांधा’, राखी के त्योहार में चार चांद लगा देंगे भाई-बहन के प्यार से सजे ये गाने

रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के प्यार से सजा होता है. इस दिन पर हर बहन अपने भाई को राखी बांधती हैं और भाई बदले में उसकी रक्षा का वचन लेता है. इस साल राखी का त्याहोरा आने वाली शनिवार यानि 9 अगस्त को मनाया जाएगा. ऐसे में हम आपके लिए उन बॉलीवुड गानों की लिस्ट लाए हैं. जिसके साथ आप अपना ये दिन और भी खास बना सकते हैं.

बहना ने भाई की कलाई से - ये गाना साल 1974 में आई धर्मेंद्र की फिल्म ‘रेशम की डोरी’ का है. जोकि एक सदाबहार गाना है. इसके साथ आप अपने भाई को राखी बांध सकती हैं.

फूलों का तारों का - देव आनंद और जीनत अमान की ‘हरे राम हरे कृष्णा’ का ये खूबसूरत गाना भी भाई-बहन के प्यार को दिखाता है. इसे लता मंगेशकर और किशोर कुमार जैसे लीजेंड सिंगर्स ने अपनी आवाज दी है.

धागों से बांधा - अक्षय कुमार की फिल्म 'रक्षाबंधन' का ये गाना भी राखी के त्याहोर के लिए ही बना है. ये गाना आपके दिन में चार चांद लगा देगा. इसे आप अपनी प्ले लिस्ट में रख सकती हैं.

भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना - साल 1959 में आई फिल्म 'छोटी बहन' का ये गाना भी राखी के त्योहार और खास बना देता है. इसे भी लता मंगेशकर ने गाया है.

मेरे भैया मेरे चंदा - फिल्म 'काजल' का ये गाना भी भाई-बहन के प्यार पर बना है.. इस गाने में सिंगर आशा भोसले ने अपनी आवाज दी है. गाने में भाई बहन के रिश्ते को खूबसूरती से बयां किया गया है.

ये राखी बंधन है - मनोज कुमार की फिल्म "बेईमान" का ये गाना मुकेश और लता मंगेशकर ने गाया था. इसके साथ भी आप अपना रक्षाबंधन का त्योहार यादगार बना सकती हैं.

इसे समझो ना रेशम का तार भैया - फिल्म ‘तिरंगा’ के इस गाने की बिना तो राखी का त्योहार अधूरा और एकदम फीक है.

ये भी पढ़ें - 

नेहा कक्कड़ के ‘बदमाश’ गाने पर बच्चियों का क्यूट डांस वायरल, सिंगर ने खुद शेयर की वीडियो

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow