'तारक मेहता...'शो में क्यों सालों से नहीं लौटीं दिशा वकानी? अब असल वजह का हुआ खुलासा

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फैंस काफी लंबे समय से शो के आइकॉनिक किरदार दयाबेन की वापसी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. इस रोल को एक्ट्रेस दिशा वकानी निभाती थीं. हालांकि पिछले सात सालों से वे शो से गायब हैं. हाल ही में, दिशा के ऑन-स्क्रीन और रियल लाइफ भाई मयूर वकानी ने असित मोदी के शो में एक्ट्रेस की गैरमौजूदगी के बारे में खुलकर बात की और क्लियर किया कि वह अपने बच्चों के साथ बिजी होने के वजह से शो में वापस नहीं आएंगी. क्यों तारक मेहता में वापस नहीं लौट रहीं दिशा वकानी? मयूर वकानी उर्फ सुंदर ने ईटाइम्स से बातचीत में कहा, "मैंने उनके सफर को करीब से देखा है क्योंकि मैं उनसे दो साल बड़ा हूं. एक बात जो मैंने महसूस की है, वह यह है कि जब आप ईमानदारी और विश्वास के साथ काम करते हैं, तो ईश्वर का आशीर्वाद मिलता है. वह वास्तव में ब्लेस हैं, लेकिन इसके साथ ही, उन्होंने बहुत मेहनत भी की है. यही कारण है कि लोगों ने उनके दया के किदार पर खूब प्यार बरसाया है." उन्होंने आगे कहा, "मेरे पिता ने मुझे हमेशा सही राह दिखाई है कि ज़िंदगी में भी हम कलाकार ही हैं. हमें जो भी भूमिका मिले, उसे पूरी ईमानदारी से निभाना चाहिए. हम आज भी उनकी सीख पर चलते हैं. फ़िलहाल, वह असल ज़िंदगी में एक मां की भूमिका निभा रही हैं और पूरी लगन से उस भूमिका को निभा रही हैं. मुझे पूरा यकीन है कि मेरी बहन के मन में भी यही बात थी." तारक मेहता में दया के किरदार से हुईं पॉपुलरदिशा वकानी तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो  में दयाबेन का किरदार निभाती थीं. वह 2018 में मैटरनिटी लीव पर गई थीं और तब से शो में वापस नहीं लौटी हैं. कुछ महीने पहले ही, असित मोदी ने न्यूज़18 को दिए इंटरव्यू में एक्सक्लूसिव तौर पर कंफर्म किया था कि दिशा इस पॉपुलर सिटकॉम में वापसी नहीं करेंगी. तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निर्माता ने कहा था, "अब उनके लिए (शो में वापसी करना) मुश्किल है. महिलाओं के लिए, शादी के बाद ज़िंदगी बदल जाती है. छोटे बच्चों के साथ काम करना और घर संभालना उनके लिए वाकई थोड़ा मुश्किल होता है. लेकिन मैं अभी भी पॉजिटिव हूं. मुझे लगता है कि भगवान कोई चमत्कार करेंगे और वह वापस आ जाएंगी. अगर वह आती हैं, तो यह शो के लिए अच्छी बात होगी." तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने पूरे किए 4500 एपिसोडवहीं तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले 17 सालों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है. इस शो ने हाल ही में 4500 एपिसोड पूरे किए हैं. ये शो लगातार टीआरपी चार्ट पर भी अपनी जगह बनाए रखने में कामयाब रहा है. भले ही दयाबेन तारक मेहता  से गायब हैं, लेकिन असित मोदी का शो बदलते समय के साथ एक नए नज़रिए के साथ ढलने में कामयाब रहा है. यह शो अब किसी एक किरदार के इर्द-गिर्द नहीं घूमता है, बल्कि गोकुलधाम सोसाइटी के कई निवासियों के जीवन और चुनौतियों को गहराई से दिखाता है. ये भी पढ़ें: यूं ही नहीं पत्नी नताशा के दीवाने हो गए थे वरुण धवन, 'मिसेज धवन' की खूबसूरती के आगे बॉलीवुड हसीनाएं भी हैं फेल

