‘दोनों की आंखों में प्यार दिखता था’, सालों बाद स्मिता जयकर ने खोली ऐश्वर्या-सलमान के रिश्ते की पोल

Smita Jaykar On Salman Khan Love Life: सलमान खान और ऐश्वर्या राय की लव स्टोरी भले ही अधूरी रह गई हो, लेकिन वक्त-वक्त पर बॉलीवुड में इसकी चर्चा होती रहती है. खबरों की मानें तो दोनों जब फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' की शूटिंग कर रहे थे. तब इनका प्यार परवान चढ़ा था. अब फिल्म रिलीज के करीब 25 साल बाद सलमान-ऐश्वर्या संग इसी फिल्म में काम करने वाली एक्ट्रेस स्मिता जयकर ने दोनों के रिश्ते को लेकर बड़ा खुलासा किया. फिल्म के सेट पर कैसा था ऐश्वर्या-सलमान का रिश्ता? स्मिता जयकर ने हाल ही में फिल्म मंत्रा को एक इंटरव्यू दिया. इसमें उन्होंने अपने करियर और फिल्मों के बारे में बात की. इसी दौरान उन्होंने ‘हम दिल दे चुके सनम’ की शूटिंग के दिनों को याद किया. एक्ट्रेस ने बताया कि, "इसी फिल्म की शूटिंग में सलमान-ऐश्वर्या का रिश्ता बढ़ा था. इससे हमारी फिल्म को भी काफी फायदा मिला था. दोनों की आंखों में उस वक्त बहुत प्यार दिखता था. उनके चेहरे पर रोमांस नजर आता था.." सलमान बहुत बड़े दिल वाले इंसान हैं - स्मिता स्मिता ने सलमान के बारे में बात करते हुए आगे कहा कि, "वो काफी शरारती थे, लेकिन बहुत अच्छे और बड़े दिल वाले इंसान भी थे. हमने सेट पर सलमान को कभी भी गुस्से में नहीं देखा. लोग तो फिल्मी सितारों की बातों को बढ़ा-चढ़ा कर बोलते हैं..ऐश्वर्या भी बहुत सादी और जमीन से जुड़ी हुई थी. वो तो बिना मेकअप भी बहुत सुंदर लगती थी." सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बनी थी बता दें कि फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' साल 1999 में रिलीज हुई थी. जिसने बॉक्स ऑफिस पर खूब बवाल काटा था. फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से थी. इसने करीब 51 करोड़ कमाए थे. फिल्म ने कई अवॉर्ड भी जीते थे. ये भी पढ़ें - 800 करोड़ के बंगले में रहने वाली इस हसीना के बाद कभी नहीं थे ट्यूशन के पैसे, अब एक फिल्म के लेती हैं 12 करोड़!  

Jul 5, 2025 - 15:30
 0
‘दोनों की आंखों में प्यार दिखता था’, सालों बाद स्मिता जयकर ने खोली ऐश्वर्या-सलमान के रिश्ते की पोल

Smita Jaykar On Salman Khan Love Life: सलमान खान और ऐश्वर्या राय की लव स्टोरी भले ही अधूरी रह गई हो, लेकिन वक्त-वक्त पर बॉलीवुड में इसकी चर्चा होती रहती है. खबरों की मानें तो दोनों जब फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' की शूटिंग कर रहे थे. तब इनका प्यार परवान चढ़ा था. अब फिल्म रिलीज के करीब 25 साल बाद सलमान-ऐश्वर्या संग इसी फिल्म में काम करने वाली एक्ट्रेस स्मिता जयकर ने दोनों के रिश्ते को लेकर बड़ा खुलासा किया.

फिल्म के सेट पर कैसा था ऐश्वर्या-सलमान का रिश्ता?

स्मिता जयकर ने हाल ही में फिल्म मंत्रा को एक इंटरव्यू दिया. इसमें उन्होंने अपने करियर और फिल्मों के बारे में बात की. इसी दौरान उन्होंने ‘हम दिल दे चुके सनम’ की शूटिंग के दिनों को याद किया. एक्ट्रेस ने बताया कि, "इसी फिल्म की शूटिंग में सलमान-ऐश्वर्या का रिश्ता बढ़ा था. इससे हमारी फिल्म को भी काफी फायदा मिला था. दोनों की आंखों में उस वक्त बहुत प्यार दिखता था. उनके चेहरे पर रोमांस नजर आता था.."


सलमान बहुत बड़े दिल वाले इंसान हैं - स्मिता

स्मिता ने सलमान के बारे में बात करते हुए आगे कहा कि, "वो काफी शरारती थे, लेकिन बहुत अच्छे और बड़े दिल वाले इंसान भी थे. हमने सेट पर सलमान को कभी भी गुस्से में नहीं देखा. लोग तो फिल्मी सितारों की बातों को बढ़ा-चढ़ा कर बोलते हैं..ऐश्वर्या भी बहुत सादी और जमीन से जुड़ी हुई थी. वो तो बिना मेकअप भी बहुत सुंदर लगती थी."


सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बनी थी

बता दें कि फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' साल 1999 में रिलीज हुई थी. जिसने बॉक्स ऑफिस पर खूब बवाल काटा था. फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से थी. इसने करीब 51 करोड़ कमाए थे. फिल्म ने कई अवॉर्ड भी जीते थे.

ये भी पढ़ें -

800 करोड़ के बंगले में रहने वाली इस हसीना के बाद कभी नहीं थे ट्यूशन के पैसे, अब एक फिल्म के लेती हैं 12 करोड़!

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow