‘प्रोत्साहित करो, शोषण नहीं..’ 15 साल के सिंगर की आवाज के मुरीद हुए सलमान खान, फैंस से की खास अपील

बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. इसी बीच एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक 15 साल के सिंगर जोनस कोनर की तस्वीर शेयर की और उनकी जमकर तारीफ भी करते दिखे. एक्टर ने इस पोस्ट में अपने फैंस से एक खास अपील भी की है. सलमान खान ने की जोनस कोनर की तारीफ सलमान खान ने ये पोस्ट अपने एक्स और इंस्टाग्राम दोनों अकाउंट पर शेयर की है. जिसमें जोनस कोनर हाथ में गिटार लिए सिंगिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए सलमान ने लिखा कि, “मैंने कभी किसी 15 साल के बच्चे को अपने दर्द को इतनी खूबसूरत चीज में बदलते नहीं देखा. भगवान आपको आशीर्वाद दें जोनस कोनर..’ एक्टर ने अपने फैंस से की ये खास अपील सलमान खान ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा कि, ‘आपके गाने ‘फादर इन अ बाइबल’, ‘पीस विद पेन’, ‘ओह अपैलाचिया’ मैं बार-बार रिपीट मोड में सुन रहा हूं. ऐसे बच्चों को ना सपोर्ट किया तो फिर क्या किया. भाईयों और बहनों ये इंग्लिश में हैं, लेकिन हमारे यहां पर भी ऐसे बहुत हैं, उन्हें प्रोत्साहित करो शोषण नहीं.”           View this post on Instagram                       A post shared by Jonas (@jonasconnermusic) कौन है जोनस कोनर? दरअसल जोनस कोनर अमेरिकन सिंगर हैं, जो अभी सिर्फ 15 साल के हैं और छोटी सी उम्र में उन्होंने कई दर्द भरे गाने गाए. इनके तीन गाने ‘फादर इन अ बाइबल’, ‘पीस विद पेन’, ‘ओह अपैलाचिया’ बहुत फेमस हैं. बात करें सलमान की तो वो इन दिनों लद्दाख में शूटिंग कर रहे हैं. एक्टर की फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ अगले साल यानि 2026 में रिलीज होने वाली है. फिल्म के अलावा वो ‘बिग बॉस 19’ को भी होस्ट कर रहे हैं. हालांकि तीसरे वीकेंड के वार से शूटिंग की वजह से गायब दिखे. इसे फराह खान, अक्षय कुमार और अरशद वारसी ने होस्ट किया. ये भी पढ़ें - ‘लगाव तो जानवर से भी हो जाता है..’ अक्षरा सिंह के साथ अफेयर पर पवन सिंह ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात  

Sep 14, 2025 - 16:30
 0
‘प्रोत्साहित करो, शोषण नहीं..’ 15 साल के सिंगर की आवाज के मुरीद हुए सलमान खान, फैंस से की खास अपील

बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. इसी बीच एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक 15 साल के सिंगर जोनस कोनर की तस्वीर शेयर की और उनकी जमकर तारीफ भी करते दिखे. एक्टर ने इस पोस्ट में अपने फैंस से एक खास अपील भी की है.

सलमान खान ने की जोनस कोनर की तारीफ

सलमान खान ने ये पोस्ट अपने एक्स और इंस्टाग्राम दोनों अकाउंट पर शेयर की है. जिसमें जोनस कोनर हाथ में गिटार लिए सिंगिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए सलमान ने लिखा कि, “मैंने कभी किसी 15 साल के बच्चे को अपने दर्द को इतनी खूबसूरत चीज में बदलते नहीं देखा. भगवान आपको आशीर्वाद दें जोनस कोनर..’


एक्टर ने अपने फैंस से की ये खास अपील

सलमान खान ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा कि, ‘आपके गाने ‘फादर इन अ बाइबल’, ‘पीस विद पेन’, ‘ओह अपैलाचिया’ मैं बार-बार रिपीट मोड में सुन रहा हूं. ऐसे बच्चों को ना सपोर्ट किया तो फिर क्या किया. भाईयों और बहनों ये इंग्लिश में हैं, लेकिन हमारे यहां पर भी ऐसे बहुत हैं, उन्हें प्रोत्साहित करो शोषण नहीं.”

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Jonas (@jonasconnermusic)

कौन है जोनस कोनर?

दरअसल जोनस कोनर अमेरिकन सिंगर हैं, जो अभी सिर्फ 15 साल के हैं और छोटी सी उम्र में उन्होंने कई दर्द भरे गाने गाए. इनके तीन गाने ‘फादर इन अ बाइबल’, ‘पीस विद पेन’, ‘ओह अपैलाचिया’ बहुत फेमस हैं. बात करें सलमान की तो वो इन दिनों लद्दाख में शूटिंग कर रहे हैं. एक्टर की फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ अगले साल यानि 2026 में रिलीज होने वाली है. फिल्म के अलावा वो ‘बिग बॉस 19’ को भी होस्ट कर रहे हैं. हालांकि तीसरे वीकेंड के वार से शूटिंग की वजह से गायब दिखे. इसे फराह खान, अक्षय कुमार और अरशद वारसी ने होस्ट किया.

ये भी पढ़ें -

‘लगाव तो जानवर से भी हो जाता है..’ अक्षरा सिंह के साथ अफेयर पर पवन सिंह ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow