तारक मेहता का उल्टा चश्मा के इस ट्विस्ट की वजह से बढ़ी टीआरपी, जानें
तारक मेहता का उल्टा चश्मा 17 सालों से चल रहा है. शो को बहुत पसंद किया जाता है. हालांकि, बीच में शो की टीआरपी घटने लगी थी. शो की स्टोरीलाइन को फैंस ने बोरिंग करार दे दिया था. लेकिन अब कुछ समय से शो खूब एंटरटेन कर रहा है. टीआरपी में शो टॉप 5 में बना हुआ है. आइए जानते हैं किस एक ट्विस्ट से शो की टीआरपी बढ़ी. भूतनी ने बढ़ाया शो का एंटरटेनमेंटजून महीने में शो में मेकर्स भूतनी का ट्रैक लेकर आए थे. हॉरर-कॉमेडी के तड़के ने शो में जान डाल दी थी. शो लगातार नंबर वन रहा. शो में दिखाया गया था कि गोकुलधाम वाले वेकेशन मनाने के लिए तारक मेहता के बॉस के बंगले पर गए थे. वहां बंगले में भूतनी का सीक्वेंस आया था, जिसने गोकुलधाम वालों को तो खूब डराया लेकिन फैंस को खूब हंसाया था. इस एपिसोड में जेठालाल (दिलीप जोशी) और बबीता जी (मुनमुन दत्ता) भी नहीं थे. जेठालाल की एक गलती पड़ी था भारीइसके बाद से तारक मेहता का उल्टा चश्मा लगातार टीआरपी में टॉप 5 में बना हुआ है. शो में जेठालाल के साथ पैसों की गलती से लेकर नए परिवार तक की एंट्री तक काफी कुछ इंटरेस्टिंग स्टोरीलाइन देखने को मिली. एक सीक्वेंस में दिखाया गया था कि जेठालाल गलती से किसी के अकाउंट में 25 लाख रुपये ट्रांसफर कर देता है. जिसके बाद वो पैसे वापस लेने में जेठालाल के पसीने छूट जाते हैं. वहीं नए परिवार की एंट्री पर उनके सामान से भरा टेम्पो भी चोरी हो जाता है. जिसके बाद खूब हंगामा हुआ था. अब शो में नए परिवार ने एंट्री ले ली है. नए परिवार के इर्द-गिर्द ही कहानी घूम रही है. इन दिनों शो में गणेश उत्सव दिखाया जा रहा है. गणेश उत्सव में नई फैमिली ने गणपति बप्पा के प्रसाद के लिए लड्डू बनाए. अब नए परिवार के बच्चे इस जिद पर अड़े हैं कि गणपति बप्पा जब तक लड्डू नहीं खाएंगे तब तक वो किसी को प्रसाद नहीं लेने देंगे. अब आने वाले दिनों में देखना होगा कि शो को एंटरटेनिंग बनाए रखने के लिए फैंस क्या नए ट्विस्ट लेकर आएंगे.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा 17 सालों से चल रहा है. शो को बहुत पसंद किया जाता है. हालांकि, बीच में शो की टीआरपी घटने लगी थी. शो की स्टोरीलाइन को फैंस ने बोरिंग करार दे दिया था. लेकिन अब कुछ समय से शो खूब एंटरटेन कर रहा है. टीआरपी में शो टॉप 5 में बना हुआ है. आइए जानते हैं किस एक ट्विस्ट से शो की टीआरपी बढ़ी.
भूतनी ने बढ़ाया शो का एंटरटेनमेंट
जून महीने में शो में मेकर्स भूतनी का ट्रैक लेकर आए थे. हॉरर-कॉमेडी के तड़के ने शो में जान डाल दी थी. शो लगातार नंबर वन रहा. शो में दिखाया गया था कि गोकुलधाम वाले वेकेशन मनाने के लिए तारक मेहता के बॉस के बंगले पर गए थे. वहां बंगले में भूतनी का सीक्वेंस आया था, जिसने गोकुलधाम वालों को तो खूब डराया लेकिन फैंस को खूब हंसाया था. इस एपिसोड में जेठालाल (दिलीप जोशी) और बबीता जी (मुनमुन दत्ता) भी नहीं थे.
जेठालाल की एक गलती पड़ी था भारी
इसके बाद से तारक मेहता का उल्टा चश्मा लगातार टीआरपी में टॉप 5 में बना हुआ है. शो में जेठालाल के साथ पैसों की गलती से लेकर नए परिवार तक की एंट्री तक काफी कुछ इंटरेस्टिंग स्टोरीलाइन देखने को मिली. एक सीक्वेंस में दिखाया गया था कि जेठालाल गलती से किसी के अकाउंट में 25 लाख रुपये ट्रांसफर कर देता है. जिसके बाद वो पैसे वापस लेने में जेठालाल के पसीने छूट जाते हैं. वहीं नए परिवार की एंट्री पर उनके सामान से भरा टेम्पो भी चोरी हो जाता है. जिसके बाद खूब हंगामा हुआ था.
अब शो में नए परिवार ने एंट्री ले ली है. नए परिवार के इर्द-गिर्द ही कहानी घूम रही है. इन दिनों शो में गणेश उत्सव दिखाया जा रहा है. गणेश उत्सव में नई फैमिली ने गणपति बप्पा के प्रसाद के लिए लड्डू बनाए. अब नए परिवार के बच्चे इस जिद पर अड़े हैं कि गणपति बप्पा जब तक लड्डू नहीं खाएंगे तब तक वो किसी को प्रसाद नहीं लेने देंगे. अब आने वाले दिनों में देखना होगा कि शो को एंटरटेनिंग बनाए रखने के लिए फैंस क्या नए ट्विस्ट लेकर आएंगे.
What's Your Reaction?