Sep 16, 2025 - 13:30
 0
'तारक मेहता...'शो में क्यों सालों से नहीं लौटीं दिशा वकानी? अब असल वजह का हुआ खुलासा

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फैंस काफी लंबे समय से शो के आइकॉनिक किरदार दयाबेन की वापसी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. इस रोल को एक्ट्रेस दिशा वकानी निभाती थीं. हालांकि पिछले सात सालों से वे शो से गायब हैं. हाल ही में, दिशा के ऑन-स्क्रीन और रियल लाइफ भाई मयूर वकानी ने असित मोदी के शो में एक्ट्रेस की गैरमौजूदगी के बारे में खुलकर बात की और क्लियर किया कि वह अपने बच्चों के साथ बिजी होने के वजह से शो में वापस नहीं आएंगी.

क्यों तारक मेहता में वापस नहीं लौट रहीं दिशा वकानी?
मयूर वकानी उर्फ सुंदर ने ईटाइम्स से बातचीत में कहा, "मैंने उनके सफर को करीब से देखा है क्योंकि मैं उनसे दो साल बड़ा हूं. एक बात जो मैंने महसूस की है, वह यह है कि जब आप ईमानदारी और विश्वास के साथ काम करते हैं, तो ईश्वर का आशीर्वाद मिलता है. वह वास्तव में ब्लेस हैं, लेकिन इसके साथ ही, उन्होंने बहुत मेहनत भी की है. यही कारण है कि लोगों ने उनके दया के किदार पर खूब प्यार बरसाया है."

उन्होंने आगे कहा, "मेरे पिता ने मुझे हमेशा सही राह दिखाई है कि ज़िंदगी में भी हम कलाकार ही हैं. हमें जो भी भूमिका मिले, उसे पूरी ईमानदारी से निभाना चाहिए. हम आज भी उनकी सीख पर चलते हैं. फ़िलहाल, वह असल ज़िंदगी में एक मां की भूमिका निभा रही हैं और पूरी लगन से उस भूमिका को निभा रही हैं. मुझे पूरा यकीन है कि मेरी बहन के मन में भी यही बात थी."

तारक मेहता में दया के किरदार से हुईं पॉपुलर
दिशा वकानी तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो  में दयाबेन का किरदार निभाती थीं. वह 2018 में मैटरनिटी लीव पर गई थीं और तब से शो में वापस नहीं लौटी हैं. कुछ महीने पहले ही, असित मोदी ने न्यूज़18 को दिए इंटरव्यू में एक्सक्लूसिव तौर पर कंफर्म किया था कि दिशा इस पॉपुलर सिटकॉम में वापसी नहीं करेंगी.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निर्माता ने कहा था, "अब उनके लिए (शो में वापसी करना) मुश्किल है. महिलाओं के लिए, शादी के बाद ज़िंदगी बदल जाती है. छोटे बच्चों के साथ काम करना और घर संभालना उनके लिए वाकई थोड़ा मुश्किल होता है. लेकिन मैं अभी भी पॉजिटिव हूं. मुझे लगता है कि भगवान कोई चमत्कार करेंगे और वह वापस आ जाएंगी. अगर वह आती हैं, तो यह शो के लिए अच्छी बात होगी."

तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने पूरे किए 4500 एपिसोड
वहीं तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले 17 सालों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है. इस शो ने हाल ही में 4500 एपिसोड पूरे किए हैं. ये शो लगातार टीआरपी चार्ट पर भी अपनी जगह बनाए रखने में कामयाब रहा है. भले ही दयाबेन तारक मेहता  से गायब हैं, लेकिन असित मोदी का शो बदलते समय के साथ एक नए नज़रिए के साथ ढलने में कामयाब रहा है. यह शो अब किसी एक किरदार के इर्द-गिर्द नहीं घूमता है, बल्कि गोकुलधाम सोसाइटी के कई निवासियों के जीवन और चुनौतियों को गहराई से दिखाता है.

ये भी पढ़ें: यूं ही नहीं पत्नी नताशा के दीवाने हो गए थे वरुण धवन, 'मिसेज धवन' की खूबसूरती के आगे बॉलीवुड हसीनाएं भी हैं फेल

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow