प्रियंका चोपड़ा के हाथ से निकलने वाली थी 'बर्फी', एक्ट्रेस ने डायरेक्टर को दी थीं खूब 'गालियां'

प्रियंका चोपड़ा आजकल अपनी फिल्म 'हेड्स ऑफ स्टेट' के लिए सुर्खियां बटोर रही हैं. अब हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया जिसके बाद एक्ट्रेस एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. अदाकारा ने बताया अनुराग बसु की फिल्म 'बर्फी' में अपनी कास्टिंग और जर्नी को लेकर दिलचस्प किस्सा सुनाया. प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया. एक्ट्रेस ने बताया कि वर्कशॉप के दौरान उनकी कितनी बुरी हालत हो गई थी. प्रियंका चोपड़ा ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'हमने खुद को रिसर्च में डुबो दिया, पढ़ना, वीडियो देखना, ऑटिज्म से पीड़ित बच्चों के साथ मीटिंग और आराम नगर के ऑफिस में एक्सरसाइज करते थे. एक दिन उन्होंने मुझे कहा कि मैं उन पर गंदी हिंदी गालियां दूं. शर्मिंदा होकर, मैंने फिर भी कोशिश की. ये मजेदार था और इसने मुझे मेरे कम्फर्ट जोन से बाहर निकाला और फिर 'बसु-स्टाइल' अभ्यास के बाद, झिलमिल का जन्म हुआ ज्यादातर बर्फी-झिलमिल के सीन बिना तैयारी के किए गए थे.'            View this post on Instagram                       A post shared by Priyanka (@priyankachopra) कैसे 'बर्फी' में मिली झिलमिल का रोल?प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किया कि उनके हाथ से ये फिल्म छूटने वाली थी क्योंकि जब अनुराग बसु ने उन्हें फिल्म ऑफर किया तो वो फिल्ममेकर से मिलने उनके घर पहुंचीं. एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में बताया- 'जनवरी 2009 में मैं न्यूयॉर्क में अंजाना अंजानी की शूटिंग कर रही थी तब रणबीर कपूर ने उनकी नई फिल्म बर्फी के बारे में बताया, जिसे अनुराग बसु बना रहे थे. मैं भी उनके काम की तारीफ करती हूं.' एक्ट्रेस ने आगे लिखा- 'उन्होंने मुझे जब झिलमिल का रोल ऑफर किया तो मैं बहुत खुश हुई. हम मुंबई में उनके घर पर मिले, तब मैं सजी-धजी एक इवेंट से लौटी थी, पर उन्होंने मुझे देखा और कहा कि वो झिलमिल के रूप में उन्हें सोच नहीं पा रहे हैं, पर हम फिर भी 5 दिन की वर्कशॉप के लिए तैयार हो गए.'    'बर्फी' की झिलमिल सबसे यादगार किरदारों में से एक अपनी कास्टिंग पर बात करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने कहा- 'बर्फी मेरी सबसे अनमोल फिल्मों में से एक है. रवि वर्मन की सिनेमैटोग्राफी बेस्ट थी. खूबसूरत इलियाना डिक्रूज ने श्रुति को एक अद्भुत रूप दिया, रणबीर एक स्टार की तरह चमके और अनुराग सर शानदार, सौम्य और चंचल थे. उनकी कहानी कहने की कला जादुई है'. 

Aug 10, 2025 - 12:30
 0
प्रियंका चोपड़ा के हाथ से निकलने वाली थी 'बर्फी', एक्ट्रेस ने डायरेक्टर को दी थीं खूब 'गालियां'

प्रियंका चोपड़ा आजकल अपनी फिल्म 'हेड्स ऑफ स्टेट' के लिए सुर्खियां बटोर रही हैं. अब हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया जिसके बाद एक्ट्रेस एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. अदाकारा ने बताया अनुराग बसु की फिल्म 'बर्फी' में अपनी कास्टिंग और जर्नी को लेकर दिलचस्प किस्सा सुनाया.

प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया. एक्ट्रेस ने बताया कि वर्कशॉप के दौरान उनकी कितनी बुरी हालत हो गई थी. प्रियंका चोपड़ा ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'हमने खुद को रिसर्च में डुबो दिया, पढ़ना, वीडियो देखना, ऑटिज्म से पीड़ित बच्चों के साथ मीटिंग और आराम नगर के ऑफिस में एक्सरसाइज करते थे. एक दिन उन्होंने मुझे कहा कि मैं उन पर गंदी हिंदी गालियां दूं. शर्मिंदा होकर, मैंने फिर भी कोशिश की. ये मजेदार था और इसने मुझे मेरे कम्फर्ट जोन से बाहर निकाला और फिर 'बसु-स्टाइल' अभ्यास के बाद, झिलमिल का जन्म हुआ ज्यादातर बर्फी-झिलमिल के सीन बिना तैयारी के किए गए थे.' 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

कैसे 'बर्फी' में मिली झिलमिल का रोल?
प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किया कि उनके हाथ से ये फिल्म छूटने वाली थी क्योंकि जब अनुराग बसु ने उन्हें फिल्म ऑफर किया तो वो फिल्ममेकर से मिलने उनके घर पहुंचीं. एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में बताया- 'जनवरी 2009 में मैं न्यूयॉर्क में अंजाना अंजानी की शूटिंग कर रही थी तब रणबीर कपूर ने उनकी नई फिल्म बर्फी के बारे में बताया, जिसे अनुराग बसु बना रहे थे. मैं भी उनके काम की तारीफ करती हूं.'

एक्ट्रेस ने आगे लिखा- 'उन्होंने मुझे जब झिलमिल का रोल ऑफर किया तो मैं बहुत खुश हुई. हम मुंबई में उनके घर पर मिले, तब मैं सजी-धजी एक इवेंट से लौटी थी, पर उन्होंने मुझे देखा और कहा कि वो झिलमिल के रूप में उन्हें सोच नहीं पा रहे हैं, पर हम फिर भी 5 दिन की वर्कशॉप के लिए तैयार हो गए.'   

'बर्फी' की झिलमिल सबसे यादगार किरदारों में से एक 
अपनी कास्टिंग पर बात करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने कहा- 'बर्फी मेरी सबसे अनमोल फिल्मों में से एक है. रवि वर्मन की सिनेमैटोग्राफी बेस्ट थी. खूबसूरत इलियाना डिक्रूज ने श्रुति को एक अद्भुत रूप दिया, रणबीर एक स्टार की तरह चमके और अनुराग सर शानदार, सौम्य और चंचल थे. उनकी कहानी कहने की कला जादुई है'. 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow