नेपोटिज्म को लेकर राजपाल यादव ने किया बड़ा खुलासा, शाहरुख खान का नाम लेकर कही ये बात
बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर बहस हमेशा से छिड़ी हुई है. कोई न कोई एक्टर या एक्ट्रेस इस पर रिएक्ट करते रहते हैं. नेपोटिज्म पर कई एक्टर खुलकर बात करते हैं तो कुछ इनडायरेक्टली बोलते हैं. बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव ने अब नेपोटिज्म पर रिएक्ट किया है. उनका इसे लेकर बिल्कुल अलग ही टेक है. उनका कहना है कि नेपोटिज्म नहीं है. अगर नेपोटिज्म होता तो शाहरुख खान और अक्षय कुमार नहीं होते. राजपाल यादव ने न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में नेपोटिज्म के बारे में बात की. उन्होंने कहा-नेपोटिज्म नहीं है, आप विश्वास कीजिए. मैं बहुत ईमानदारी से बोलना चाहता हूं कि अगर नेपोटिज्म होता तो शाहरुख खान साहब कैसे होते, परेश रावल कैसे होते, राजपाल यादव कैसे होते, अनुपम खेर साहब कैसे होते, अक्षय कुमार, जॉनी लिवर, संजीव कुमार और धर्मेंद्र कैसे होते. नेपोटिज्म पर किया रिएक्टराजपाल यादव ने आगे कहा- आप बताइए ना, ये सब और जो लड़के फिल्म इंडस्ट्री को बिलॉन्ग करते हैं उनके खानदान में 50 लड़के और हैं. लेकिन वो ही क्यों बिलॉन्ग करते हैं. वो डिसर्व करते हैं इसलिए बिलॉन्ग करते हैं. मैं इस चीज को बहुत कि ये चीज हमेशा के लिए खत्म कर दो. क्योंकि हो नहीं सकता अगर मैं आप 20 साल से एक ही फील्ड में हैं तो हमारे बच्चे, आपके बच्चे सब बच्चे मिलकर खेलने लगे. एक कॉलोनी में जब अलग-अलग व्यापार करने वाले लोग रहते हैं. उनमें मोहब्बत हो जाते हैं तो 4-6-10 परिवार जब 25 साल, 30 साल या 50 साल से काम कर रहे हैं तो उनके बच्चों में दोस्ती होना लाजमी है ना. मगर उसको नेपोटिज्म का नाम देना गलत है. राजपाल यादव ने आखिरी में कहा- मुझे 38 साल हो गए हैं एक्टिंग करते हुए लेकिन मैं आजतक अपने परिवार से किसी को इंडस्ट्री में नहीं ला पाया हूं. बता दें राजपाल यादव अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीत रहे हैं. उनके पास कई फिल्में हैं. जल्द ही वो अपने नए प्रोजेक्ट्स की अनाउंसमेंट करेंगे. ये भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड सबा आजाद संग ऋतिक रोशन की स्पेशल डेट नाइट, कैमरे में कैप्चर हुआ कपल

बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर बहस हमेशा से छिड़ी हुई है. कोई न कोई एक्टर या एक्ट्रेस इस पर रिएक्ट करते रहते हैं. नेपोटिज्म पर कई एक्टर खुलकर बात करते हैं तो कुछ इनडायरेक्टली बोलते हैं. बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव ने अब नेपोटिज्म पर रिएक्ट किया है. उनका इसे लेकर बिल्कुल अलग ही टेक है. उनका कहना है कि नेपोटिज्म नहीं है. अगर नेपोटिज्म होता तो शाहरुख खान और अक्षय कुमार नहीं होते.
राजपाल यादव ने न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में नेपोटिज्म के बारे में बात की. उन्होंने कहा-नेपोटिज्म नहीं है, आप विश्वास कीजिए. मैं बहुत ईमानदारी से बोलना चाहता हूं कि अगर नेपोटिज्म होता तो शाहरुख खान साहब कैसे होते, परेश रावल कैसे होते, राजपाल यादव कैसे होते, अनुपम खेर साहब कैसे होते, अक्षय कुमार, जॉनी लिवर, संजीव कुमार और धर्मेंद्र कैसे होते.
नेपोटिज्म पर किया रिएक्ट
राजपाल यादव ने आगे कहा- आप बताइए ना, ये सब और जो लड़के फिल्म इंडस्ट्री को बिलॉन्ग करते हैं उनके खानदान में 50 लड़के और हैं. लेकिन वो ही क्यों बिलॉन्ग करते हैं. वो डिसर्व करते हैं इसलिए बिलॉन्ग करते हैं. मैं इस चीज को बहुत कि ये चीज हमेशा के लिए खत्म कर दो. क्योंकि हो नहीं सकता अगर मैं आप 20 साल से एक ही फील्ड में हैं तो हमारे बच्चे, आपके बच्चे सब बच्चे मिलकर खेलने लगे. एक कॉलोनी में जब अलग-अलग व्यापार करने वाले लोग रहते हैं. उनमें मोहब्बत हो जाते हैं तो 4-6-10 परिवार जब 25 साल, 30 साल या 50 साल से काम कर रहे हैं तो उनके बच्चों में दोस्ती होना लाजमी है ना. मगर उसको नेपोटिज्म का नाम देना गलत है.
राजपाल यादव ने आखिरी में कहा- मुझे 38 साल हो गए हैं एक्टिंग करते हुए लेकिन मैं आजतक अपने परिवार से किसी को इंडस्ट्री में नहीं ला पाया हूं.
बता दें राजपाल यादव अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीत रहे हैं. उनके पास कई फिल्में हैं. जल्द ही वो अपने नए प्रोजेक्ट्स की अनाउंसमेंट करेंगे.
ये भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड सबा आजाद संग ऋतिक रोशन की स्पेशल डेट नाइट, कैमरे में कैप्चर हुआ कपल
What's Your Reaction?






