पिता संजय के अंतिम संस्कार में फूट-फूटकर रोया करिश्मा कपूर का बेटा कियान, मां और मौसी करीना ने संभाला
Sunjay Kapur Funeral Video: एक्ट्रेस करिशमा कपूर (Karisma Kapoor) आज सुबह अपने दोनों बच्चों बेटी समायरा और बेटे कियान के साथ दिल्ली रवाना हुई थी. जहां उनके एक्स हसबैंड संजय कपूर का अंतिम संस्कार हुआ. इसकी कई भावुक कर देने वाली तस्वीरें और वीडियोज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जिनमें कियान अपने पिता को अंतिम विदाई देते वक्त फूट-फूटकर रोता नजर आया. संजय के अंतिम संस्कार में भावुक हुआ बेटा कियान संजय कपूर के निधन के पूरे 7 दिन बाद उनका अंतिम संस्कार दिल्ली में हुआ है. इस दौरान उनका पूरा परिवार और दोस्त उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे. उनके पूरे परिवार ने दिल्ली में दी. वहीं करिश्मा कपूर भी अपने दोनों बच्चों के साथ पूर्व पति संजय के अंतिम संस्कार में पहुंची. पिता को अलविदा कहते वक्त एक्ट्रेस के बच्चें बेहद बुरे हाल में दिखे. करिश्मा का बेटा कियान तो काफी ज्यादा रोता दिखा. ऐसे में करिश्मा और करीना ने मिलकर कियान को संभाला. View this post on Instagram A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood) बेटे कियान को संभालती दिखीं करिश्मा कपूर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में कियान अपने पिता के अंतिम संस्कार की रस्म निभाते दिखे. कियान ने नम आंखों के साथ पिता को अंतिम विदाई दी. इसके बाद वो खुद को रोक नहीं पाए और फूट-फूटकर रोने लगे. इस दौरान करिश्मा ने अपने बच्चों को गले लगाकर उन्हें संभाला. साथ ही मौसी करीना और सैफ अली खान भी उनके साथ खड़ी नजर आई. कियान का ये वीडियो देख यूजर्स भी भावुक हो गए हैं. ये भी पढ़ें - बेटी संग डिज्नी वर्ल्ड पहुंचीं प्रियंका चोपड़ा, तो सारा अली खान ने बर्फील वादियों में मनाया वेकेशन

Sunjay Kapur Funeral Video: एक्ट्रेस करिशमा कपूर (Karisma Kapoor) आज सुबह अपने दोनों बच्चों बेटी समायरा और बेटे कियान के साथ दिल्ली रवाना हुई थी. जहां उनके एक्स हसबैंड संजय कपूर का अंतिम संस्कार हुआ. इसकी कई भावुक कर देने वाली तस्वीरें और वीडियोज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जिनमें कियान अपने पिता को अंतिम विदाई देते वक्त फूट-फूटकर रोता नजर आया.
संजय के अंतिम संस्कार में भावुक हुआ बेटा कियान
संजय कपूर के निधन के पूरे 7 दिन बाद उनका अंतिम संस्कार दिल्ली में हुआ है. इस दौरान उनका पूरा परिवार और दोस्त उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे. उनके पूरे परिवार ने दिल्ली में दी. वहीं करिश्मा कपूर भी अपने दोनों बच्चों के साथ पूर्व पति संजय के अंतिम संस्कार में पहुंची. पिता को अलविदा कहते वक्त एक्ट्रेस के बच्चें बेहद बुरे हाल में दिखे. करिश्मा का बेटा कियान तो काफी ज्यादा रोता दिखा. ऐसे में करिश्मा और करीना ने मिलकर कियान को संभाला.
View this post on Instagram
बेटे कियान को संभालती दिखीं करिश्मा कपूर
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में कियान अपने पिता के अंतिम संस्कार की रस्म निभाते दिखे. कियान ने नम आंखों के साथ पिता को अंतिम विदाई दी. इसके बाद वो खुद को रोक नहीं पाए और फूट-फूटकर रोने लगे. इस दौरान करिश्मा ने अपने बच्चों को गले लगाकर उन्हें संभाला. साथ ही मौसी करीना और सैफ अली खान भी उनके साथ खड़ी नजर आई. कियान का ये वीडियो देख यूजर्स भी भावुक हो गए हैं.
ये भी पढ़ें -
बेटी संग डिज्नी वर्ल्ड पहुंचीं प्रियंका चोपड़ा, तो सारा अली खान ने बर्फील वादियों में मनाया वेकेशन
What's Your Reaction?






