'तारक मेहता...' की इस 'भूतनी' की वजह से तीन हफ्तों से लगातार TRP में टॉप कर रहा शो, जानें कौन हैं 'चकोरी'

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो है. इस सीरियल के हर किरदार दर्शकों के दिलों में बसते हैं. हालांकि 17 सालों से चले आ रहे इस सिटकॉम के साथ ऐसा कभी नहीं हुआ है कि ये टीआरपी लिस्ट में लगातार तीन हफ्तों तक टॉप पोजिशन पर रहा हो. लेकिन इस शो के इतिहास में पहली बार ये सीरियल पिछले तीन हफ्तों से टीआरपी चार्ट में नंबर 1 की पोजिशन पर काबिज है. शो की इस उपलब्धि का सारा क्रेडिट इसके भूतनी वाले ट्रैक को दिया जा रहा है. इसी के साथ सीरियल में चकोरी का किरदार जो भूतनी बन सबको डरा रही है भी खूब फेमस हो रहा है. इस किरदार को स्वाति शर्मा  ने निभाया है, चलिए जानते हैं आखिर ये हैं कौन? कौन हैं तारक मेहता की ‘भूतनी’TMKOC के मेकर्स ने शो की घटती टीआरपी को देखते हुए कहानी में भूतनी ट्रैक को एड किया था.  नए प्लॉच में गोकुलधाम सोसाइटी के निवासी एक रहस्यमयी बंगले में जाने की प्लानिंग करते हैं यहां उनका सामना एक भूतनी से होता है. इस भूतनी की भूमिका स्वाति शर्मा ने निभाई है, नई कहानी ने दर्शकों को जहां खूब हंसाने तो डराया भी. इस ट्रैक को लोगों ने खूब पसंद किया है. वहीं अपने दमदार किरदार से दर्शकों को लुभाने के अलावा, स्वाति अपनी खूबसूरती और ग्लैमर से भी सबका ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं. TMKOC से पहले, स्वाति ने 2023 में अमेज़न प्राइम पर आने वाली फिल्म 'यारां दियां पौ बारां' में काम किया था. इसके अलावा, स्वाति शो 'शैतानी रश्मे' में सपोर्टिंग रोल में भी काम कर रही हैं. यानी स्वाति एक्टिंग की फील्ड में पहले से हैं लेकिन तारक मेहता शो उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुआ है.             View this post on Instagram                       A post shared by Swati Sharma???????? (@the_swati_sharma_) तारक मेहता से स्वाति को मिला जबरदस्त फेमस्वाति के लिए कहा जा रहा है कि वे तारक मेहता शो के किरदार बबीता जी को टक्कर दे रही हैं. वहीं स्वाति को तारक मेहता शो से जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली है. इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि 23 जून को उनके इंस्टा पर महज 43 हजार फॉलोअर्स थे और आज की तारीख में स्वाति के इंस्टा पर फॉलोअर्स की संख्या बढ़कर 158k पहुंच गई है.             View this post on Instagram                       A post shared by Swati Sharma???????? (@the_swati_sharma_) उनकी प्रोफ़ाइल पर उनकी कई खूबसूरत और अट्रैक्टिव तस्वीरें मौजूद हैं. अब फैंस ये देखने के लिए एक्साइटेड हैं कि फ्यूचर स्वाति का किरदार कैसे आगे बढ़ता है। ये भी पढ़ें:-लता सबरवाल संग 15 साल की शादी टूटने पर संजीव सेठ ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, बोले- 'रोते-बिलखते नहीं रह सकता...'

Jul 12, 2025 - 15:30
 0
'तारक मेहता...' की इस 'भूतनी' की वजह से तीन हफ्तों से लगातार TRP में टॉप कर रहा शो, जानें कौन हैं 'चकोरी'

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो है. इस सीरियल के हर किरदार दर्शकों के दिलों में बसते हैं. हालांकि 17 सालों से चले आ रहे इस सिटकॉम के साथ ऐसा कभी नहीं हुआ है कि ये टीआरपी लिस्ट में लगातार तीन हफ्तों तक टॉप पोजिशन पर रहा हो. लेकिन इस शो के इतिहास में पहली बार ये सीरियल पिछले तीन हफ्तों से टीआरपी चार्ट में नंबर 1 की पोजिशन पर काबिज है. शो की इस उपलब्धि का सारा क्रेडिट इसके भूतनी वाले ट्रैक को दिया जा रहा है. इसी के साथ सीरियल में चकोरी का किरदार जो भूतनी बन सबको डरा रही है भी खूब फेमस हो रहा है. इस किरदार को स्वाति शर्मा  ने निभाया है, चलिए जानते हैं आखिर ये हैं कौन?

कौन हैं तारक मेहता की ‘भूतनी’
TMKOC के मेकर्स ने शो की घटती टीआरपी को देखते हुए कहानी में भूतनी ट्रैक को एड किया था.  नए प्लॉच में गोकुलधाम सोसाइटी के निवासी एक रहस्यमयी बंगले में जाने की प्लानिंग करते हैं यहां उनका सामना एक भूतनी से होता है. इस भूतनी की भूमिका स्वाति शर्मा ने निभाई है, नई कहानी ने दर्शकों को जहां खूब हंसाने तो डराया भी. इस ट्रैक को लोगों ने खूब पसंद किया है.

वहीं अपने दमदार किरदार से दर्शकों को लुभाने के अलावा, स्वाति अपनी खूबसूरती और ग्लैमर से भी सबका ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं. TMKOC से पहले, स्वाति ने 2023 में अमेज़न प्राइम पर आने वाली फिल्म 'यारां दियां पौ बारां' में काम किया था. इसके अलावा, स्वाति शो 'शैतानी रश्मे' में सपोर्टिंग रोल में भी काम कर रही हैं. यानी स्वाति एक्टिंग की फील्ड में पहले से हैं लेकिन तारक मेहता शो उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुआ है.

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Swati Sharma???????? (@the_swati_sharma_)

तारक मेहता से स्वाति को मिला जबरदस्त फेम
स्वाति के लिए कहा जा रहा है कि वे तारक मेहता शो के किरदार बबीता जी को टक्कर दे रही हैं. वहीं स्वाति को तारक मेहता शो से जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली है. इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि 23 जून को उनके इंस्टा पर महज 43 हजार फॉलोअर्स थे और आज की तारीख में स्वाति के इंस्टा पर फॉलोअर्स की संख्या बढ़कर 158k पहुंच गई है.

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Swati Sharma???????? (@the_swati_sharma_)

उनकी प्रोफ़ाइल पर उनकी कई खूबसूरत और अट्रैक्टिव तस्वीरें मौजूद हैं. अब फैंस ये देखने के लिए एक्साइटेड हैं कि फ्यूचर स्वाति का किरदार कैसे आगे बढ़ता है।

ये भी पढ़ें:-लता सबरवाल संग 15 साल की शादी टूटने पर संजीव सेठ ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, बोले- 'रोते-बिलखते नहीं रह सकता...'

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow