‘धड़क 2’ का एक हफ्ते में ही निकला दम, 7वें दिन की कमाई रही सबसे कम, कलेक्शन जान लगेगा झटका

सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर रोमांटिक फिल्म ‘धड़क 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपना पहला हफ़्ता पूरा कर लिया है. इस दौरान इस फिल्म की कमाई में बस निराश ही किया है. हालांकि ‘धड़क 2’ को क्रिटिक्स से पॉजिटिव रिव्यू मिला था बावजूद इसके ये बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्म नहीं कर पाई. चलिए जानते हैं इस फिल्म ने रिलीज के 7वें दिन यानी गुरुवार को कितना कलेक्शन किया है? ‘धड़क 2’ ने 7वें दिन कितनी की कमाई? ‘धड़क 2’ ऐसे समय में रिलीज हुई जब म्यूजिक रोमांटिक ड्रामा सैयारा का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा था. दोनों ही फिल्में लव स्टोरी बेस्ड हैं. हालांकि नई स्टार कास्ट वाली सैयारा बॉक्स ऑफिस नंबर्स के मामले में ‘धड़क 2’ से अव्वल साबित हुई. जहां सैयारा अपनी रिलीज के तीन हफ्ते में छप्पर फाड़ कमाई कर चुकी है तो वहीं ‘धड़क 2’ की शुरुआत ही धीमी हुई थी. ओपनिंग वीकेंड पर इसने रफ्तार भी बढ़ाई लेकिन वीकडेज में इसका बेड़ागर्क हो गया और इसके कलेक्शन में हर दिन गिरावट देखी गई. अब ‘धड़क 2’ ने जैसे-तैसे सिनेमाघरों में एक हफ्ता पूरा कर लिया है. फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘धड़क 2’ ने रिलीज के पहले दिन 3.5 करोड़ का कारोबार किया था. दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 3.75 करोड़, तीसरे दिन 4.15 करोड़ और चौथे दिन 1.35 करोड़ रुपये रहा. वहीं पांचवें दिन ‘धड़क 2’ ने 1.65 करोड़ कमाए और छठे दिन का बिजनेस 1.04 करोड़ रुपये रहा. वहीं अब सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘धड़क 2’ ने रिलीज के सातवें दिन 1 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ ‘धड़क 2’  की सात दिनों की कुल कमाई अब 16.44 करोड़ रुपये हो गई है. ‘धड़क 2’ के लिए बजट वसूल पाना नामुमकिन‘धड़क 2’  की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस काफी ठंडी रही है. फिल्म ने एक हफ्ते में बस 16.44 करोड रुपये ही जुटाए हैं जबकि इसका बजट 60 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. यानी ये अपनी आधी लागत भी वसूल नहीं पाई है. ऐसे में इसके लिए बजट निकाल पाना तो नामुमकिन ही है. वैसे भी अगले हफ्ते सिनेमाघरों में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की वॉर 2 और रजनीकांत की कुल दस्तक देने वाली है. इन दोनों मच अवेटड फिल्मों के आगे ‘धड़क 2’ का पैकअप होना तय है. ‘धड़क 2’  क्यों नहीं कर पाई कमाई? ‘धड़क 2’ की कहानी से लेकर स्टार कास्ट की परफॉर्मेंस की खूब तारीफ हुई है फिर भी ये फिल्म टिकट खिड़की पर कमाई नहीं कर पाई. इसकी वजह ये है कि इसे पहले तो अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 से क्लैश करना पड़ा. फिर इसे सिनेमाघरों में पहले से बवाल काट रही सैयारा से भी मुकाबला करना पड़ा. बाकी की सारी कसर महावतार नरसिम्हा ने पूरी कर दी. इस एनिमेटेड फिल्म ने तो सभी दर्शक खींच लिए. जिसके चलते ‘धड़क 2’  सिनेमाघरों में ऑडियंस की राह तकती ही नजर आई. इसी के साथ ‘धड़क 2’ की कमाई भी फुस्स हो गई. ये भी पढ़ें:-‘सन ऑफ सरदार 2’ हुई फ्लॉप, सात दिन बाद भी नहीं बन पाई 50 करोड़ी, कैसे वसूलेगी पहाड़ जैसा बजट?

Aug 8, 2025 - 08:30
 0
‘धड़क 2’ का एक हफ्ते में ही निकला दम, 7वें दिन की कमाई रही सबसे कम, कलेक्शन जान लगेगा झटका

सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर रोमांटिक फिल्म ‘धड़क 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपना पहला हफ़्ता पूरा कर लिया है. इस दौरान इस फिल्म की कमाई में बस निराश ही किया है. हालांकि ‘धड़क 2’ को क्रिटिक्स से पॉजिटिव रिव्यू मिला था बावजूद इसके ये बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्म नहीं कर पाई. चलिए जानते हैं इस फिल्म ने रिलीज के 7वें दिन यानी गुरुवार को कितना कलेक्शन किया है?

‘धड़क 2’ ने 7वें दिन कितनी की कमाई?
‘धड़क 2’ ऐसे समय में रिलीज हुई जब म्यूजिक रोमांटिक ड्रामा सैयारा का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा था. दोनों ही फिल्में लव स्टोरी बेस्ड हैं. हालांकि नई स्टार कास्ट वाली सैयारा बॉक्स ऑफिस नंबर्स के मामले में ‘धड़क 2’ से अव्वल साबित हुई. जहां सैयारा अपनी रिलीज के तीन हफ्ते में छप्पर फाड़ कमाई कर चुकी है तो वहीं ‘धड़क 2’ की शुरुआत ही धीमी हुई थी. ओपनिंग वीकेंड पर इसने रफ्तार भी बढ़ाई लेकिन वीकडेज में इसका बेड़ागर्क हो गया और इसके कलेक्शन में हर दिन गिरावट देखी गई. अब ‘धड़क 2’ ने जैसे-तैसे सिनेमाघरों में एक हफ्ता पूरा कर लिया है. फिल्म की कमाई की बात करें तो

  • ‘धड़क 2’ ने रिलीज के पहले दिन 3.5 करोड़ का कारोबार किया था.
  • दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 3.75 करोड़, तीसरे दिन 4.15 करोड़ और चौथे दिन 1.35 करोड़ रुपये रहा.
  • वहीं पांचवें दिन ‘धड़क 2’ ने 1.65 करोड़ कमाए और छठे दिन का बिजनेस 1.04 करोड़ रुपये रहा.
  • वहीं अब सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘धड़क 2’ ने रिलीज के सातवें दिन 1 करोड़ का कलेक्शन किया है.
  • इसी के साथ ‘धड़क 2’  की सात दिनों की कुल कमाई अब 16.44 करोड़ रुपये हो गई है.

धड़क 2के लिए बजट वसूल पाना नामुमकिन
‘धड़क 2’  की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस काफी ठंडी रही है. फिल्म ने एक हफ्ते में बस 16.44 करोड रुपये ही जुटाए हैं जबकि इसका बजट 60 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. यानी ये अपनी आधी लागत भी वसूल नहीं पाई है. ऐसे में इसके लिए बजट निकाल पाना तो नामुमकिन ही है. वैसे भी अगले हफ्ते सिनेमाघरों में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की वॉर 2 और रजनीकांत की कुल दस्तक देने वाली है. इन दोनों मच अवेटड फिल्मों के आगे ‘धड़क 2’ का पैकअप होना तय है.

‘धड़क 2’  क्यों नहीं कर पाई कमाई?
‘धड़क 2’ की कहानी से लेकर स्टार कास्ट की परफॉर्मेंस की खूब तारीफ हुई है फिर भी ये फिल्म टिकट खिड़की पर कमाई नहीं कर पाई. इसकी वजह ये है कि इसे पहले तो अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 से क्लैश करना पड़ा. फिर इसे सिनेमाघरों में पहले से बवाल काट रही सैयारा से भी मुकाबला करना पड़ा. बाकी की सारी कसर महावतार नरसिम्हा ने पूरी कर दी. इस एनिमेटेड फिल्म ने तो सभी दर्शक खींच लिए. जिसके चलते ‘धड़क 2’  सिनेमाघरों में ऑडियंस की राह तकती ही नजर आई. इसी के साथ ‘धड़क 2’ की कमाई भी फुस्स हो गई.

ये भी पढ़ें:-‘सन ऑफ सरदार 2’ हुई फ्लॉप, सात दिन बाद भी नहीं बन पाई 50 करोड़ी, कैसे वसूलेगी पहाड़ जैसा बजट?

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow