'दो औरतों ने मर्डर किए तो चौंक गए...', सोनम रघुवंशी और मुस्कान रस्तोगी केस पर बोले जावेद अख्तर
Javed Akhtar On Sonam Raghuvanshi Case: लेखक और लिरिसिस्ट जावेद अख्तर हर तरह के मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखते नजर आते हैं. हाल ही में उन्होंने सोनम रघुवंशी और मुस्कान रस्तोगी के अपने पतियों का मर्डर करने के मामले पर बात की है. जावेद अख्तर ने कहा है कि कुछ महिलाओं ने अगर अपने पतियों को मार दिया तो इतना हंगामा हो गया, लेकिन सालों से सैंकड़ों महिलाएं ऐसी भी हैं जो अपने पतियों के साथ मौत से बद्तर जिंदगी जी रही हैं. एनडीटीवी को दिए एक हालिया इंटरव्यू में जावेद अख्तर ने सोनम रघुवंशी और मुस्कान रस्तोगी मामले को लेकर बात की. उन्होंने कहा- 'इस मामले पर मेरे मिले-जुले इमोशन्स हैं. इन दो महिलाओं ने अपने पतियों को मरवा दिया और समाज हिलं गया. फिर ऐसी भी महिलाएं हैं जिन्हें हर दूसरे दिन जिंदा जला दिया जाता है. अगर जिंदा नहीं जलाया जाता, तो वे अपने पतियों के साथ जो जिंदगी जीती हैं, वो किसी भी मौत से बदतर है.' 'दो औरतों ने मर्डर किए तो चौंक पड़े और इतने बरसों से...'|जावेद अख्तर ने आगे कहा- 'उन्हें (महिलाओं को) हर दिन पीटा जाता है. तो तब समाज नाराज नही होता? बड़ा बेशरम है समाज, दो औरतों ने मर्डर किए तो चौंक पड़े और इतने बरसों से जो मर्द उस पर जुल्म कर रहे हैं और आज भी कर रहे हैं उससे किसी की जू नहीं रेंगती. अगर उन्होंने शादी के तुरंत बाद कत्ल कर दिया तो पता लगाओ कि उन्हें शादी के लिए मजबूर किया गया था या नहीं. भारत के एक छोटे शहर की महिला के लिए शादी से मना करना आसान है? क्या वो ऐसा कह सकती है?' राजा रघुवंशी मर्डर केस के बारे मेंबता दें कि सोनम रघुवंशी ने हनीमून पर अपने पति राजा रघुवंशी का मर्डर करना दिया था. 2 जून को राजा का शव चेरापूंजी में मिला था. पुलिस की मानें तो सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर अपने पति राजा को मौत के घाट उतार दिया. मुस्कान रस्तोगी ने भी पति के किए कई टुकड़ेइससे पहले मुस्कान रस्तोगी नाम की एक महिला ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर 4 मार्च को अपने पति सौरभ राजपूत की कथित तौर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी. मुस्कान ने मर्डर के बाद सौरभ की डेड बॉडी के कई टुकड़े करके उन्हें सीमेंट से भरे एक ड्रम में छिपा दिया था.

Javed Akhtar On Sonam Raghuvanshi Case: लेखक और लिरिसिस्ट जावेद अख्तर हर तरह के मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखते नजर आते हैं. हाल ही में उन्होंने सोनम रघुवंशी और मुस्कान रस्तोगी के अपने पतियों का मर्डर करने के मामले पर बात की है. जावेद अख्तर ने कहा है कि कुछ महिलाओं ने अगर अपने पतियों को मार दिया तो इतना हंगामा हो गया, लेकिन सालों से सैंकड़ों महिलाएं ऐसी भी हैं जो अपने पतियों के साथ मौत से बद्तर जिंदगी जी रही हैं.
एनडीटीवी को दिए एक हालिया इंटरव्यू में जावेद अख्तर ने सोनम रघुवंशी और मुस्कान रस्तोगी मामले को लेकर बात की. उन्होंने कहा- 'इस मामले पर मेरे मिले-जुले इमोशन्स हैं. इन दो महिलाओं ने अपने पतियों को मरवा दिया और समाज हिलं गया. फिर ऐसी भी महिलाएं हैं जिन्हें हर दूसरे दिन जिंदा जला दिया जाता है. अगर जिंदा नहीं जलाया जाता, तो वे अपने पतियों के साथ जो जिंदगी जीती हैं, वो किसी भी मौत से बदतर है.'
'दो औरतों ने मर्डर किए तो चौंक पड़े और इतने बरसों से...'|
जावेद अख्तर ने आगे कहा- 'उन्हें (महिलाओं को) हर दिन पीटा जाता है. तो तब समाज नाराज नही होता? बड़ा बेशरम है समाज, दो औरतों ने मर्डर किए तो चौंक पड़े और इतने बरसों से जो मर्द उस पर जुल्म कर रहे हैं और आज भी कर रहे हैं उससे किसी की जू नहीं रेंगती. अगर उन्होंने शादी के तुरंत बाद कत्ल कर दिया तो पता लगाओ कि उन्हें शादी के लिए मजबूर किया गया था या नहीं. भारत के एक छोटे शहर की महिला के लिए शादी से मना करना आसान है? क्या वो ऐसा कह सकती है?'
राजा रघुवंशी मर्डर केस के बारे में
बता दें कि सोनम रघुवंशी ने हनीमून पर अपने पति राजा रघुवंशी का मर्डर करना दिया था. 2 जून को राजा का शव चेरापूंजी में मिला था. पुलिस की मानें तो सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर अपने पति राजा को मौत के घाट उतार दिया.
मुस्कान रस्तोगी ने भी पति के किए कई टुकड़े
इससे पहले मुस्कान रस्तोगी नाम की एक महिला ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर 4 मार्च को अपने पति सौरभ राजपूत की कथित तौर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी. मुस्कान ने मर्डर के बाद सौरभ की डेड बॉडी के कई टुकड़े करके उन्हें सीमेंट से भरे एक ड्रम में छिपा दिया था.
What's Your Reaction?






