'प्रत्युषा बनर्जी ने काम्या से करण पटेल को छीनने की कोशिश की', एक्स बॉयफ्रेंड राहुल ने खोले राज
बालिका वधू फेम एक्ट्रेस प्रत्युषा बनर्जी को लेकर उनके एक्स बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह ने नए खुलासे किए हैं. उन्होंने कहा कि काम्या और प्रत्युषा के बीच में दोस्ती नहीं थी. राहुल ने प्रत्युषा पर आरो भी लगाए हैं. काम्या और प्रत्युषा नहीं थी दोस्त बॉलीवुड बबल से बातचीत में राहुल राज सिंह ने कहा, 'ईश्यू हुआ था एक्स्ट्रामैरिटल का. फिर करण पटेल के साथ उसका...वो हमेशा कॉन्ट्रोवर्शियल चीजों में ही उसको मैं जानता था. बाद में मुझे पता चला कि प्रत्युषा और काम्या के बीच में लड़ाई हुई थी करण पटेल की चीजों को लेकर. उनके बीच में झगड़ा हुआ था. ऐसा आरोप सामने आया था कि काम्या पंजाबी और प्रत्युषा के बीच अब दोस्ती नहीं रही है. क्योंकि प्रत्युषा ने काम्या से करण को छीनने की कोशिश की थी.' बता दें कि बिग बॉस को दौरान काम्या और प्रत्युषा के बीच में क्लोज बॉन्ड था. View this post on Instagram A post shared by Rahul Raj singh (@rahulrajnaamtosunahoga) राहुल ने आगे कहा, 'मैं काम्या को पर्सनली नहीं जानता था. डायरेक्टली नहीं जानता था. मैं उसे जानता था कि क्योंकि काम्या कि शादी उस वक्त ऐसे शख्स के साथ हुई है, जिसे मैं बहुत अच्छे से जानता था. तब मुझे पता चला कि फैमिली ईश्यूज है. उस वक्त काम्या वो रहने वाली महलों की कर रही थी और मैं माता की चौकी कर रहा था. उस वक्त Nimai Bali संग उनके अफेयर की खबरें थीं. एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर को लेकर विवाद था. मैं उन्हें सिर्फ इश विवाद की वजह से जानता था. काम्या को लगा था कि मैं सर्वाइव नहीं करूंगा. सभी को लगा था कि मैं खत्म हो गया हूं. मेरा वजन कम हो गया था. मैं खा नहीं पा रहा था. लोगों को लगा था कि मैं या तो मर जाऊंगा या फिर पागल खाने जाऊंगा. इस तरह से उन लोगों ने मुझे खत्म करने की पूरी कोशिश की. क्योंकि मैं लड़ने की पूरी कोशिश कर रहा था.' प्रत्युषा बनर्जी की 1 अप्रैल 2016 में मौत हो गई थी. उनके घर में उनका शव मिला था. ये भी पढ़ें- Saiyaara BO Day 2: सैयारा दो दिन में ही बनी तूफान, बॉक्स ऑफिस पर इन 18 फिल्मों को चटाई धूल, अब एक और रिकॉर्ड़ तोड़ने को तैयार
बालिका वधू फेम एक्ट्रेस प्रत्युषा बनर्जी को लेकर उनके एक्स बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह ने नए खुलासे किए हैं. उन्होंने कहा कि काम्या और प्रत्युषा के बीच में दोस्ती नहीं थी. राहुल ने प्रत्युषा पर आरो भी लगाए हैं.
काम्या और प्रत्युषा नहीं थी दोस्त
बॉलीवुड बबल से बातचीत में राहुल राज सिंह ने कहा, 'ईश्यू हुआ था एक्स्ट्रामैरिटल का. फिर करण पटेल के साथ उसका...वो हमेशा कॉन्ट्रोवर्शियल चीजों में ही उसको मैं जानता था. बाद में मुझे पता चला कि प्रत्युषा और काम्या के बीच में लड़ाई हुई थी करण पटेल की चीजों को लेकर. उनके बीच में झगड़ा हुआ था. ऐसा आरोप सामने आया था कि काम्या पंजाबी और प्रत्युषा के बीच अब दोस्ती नहीं रही है. क्योंकि प्रत्युषा ने काम्या से करण को छीनने की कोशिश की थी.'
बता दें कि बिग बॉस को दौरान काम्या और प्रत्युषा के बीच में क्लोज बॉन्ड था.
View this post on Instagram
राहुल ने आगे कहा, 'मैं काम्या को पर्सनली नहीं जानता था. डायरेक्टली नहीं जानता था. मैं उसे जानता था कि क्योंकि काम्या कि शादी उस वक्त ऐसे शख्स के साथ हुई है, जिसे मैं बहुत अच्छे से जानता था. तब मुझे पता चला कि फैमिली ईश्यूज है. उस वक्त काम्या वो रहने वाली महलों की कर रही थी और मैं माता की चौकी कर रहा था. उस वक्त Nimai Bali संग उनके अफेयर की खबरें थीं. एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर को लेकर विवाद था. मैं उन्हें सिर्फ इश विवाद की वजह से जानता था. काम्या को लगा था कि मैं सर्वाइव नहीं करूंगा. सभी को लगा था कि मैं खत्म हो गया हूं. मेरा वजन कम हो गया था. मैं खा नहीं पा रहा था. लोगों को लगा था कि मैं या तो मर जाऊंगा या फिर पागल खाने जाऊंगा. इस तरह से उन लोगों ने मुझे खत्म करने की पूरी कोशिश की. क्योंकि मैं लड़ने की पूरी कोशिश कर रहा था.'
प्रत्युषा बनर्जी की 1 अप्रैल 2016 में मौत हो गई थी. उनके घर में उनका शव मिला था.
What's Your Reaction?