दीपिका कक्कड़ की ननद सबा ने रिवील किया बेटे का फेस, भाई रुहान जैसा क्यूट दिखता है 3 महीने का हैदर

दीपिका कक्कड़ की ननद और फेमस यूट्यूबर सबा इब्राहिम अपने व्लॉग को लेकर हर दिन चर्चा में बनी रहती हैं. कुछ महीनों पहले ही सबा ने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया था. जो अब तीन महीने का हो चुका है. ऐसे में सबा ने हैदर को फैंस से मिलवाने का फैसला लिया और उसका फेस रिवील कर दिया. सबा इब्राहिम ने रिवील किया बेटे का फेस सबा इब्राहिमल और खालिद का बेटा हैदर बीते दिन यानि 23 अगस्त, 2025 को तीन महीने का हो चुका है. इस खास दिन पर सबा ने अपने व्लॉग में बेटे का फेस रिवील किया. इस दौरान पूरी फैमिली ने ब्लू कलर की आउटफिट पहनी थी. वहीं सबा का बेटा हैदर भी ब्लू ड्रेस में नजर आया. हैदर का फेस सबा और उनके पति खालिद ने व्लॉग में रिवील किया. जिसे देख फैंस उसपर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. साथ ही कुछ ये भी कहते दिखे कि वो अपने भाई रुहान की तरह ही क्यूट है. दीपिका ने लुटाया भांजे पर प्यार वहीं दीपिका कक्कड़ भी अपनी ननद सबा के इस व्लॉग में नजर आई. उन्होंने येलो सूट पहना था. पूरे फैमिली के साथ दीपिका ने भी भांजे हैदर पर खूब प्यार बरसाया. सबा ने व्लॉग के जरिए फैंस को हैदर के लिए दुआ करने को भी कहा.  इस दौरान रुहान भी अपने क्यूट शरारतों से फैंस का दिल जीतता हुआ नजर आया.            View this post on Instagram                       A post shared by Saba khalid Ibrahim (@saba_ka_jahaan) मई में बेटे की मां बनी थीं सबा बता दें कि 22 मई, 2025 को सबा इब्राहिम अपने बेटे की मां बनी थी. ये गुड न्यूज उनके पति खालिद ने यूट्यूब के जरिए फैंस के साथ शेयर की थी. सबा एक पॉपुलर यूट्यूबर हैं. जो हर महीने लाखों की कमाई करती हैं. उनके मुंबई में दो आलीशान घर और एक रेस्टोरेंट भी है. इसके जरिए भी वो महीनें में काफी तगड़ी कमाई करती हैं. सबा अपने पति खालिद के साथ मुंबई में ही रहती हैं. ये भी पढ़ें - जब पर्दे पर Undertaker से भिड़े थे अक्षय कुमार, साल 1996 में आई इस फिल्म की हुई थी छप्परफाड़ कमाई        

Aug 24, 2025 - 16:30
 0
दीपिका कक्कड़ की ननद सबा ने रिवील किया बेटे का फेस, भाई रुहान जैसा क्यूट दिखता है 3 महीने का हैदर

दीपिका कक्कड़ की ननद और फेमस यूट्यूबर सबा इब्राहिम अपने व्लॉग को लेकर हर दिन चर्चा में बनी रहती हैं. कुछ महीनों पहले ही सबा ने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया था. जो अब तीन महीने का हो चुका है. ऐसे में सबा ने हैदर को फैंस से मिलवाने का फैसला लिया और उसका फेस रिवील कर दिया.

सबा इब्राहिम ने रिवील किया बेटे का फेस

सबा इब्राहिमल और खालिद का बेटा हैदर बीते दिन यानि 23 अगस्त, 2025 को तीन महीने का हो चुका है. इस खास दिन पर सबा ने अपने व्लॉग में बेटे का फेस रिवील किया. इस दौरान पूरी फैमिली ने ब्लू कलर की आउटफिट पहनी थी. वहीं सबा का बेटा हैदर भी ब्लू ड्रेस में नजर आया. हैदर का फेस सबा और उनके पति खालिद ने व्लॉग में रिवील किया. जिसे देख फैंस उसपर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. साथ ही कुछ ये भी कहते दिखे कि वो अपने भाई रुहान की तरह ही क्यूट है.

दीपिका ने लुटाया भांजे पर प्यार

वहीं दीपिका कक्कड़ भी अपनी ननद सबा के इस व्लॉग में नजर आई. उन्होंने येलो सूट पहना था. पूरे फैमिली के साथ दीपिका ने भी भांजे हैदर पर खूब प्यार बरसाया. सबा ने व्लॉग के जरिए फैंस को हैदर के लिए दुआ करने को भी कहा.  इस दौरान रुहान भी अपने क्यूट शरारतों से फैंस का दिल जीतता हुआ नजर आया. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Saba khalid Ibrahim (@saba_ka_jahaan)

मई में बेटे की मां बनी थीं सबा

बता दें कि 22 मई, 2025 को सबा इब्राहिम अपने बेटे की मां बनी थी. ये गुड न्यूज उनके पति खालिद ने यूट्यूब के जरिए फैंस के साथ शेयर की थी. सबा एक पॉपुलर यूट्यूबर हैं. जो हर महीने लाखों की कमाई करती हैं. उनके मुंबई में दो आलीशान घर और एक रेस्टोरेंट भी है. इसके जरिए भी वो महीनें में काफी तगड़ी कमाई करती हैं. सबा अपने पति खालिद के साथ मुंबई में ही रहती हैं.

ये भी पढ़ें -

जब पर्दे पर Undertaker से भिड़े थे अक्षय कुमार, साल 1996 में आई इस फिल्म की हुई थी छप्परफाड़ कमाई

 

 

 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow