'पतली कमर लचकाके' लूटा करार, स्लिम फिगर के लिए 18 साल से एक जैसा खाना खा रही Kareena Kapoor Khan, जानें डायट

एक्ट्रेस करीन कपूर इंडस्ट्री की ग्लैमरस डीवा हैं. करीना कपूर का फैशन सैंस बहुत वायरल रहता है. करीना अपनी सेहत को लेकर भी काफी सजग हैं. वो डेली रुटीन में सेम डायट फॉलो करती हैं. करीना प्रॉपर वर्कआउट करती हैं. अब करीना की सालों से डायटिशियन रहीं ऋजुता दिवेकर ने उनकी डायट को लेकर खुलासा किया है. लल्लनटॉप से बातचीत में ऋजुता दिवेकर ने रिएक्ट किया. उन्होंने करीना कपूर की डायट बताई.  क्या खाती हैं करीना कपूर? ऋजुता दिवेकर ने कहा, 'करीना कपूर क्या खाती हैं इसी की वजह से मुझे पहली बुक का कॉन्ट्रैक्ट मिला था. 2007 से हम काम कर रहे हैं. तब से अब तक वो सेम ही खाना खा रही हैं. सुबह उठकर कुछ बादाम, अंजीर या किशमिश या ऐसा कुछ. ब्रेकफास्ट पराठा या पोहा. लंच में अगर शूटिंग है तो दाल चावल. घर पर हैं तो रोटी सब्जी.'           View this post on Instagram                       A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan) आगे उन्होंने बताया, 'शाम में कभी कभी चीज टोस्ट. या मैंगे है तो मैंगे मिल्क शेक. रात को सेम खिचड़ी, पुलाव. हफ्ते के 4-5 दिन वो खिचड़ी और घी खाती हैं.' बता दें कि करीना कपूर को 2008 में फिल्म टशन में देखा गया था. उस वक्त करीना बहुत स्लिम हुआ करती थीं. उन्होंने जीरो फिगर से लाइमलाइट बटोरी थी. हर कोई उनकी तरह जीरो फिगर चाहता था. आज भी करीना अपनी फिटनेस पर पूरा ध्यान देती हैं.  इस फिल्म में दिखीं करीना कपूर वर्क फ्रंट पर करीना को पिछली बार फिल्म सिंघम अगेन में देखा गया था. इस फिल्म में वो अजय देवगन की पत्नी के रोल में थीं. फिल्म में करीना अहम रोल में दिखीं. फिल्म में दिखाया गया कि उनका किडनैप हो गया था. करीना को बचाने के लिए अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ पहुंचे थे. सिंघम अगेन से पहले वो क्रू में दिखीं. दोनों ही फिल्मों को बहुत पसंद किया गया था.

Jul 14, 2025 - 13:30
 0
'पतली कमर लचकाके' लूटा करार, स्लिम फिगर के लिए 18 साल से एक जैसा खाना खा रही Kareena Kapoor Khan, जानें डायट

एक्ट्रेस करीन कपूर इंडस्ट्री की ग्लैमरस डीवा हैं. करीना कपूर का फैशन सैंस बहुत वायरल रहता है. करीना अपनी सेहत को लेकर भी काफी सजग हैं. वो डेली रुटीन में सेम डायट फॉलो करती हैं. करीना प्रॉपर वर्कआउट करती हैं. अब करीना की सालों से डायटिशियन रहीं ऋजुता दिवेकर ने उनकी डायट को लेकर खुलासा किया है.

लल्लनटॉप से बातचीत में ऋजुता दिवेकर ने रिएक्ट किया. उन्होंने करीना कपूर की डायट बताई. 

क्या खाती हैं करीना कपूर?

ऋजुता दिवेकर ने कहा, 'करीना कपूर क्या खाती हैं इसी की वजह से मुझे पहली बुक का कॉन्ट्रैक्ट मिला था. 2007 से हम काम कर रहे हैं. तब से अब तक वो सेम ही खाना खा रही हैं. सुबह उठकर कुछ बादाम, अंजीर या किशमिश या ऐसा कुछ. ब्रेकफास्ट पराठा या पोहा. लंच में अगर शूटिंग है तो दाल चावल. घर पर हैं तो रोटी सब्जी.'

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan)

आगे उन्होंने बताया, 'शाम में कभी कभी चीज टोस्ट. या मैंगे है तो मैंगे मिल्क शेक. रात को सेम खिचड़ी, पुलाव. हफ्ते के 4-5 दिन वो खिचड़ी और घी खाती हैं.'

बता दें कि करीना कपूर को 2008 में फिल्म टशन में देखा गया था. उस वक्त करीना बहुत स्लिम हुआ करती थीं. उन्होंने जीरो फिगर से लाइमलाइट बटोरी थी. हर कोई उनकी तरह जीरो फिगर चाहता था. आज भी करीना अपनी फिटनेस पर पूरा ध्यान देती हैं. 

इस फिल्म में दिखीं करीना कपूर

वर्क फ्रंट पर करीना को पिछली बार फिल्म सिंघम अगेन में देखा गया था. इस फिल्म में वो अजय देवगन की पत्नी के रोल में थीं. फिल्म में करीना अहम रोल में दिखीं. फिल्म में दिखाया गया कि उनका किडनैप हो गया था. करीना को बचाने के लिए अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ पहुंचे थे.

सिंघम अगेन से पहले वो क्रू में दिखीं. दोनों ही फिल्मों को बहुत पसंद किया गया था.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow