तमिल-तेलुगू ओटीटी रिलीज, इस वीकेंड 'दे कॉल हिम ओजी' सहित ऑनलाइन पर यहां देखें ये फिल्में-वेबसीरीज
तमिल और तेलुगू फिल्मों को लेकर फैंस आजकल अलग लेवल का क्रेज देखने को मिल रहा है. फैंस बेस्ट तमिल और तेलुगू फिल्मों का इंतजार करते हैं. आइए जानते हैं इस वीकेंड कौनसी तमिल और तेलुगू फिल्में ओटीटी पर रिलीज हो रही हैं और आप इन फिल्मों को कहां देख सकते हैं. दे कॉल हिम ओजी इस फिल्म में पवन कल्याण, इमरान हाश्मी, प्रियंका मेनन और प्रकाश राज अहम रोल में हैं. फिल्म 23 अक्तूबर को ओटीटी पर रिलीज हुई. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. फिल्म को फैंस ने बहुत पसंद किया. बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने अच्छी कमाई की. किष्किंधापुरी इस हॉरर फिल्म का फैंस काफी इंतजार कर रहे थे. तेलुगू फिल्म को अब तमिल में भी देख सकते हैं. ये फिल्म जी 5 पर 24 अक्टूबर से स्ट्रीम हो रही है. इस फिल्म में अनुपमा परमेश्वरन और बेलमकोंडा साई श्रीनिवास लीड रोल में हैं. शक्ति त्रिगुमगन ये तमिल पॉलिटिकल ड्रामा है. ये फिल्म 24 अक्टूबर से स्ट्रीम होगी. फिल्म को आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं. इस फिल्म में विजय एंटनी, सुनील कृपलानी,सेल मुरुगन, वाघई चंद्रशेखर जैसे एक्टर्स हैं. अक्यूज्ड इस फिल्म को आहा पर देख सकते हैं. 24 अक्टूबर से ये फिल्म स्ट्रीम हो रही है. जाह्नविका कलाकेरी, उदय अझगप्पन, योगी बाबू, अजमल अमीर जैसे एक्टर्स इस फिल्म में हैं. फिल्म की कहानी Kanakku के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक गांव में अपनी बहन के साथ शांति से रह रहा होता है. लेकिन अचानक से उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल जाती है. Anandalahari ये वेब सीरीज आहा पर स्ट्रीम हो रही है. इस सीरीज में अभिषेक बोड्डेपल्ली और ब्रम्हरम्बिका नजर आ रहे हैं. वेब सीरीज में न्यूली वेड कपल की कहानी दिखाई गई है. ब्लैकमेलब्लैकमेल 30 अक्टूबर से ओटीटी पर रिलीज होगी. फिल्म में तेजू अश्विनी, श्रीकांत, बिंदू माधवी और जी वी प्रकाश कुमार जैसे स्टार्स हैं. इसे आप सन टीवी पर देख सकते हैं.
तमिल और तेलुगू फिल्मों को लेकर फैंस आजकल अलग लेवल का क्रेज देखने को मिल रहा है. फैंस बेस्ट तमिल और तेलुगू फिल्मों का इंतजार करते हैं. आइए जानते हैं इस वीकेंड कौनसी तमिल और तेलुगू फिल्में ओटीटी पर रिलीज हो रही हैं और आप इन फिल्मों को कहां देख सकते हैं.
दे कॉल हिम ओजी
इस फिल्म में पवन कल्याण, इमरान हाश्मी, प्रियंका मेनन और प्रकाश राज अहम रोल में हैं. फिल्म 23 अक्तूबर को ओटीटी पर रिलीज हुई. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. फिल्म को फैंस ने बहुत पसंद किया. बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने अच्छी कमाई की.
किष्किंधापुरी
इस हॉरर फिल्म का फैंस काफी इंतजार कर रहे थे. तेलुगू फिल्म को अब तमिल में भी देख सकते हैं. ये फिल्म जी 5 पर 24 अक्टूबर से स्ट्रीम हो रही है. इस फिल्म में अनुपमा परमेश्वरन और बेलमकोंडा साई श्रीनिवास लीड रोल में हैं.
शक्ति त्रिगुमगन
ये तमिल पॉलिटिकल ड्रामा है. ये फिल्म 24 अक्टूबर से स्ट्रीम होगी. फिल्म को आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं. इस फिल्म में विजय एंटनी, सुनील कृपलानी,सेल मुरुगन, वाघई चंद्रशेखर जैसे एक्टर्स हैं.
अक्यूज्ड
इस फिल्म को आहा पर देख सकते हैं. 24 अक्टूबर से ये फिल्म स्ट्रीम हो रही है. जाह्नविका कलाकेरी, उदय अझगप्पन, योगी बाबू, अजमल अमीर जैसे एक्टर्स इस फिल्म में हैं. फिल्म की कहानी Kanakku के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक गांव में अपनी बहन के साथ शांति से रह रहा होता है. लेकिन अचानक से उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल जाती है.
Anandalahari
ये वेब सीरीज आहा पर स्ट्रीम हो रही है. इस सीरीज में अभिषेक बोड्डेपल्ली और ब्रम्हरम्बिका नजर आ रहे हैं. वेब सीरीज में न्यूली वेड कपल की कहानी दिखाई गई है.
ब्लैकमेल
ब्लैकमेल 30 अक्टूबर से ओटीटी पर रिलीज होगी. फिल्म में तेजू अश्विनी, श्रीकांत, बिंदू माधवी और जी वी प्रकाश कुमार जैसे स्टार्स हैं. इसे आप सन टीवी पर देख सकते हैं.
What's Your Reaction?