'पापा मारते थे, बहुत मुश्किल से यहां पहुंची हूं...' बिग बॉस के घर में छलका तान्या मित्तल का दर्द

बिग बॉस 19 में शुरू से नए ड्रामे देखने को मिल रहे हैं. आए दिन शो में कोई न कोई लड़ता रहता है. सोमवार को नॉमिनेशन टास्क हुआ था. जिसके बाद तान्या मित्तल का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. कुनिका टास्क के दौरान उनकी मां को बीच में ले आईं जिसके बाद तान्या बुरी तरह से रोती हुई नजर आईं. तान्या इस बात के बाद इतनी ज्यादा इमोशनल हो गईं कि वो अपने पुराने दिनों को याद करने लगीं. बिग बॉस के घर में नॉमिनेशन टास्क हुआ. जिसमें एक कंटेस्टेंट को दूसरे को रोस्ट करना था वहीं सामने वाले को 19 तक गिनती गिननी थीं. कुनिका सदानंद और तान्या मित्तल की साथ में बारी आई. जिसके बाद कुनिका ने तान्या से कहा- आपने कोई स्ट्रगल नहीं किया है. आपकी मां ने आपको बेसिक चीजें नहीं सिखाई हैं.' जिसके बाद तान्या फूट-फूटकर रोने लगीं. तान्या ने कुनिका के रिप्लाई में कहा- 'आप मेरी मां के बारे में नहीं बोल सकती हैं.' पापा मारते थेतान्या जब टास्क के बाद बेडरुम में वापस आईं तो बहुत जोर-जोर से रोने लगीं. वहीं गौरव खन्ना तान्या की साइड लेते हुए नजर आए. उन्होंने कहा- 'जब आपके बेटे की बात हुई थी तो आपने कहा था कि जो यहां नहीं है उसके बारे में बात नहीं करनी  है.' उसके बाद तान्या रोते हुए कहती हैं- 'मुझे नहीं पता प्रिवलिज, मैं बहुत मुश्किल से अपने घर में लड़कर यहां तक आई हूं. पापा ने मारा मुझे. मुझे बहुत मुश्किल से बिजनेस करने की परमिशन मिली, बाहर निकलने की, साड़ी पहनने की. मैं 19 साल की थी मेरी शादी हो जाती. मैं तो मरने चली गई थी. मैंने बहुत लड़ाई लड़ी है.'           View this post on Instagram                       A post shared by JioHotstar Reality (@jiohotstarreality) तान्या का ये वीडियो सोशल मीडिया  पर खूब वायरल हो रहा है. लोग तान्या को सपोर्ट कर रहे हैं वहीं कुछ लोग कुनिका को ट्रोल कर रहे हैं. किसी के परिवार पर जाने के लिए कुनिका को बहुत सुनाया जा रहा है. ये भी पढ़ें: Akshay Kumar Lifestyle: लग्जरी लाइफ जीते हैं अक्षय कुमार, करोड़ों की प्रॉपर्टी के हैं मालिक, नेटवर्थ सुन उड़ जाएंगे होश

Sep 9, 2025 - 12:30
 0
'पापा मारते थे, बहुत मुश्किल से यहां पहुंची हूं...' बिग बॉस के घर में छलका तान्या मित्तल का दर्द

बिग बॉस 19 में शुरू से नए ड्रामे देखने को मिल रहे हैं. आए दिन शो में कोई न कोई लड़ता रहता है. सोमवार को नॉमिनेशन टास्क हुआ था. जिसके बाद तान्या मित्तल का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. कुनिका टास्क के दौरान उनकी मां को बीच में ले आईं जिसके बाद तान्या बुरी तरह से रोती हुई नजर आईं. तान्या इस बात के बाद इतनी ज्यादा इमोशनल हो गईं कि वो अपने पुराने दिनों को याद करने लगीं.

बिग बॉस के घर में नॉमिनेशन टास्क हुआ. जिसमें एक कंटेस्टेंट को दूसरे को रोस्ट करना था वहीं सामने वाले को 19 तक गिनती गिननी थीं. कुनिका सदानंद और तान्या मित्तल की साथ में बारी आई. जिसके बाद कुनिका ने तान्या से कहा- आपने कोई स्ट्रगल नहीं किया है. आपकी मां ने आपको बेसिक चीजें नहीं सिखाई हैं.' जिसके बाद तान्या फूट-फूटकर रोने लगीं. तान्या ने कुनिका के रिप्लाई में कहा- 'आप मेरी मां के बारे में नहीं बोल सकती हैं.'

पापा मारते थे
तान्या जब टास्क के बाद बेडरुम में वापस आईं तो बहुत जोर-जोर से रोने लगीं. वहीं गौरव खन्ना तान्या की साइड लेते हुए नजर आए. उन्होंने कहा- 'जब आपके बेटे की बात हुई थी तो आपने कहा था कि जो यहां नहीं है उसके बारे में बात नहीं करनी  है.' उसके बाद तान्या रोते हुए कहती हैं- 'मुझे नहीं पता प्रिवलिज, मैं बहुत मुश्किल से अपने घर में लड़कर यहां तक आई हूं. पापा ने मारा मुझे. मुझे बहुत मुश्किल से बिजनेस करने की परमिशन मिली, बाहर निकलने की, साड़ी पहनने की. मैं 19 साल की थी मेरी शादी हो जाती. मैं तो मरने चली गई थी. मैंने बहुत लड़ाई लड़ी है.'

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by JioHotstar Reality (@jiohotstarreality)

तान्या का ये वीडियो सोशल मीडिया  पर खूब वायरल हो रहा है. लोग तान्या को सपोर्ट कर रहे हैं वहीं कुछ लोग कुनिका को ट्रोल कर रहे हैं. किसी के परिवार पर जाने के लिए कुनिका को बहुत सुनाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Akshay Kumar Lifestyle: लग्जरी लाइफ जीते हैं अक्षय कुमार, करोड़ों की प्रॉपर्टी के हैं मालिक, नेटवर्थ सुन उड़ जाएंगे होश

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow