तलाकशुदा और तीन बच्चों की सिंगर मां को जब मिला शादी का प्रपोजल, ससुरालवालों की वजह से थी ये टेंशन

सिंगर कनिका कपूर ने इंडस्ट्री में एक से बढ़कर गाने गाए हैं. उन्होंने अपनी सुरीली आवाज से फैंस का दिल जीत लिया है. कनिका अक्सर किसी न किसी कारण से चर्चा में रहती हैं. वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रही हैं. कनिका की पहली शादी राज चंदोक के साथ की थी. ये शादी 1998 से 2012 तक चली. इस शादी से उन्हें तीन बच्चे हैं. इस शादी के बाद कनिका ने 2022 में दोबारा से जिंदगी में आगे बढ़ने के बारे में सोचा. उन्होंने दूसरी शादी की. कनिका ने गौतम हाथीरामनी से शादी की. गौतम से शादी के वक्त कनिका नर्वस थीं कि उनके बच्चों को लेकर उनके ससुराल वाले कैसे रिएक्ट करेंगे.           View this post on Instagram                       A post shared by Kanika G Kapoor (@kanik4kapoor) दूसरी शादी के वक्त टेंशन में थीं कनिका कपूर कनिका और गौतम ने 20 मई को प्राइवेट सेरेमनी में यूके में शादी की. उन्होंने लंदन में वेडिंग रिसेप्शन होस्ट किया. इसमें बड़े-बड़े स्टार्स नजर आए. बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए कनिका ने गौतम और उनकी फैमिली के रिएक्शन के बारे में बात की थी. कनिका ने कहा था, 'गौतम और उनकी फैमिली बहुत अच्छी है. उन्होंने न सिर्फ मुझे वेलकम किया बल्कि मेरे बच्चों और पेरेंट्स का भी वेलकम किया. मैं जैसी हूं गौतम ने वैसे ही मुझे स्वीकार किया. एक मां, एक आर्टिस्ट, एक बेटी और एक दोस्त के तौर पर. उन्होंने जब मुझे प्रपोज किया तो मैं सरप्राइज थी. मैं श्योर नहीं थी कि मैं शादी करूंगी या नहीं. मैं तलाकशुदा थी और तीन बच्चों की मां थी, मैं श्योर नहीं थी कि वो और उनकी फैमिली मुझे स्वीकार करेगी या नहीं. लेकिन मैं गलत थी. कोई भी सिचुएशन हो खुशियां आपके पास आती हैं.' कनिका कपूर ने म्यूजिक वीडियो जुगनी जी से करियर की शुरुआत की थी. उन्हें बेबी डॉल सॉन्ग से नेम-फेम मिला. उन्होंने कई शानदार गानें दिए हैं. ये भी पढ़ें- हर महीने 2 करोड़ कमाती हैं ये Bollywood की सबसे पढ़ी-लिखी एक्ट्रेस, Net Worth में कैटरीना भी पीछे

Aug 20, 2025 - 14:30
 0
तलाकशुदा और तीन बच्चों की सिंगर मां को जब मिला शादी का प्रपोजल, ससुरालवालों की वजह से थी ये टेंशन

सिंगर कनिका कपूर ने इंडस्ट्री में एक से बढ़कर गाने गाए हैं. उन्होंने अपनी सुरीली आवाज से फैंस का दिल जीत लिया है. कनिका अक्सर किसी न किसी कारण से चर्चा में रहती हैं. वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रही हैं.

कनिका की पहली शादी राज चंदोक के साथ की थी. ये शादी 1998 से 2012 तक चली. इस शादी से उन्हें तीन बच्चे हैं. इस शादी के बाद कनिका ने 2022 में दोबारा से जिंदगी में आगे बढ़ने के बारे में सोचा. उन्होंने दूसरी शादी की. कनिका ने गौतम हाथीरामनी से शादी की. गौतम से शादी के वक्त कनिका नर्वस थीं कि उनके बच्चों को लेकर उनके ससुराल वाले कैसे रिएक्ट करेंगे.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kanika G Kapoor (@kanik4kapoor)

दूसरी शादी के वक्त टेंशन में थीं कनिका कपूर

कनिका और गौतम ने 20 मई को प्राइवेट सेरेमनी में यूके में शादी की. उन्होंने लंदन में वेडिंग रिसेप्शन होस्ट किया. इसमें बड़े-बड़े स्टार्स नजर आए. बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए कनिका ने गौतम और उनकी फैमिली के रिएक्शन के बारे में बात की थी.

कनिका ने कहा था, 'गौतम और उनकी फैमिली बहुत अच्छी है. उन्होंने न सिर्फ मुझे वेलकम किया बल्कि मेरे बच्चों और पेरेंट्स का भी वेलकम किया. मैं जैसी हूं गौतम ने वैसे ही मुझे स्वीकार किया. एक मां, एक आर्टिस्ट, एक बेटी और एक दोस्त के तौर पर. उन्होंने जब मुझे प्रपोज किया तो मैं सरप्राइज थी. मैं श्योर नहीं थी कि मैं शादी करूंगी या नहीं. मैं तलाकशुदा थी और तीन बच्चों की मां थी, मैं श्योर नहीं थी कि वो और उनकी फैमिली मुझे स्वीकार करेगी या नहीं. लेकिन मैं गलत थी. कोई भी सिचुएशन हो खुशियां आपके पास आती हैं.'

कनिका कपूर ने म्यूजिक वीडियो जुगनी जी से करियर की शुरुआत की थी. उन्हें बेबी डॉल सॉन्ग से नेम-फेम मिला. उन्होंने कई शानदार गानें दिए हैं.

ये भी पढ़ें- हर महीने 2 करोड़ कमाती हैं ये Bollywood की सबसे पढ़ी-लिखी एक्ट्रेस, Net Worth में कैटरीना भी पीछे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow